Nepal Plane Crash News Updates: नेपाल एक बहुत ही खूबसूरत देश है। यहाँ हर मौसम में टूरिस्ट का आना लगा रहता है। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी और हवाई जहाजों की मुख्य भूमिका होती है। लगातार विमानों के आने जाने के कारण उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की काफी संभावना होती है। चूँकि नेपाल चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है, इसलिए विमान हादसों की संभावना यहाँ ज्यादा होती है। इसी बीच आज काठमांडू में एयरपोर्ट पर ही एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कुछ यात्रिओं की मृत्यु भी हो गयी है।
Nepal Plane Crash News Updates: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
कैसे हुआ हादसा
नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ करते समय एक विमान हादसे का शिकार हो गया। एयरपोर्ट स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसको दाहिने की जगह बायी तरफ मुड़ गया। उसके बाद जैसे ही प्लेन ने टेकऑफ किया, उसके 1 मिनट के अंदर ही प्लेन जमीन से टकरा गया जिससे विमान से धुँआ निकलने लगा।
Tragic
#Kathmandu
: A private airlines plane crashed at Tribhuvan International Airport after skidding off the runway during takeoff. The Shaurya Airlines plane was departing for Pokhara with 19 passengers. 18 people died , only the pilot survived. Om Shanti
#Nepal… pic.twitter.com/lFY2ILDIaF
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) July 24, 2024
एयरपोर्ट स्टॉफ को जानकारी होने पर तुरंत एम्बुलेंस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गयी। हालाँकि एम्बुलेंस के पहुंचने के बावजूद प्लेन में सवार कुछ लोगों की मृत्यु हो गयी।
सौर्य एयरलाइन्स का था विमान
Nepal Plane Crash News Updates: त्रिभुवन एयरपोर्ट पर जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह सौर्य एयरलाइन्स का बताया जा रहा है। सौर्य एयरलाइन्स के CRJ200 विमान में कुल 50 यात्रियों के बैठने की जगह होती है। विश्व के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में शामिल त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान को काठमांडू से पोखरा जाना था।
#WATCH | This video reportedly shows the moment when the Saurya Airlines plane crashed at the TIA Airport in Kathmandu.#Nepal #Crash #NepalCrash #Video #Kathmandu #sauryaairlines pic.twitter.com/HbuN5RQynB
— Republic (@republic) July 24, 2024
क्रू मेंबर्स सहित अन्य यात्रियों की मृत्यु
मिली जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे में 18 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। इनमें 2 क्रू मेम्बर्स के सदस्य भी शामिल हैं। मरने वालों में 1 विदेशी और एक बच्चा भी शामिल है। इस प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। एक कैप्टेन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी यात्रियों की लिस्ट जारी
एयरलाइन्स ने प्लेन में सवार सभी यात्रियों की लिस्ट जारी की है। सौर्य एयरलाइन्स की इस लिस्ट में स्टॉफ और अन्य यात्रियों की पूरी डिटेल बताई गयी है। (Nepal Plane Crash News Updates)
Air accident in #Nepal: Saurya Air’s #9NAME – 21.4 year old Bombardier CRJ-200 – crashed immediately after takeoff at Tribhuvan Int’l Airport, Kathmandu – reportedly killing 18 of 19 onboard – mostly airlines staff. It was en route to #Pokhara for engine pic.twitter.com/cOIJf800dj pic.twitter.com/de1iR6y7GT
— Shino SJ (@Lonewolf8ier) July 24, 2024
हादसे के बाद एयरपोर्ट और आस-पास के इलाकों में धुआँ छा गया था, जो अब धीरे धीरे कम हो रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर सेना के जवानों को भी आपात स्थिति के लिए बुला लिया गया है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: पेरिस ओलम्पिक 2024 के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी
इसे भी पढ़ें: महिंद्रा Thar Armada नहीं, महिंद्रा Thar Roxx के नाम से कंपनी ने Thar-5 Door का जारी किया टीजर

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।