Nepal Sushila Karki News- नेपाल में GenZ प्रोटेस्ट के बाद नई प्रधानमंत्री को चुन लिया गया है। GenZ के साथ अन्य प्रमुख नेताओं की सहमति के बाद पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार देर रात नेपाल के पीएम के रूप में शपथ ली। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।
Nepal Sushila Karki News- पहली नेपाली प्रधानमंत्री बनी पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की
कई नामों पर चर्चा के बाद हुआ फैसला
GenZ के आंदोलन के बाद नेपाल में सत्ता परिवर्तन और पूर्व पीएम के पी ओली के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के लिए कई नामों पर विचार किया गया। लेकिन अंत में सर्वसम्मति से पूर्व न्यायाधीश Sushila Karki के नाम पर मुहर लगी।
उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। फिलहाल किसी और को मंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन यह तय हो गया है कि नेपाल की अंतरिम सरकार की मुखिया सुशीला कार्की ही रहेंगी।
जल्द होंगे चुनाव
भ्रष्टाचार, नेपोटिज्म और अन्य कई मामलों के कारण शुरू हुए GenZ प्रोटेस्ट की वजह से नेपाल में भारी तबाही हुई है। युवाओं ने नेपाल में संसद भवन के साथ अरबों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
अब नए पीएम की घोषणा के साथ ही अगले 6 महीने के अंदर नेपाल में चुनाव होना तय है। चुनाव के बाद ही स्थाई सरकार नेपाल की व्यवस्था को सही कर पायेगी।
शपथ लेने के बाद लिया फैसला
VIDEO | People in Birgunj, Nepal, are hopeful as normalcy returns after a turbulent period marked by protests, fire and violence that led to a regime change.
Following the resignation of Prime Minister KP Sharma Oli, Sushila Karki has assumed charge as interim PM, becoming the… pic.twitter.com/zyk1vxcSVG
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जैसे ही Sushila Karki को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई, उसके कुछ ही देर बाद पीएम ने नेपाल में लगे कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद नेपाल में शांति स्थापित करने के लिए तैनात सेना ने धीरे धीरे ढील देना शुरू कर दिया है।
शुरू हुई नेपाल की सफाई
Nepal Genz have started cleaning and rebuilding the city after days of protest against corrupt Government.
There is a world guru country where (GenZ) shows the revolution of its youth power by spreading religious hatred on social media day and night.#NepalGenZProtest… pic.twitter.com/VWbCPayVa9
— Abhi ਕਿਸਾਨ 🌾 (@KisanAbhi08) September 13, 2025
कर्फ्यू में ढील के बाद सड़कों पर वाहन दिखाई देने लगे हैं। आगजनी और तोड़फोड़ के बाद बर्बाद हुए नेपाल को GenZ ही साफ करने में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें नेपाल के युवा सड़कों की सफाई करते हुए और कचरे को इकट्ठा करते हुए नजर आ रहे हैं।
अगले साल होंगे चुनाव
Indian Ambassador to Nepal Naveen Srivastava meets Nepal’s new PM Sushila Karki at the oath taking ceremony
pic.twitter.com/Qug7lfU9YO— Lity Munshi (@LityMunshi_) September 13, 2025
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुशीला कार्की ने यह घोषणा की कि नेपाल में चुनाव अगले साल मार्च 2026 में होंगे। उसके पहले कई अन्य मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है।
कुछ नेताओं ने नई पीएम Sushila Karki से संविधान में बदलाव करने के साथ GenZ को भी सरकार में शामिल करने की मांग की है। अब यह आने वाले समय में पता चल पाएगा कि नेपाल के संविधान में बदलाव होते हैं या नहीं।
उत्तर प्रदेश से है पुराना नाता
आपको बता दें कि नेपाल की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का भारत के उत्तर प्रदेश से गहरा रिश्ता है। उन्होंने BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से की पढ़ाई की है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
नेपाल में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली सुशीला कार्की को भारत के पीएम मोदी ने शुभकामना संदेश भेजा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने लिखा कि-
भारत और नेपाल हमेशा से एक दूसरे की प्रगति, शांति और समृद्धि में साथ रहे हैं। उम्मीद है कि आगे भी भारत और नेपाल एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। पीएम सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं।
नेपालको अन्तरिम सरकारको प्रधानमन्त्रीको रूपमा पदभार ग्रहण गर्नुभएकोमा सम्माननीय श्रीमती सुशीला कार्कीज्यूलाई हार्दिक शुभकामना। नेपालका दाजुभाइ तथा दिदीबहिनीहरूको शान्ति, प्रगति र समृद्धिप्रति भारत पूर्ण रूपमा प्रतिबद्ध छ।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री Sushila Karki को भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर फैसले लेने के लिए जाना जाता है। नेपाल में हुए GenZ प्रोटेस्ट के पीछे भी प्रमुख मुद्दा भ्रष्टाचार ही था। अब यह देखना होगा कि सुशीला कार्की नेपाल की राजनीति से भ्रष्टाचार को किस तरह खत्म करती हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, दो साल बाद पहली यात्रा विकास परियोजनाओं की सौगात
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।