TheRapidKhabar

NEET Exam 2024 Latest Updates: आज हुई नीट की दुबारा परीक्षा, 700 से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

NEET Exam 2024 Latest Updates: आज हुई नीट की दुबारा परीक्षा, 700 से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

NEET Exam 2024 Latest Updates

NEET Exam 2024 Latest Updates: जब से NEET (UG) 2024 का रिजल्ट आया है तभी से यह कई तरह के विवादों में है। नीट के पेपर लीक की भी बात की जा रही है। ऐसा इसलिए क्यूकि जब रिजल्ट आया तो कई ऐसे स्टूडेंट को 720 में से 720 नंबर मिले थे। जिसके बाद NTA के ऊपर विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

Neet exam 2024 latest updates

इसके अलावा छात्रों और कोचिंग की तरफ से परीक्षा को रद्द करने की अर्जी भी कोर्ट में दायर की गई थी। इस मामले में खुद सुप्रीम कोर्ट ने आगे आकर NTA द्वारा ग्रेस मार्क को कैंसिल करने का आदेश दिया था और उसके बाद लगभग 1500 अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने का आदेश दिया था।

NEET Exam 2024 Latest Updates:  700 से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

दुबारा हुई परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि आज 23 जून को कोर्ट के आदेशानुसार नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा हुई। इस परीक्षा में कुल 1563 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। कुल 1563 में से सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए। देश के विभिन्न सेंटरों पर हुई इस परीक्षा में 700 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए और परीक्षा को छोड़ दिया।

कहाँ कहाँ बने थे सेंटर

NTA ने फिर से परीक्षा कराने के लिए चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा,गुजरात और मेघालय में सेंटर बनाया था। इसमें चंडीगढ़ में सिर्फ दो अभ्यर्थियों केलिए केंद्र बना था और दोनों ने ही परीक्षा छोड़ दी। NTA ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 602 में से केवल 291 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं हरियाणा में 494 में से 287 ने ही परीक्षा दी।


मेघालय में भी सिर्फ 50% विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। गुजरात में बने सेंटर में सिर्फ एक अभ्यर्थी को परीक्षा देनी थी और उसने परीक्षा भी दी। पुन: परीक्षा के लिए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। कुल मिलाकर लगभग 50% स्टूडेंट्स ने फिर से परीक्षा दी।

सीबीआई को सौपी जांच

परीक्षा के रिजल्ट को लेकर देश के कई शहरों में छात्रों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं रिजल्ट को लेकर देश की विभिन्न उच्च न्यायालयों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन फाइल की गयी हैं। इसके लेकर विभिन्न सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार की लगातार आलोचना हो रही है। इसलिए केंद्र और सुप्रीम कोर्ट ने सभी जाँच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई ने इस मामले में बिहार, गुजरात समेत कई राज्यों में जॉंच के लिए अपनी टीमें भेज दी हैं।

एनटीए महानिदेशक को हटाया गया

केंद्र सरकार की लगातार आलोचना के बाद नीट और यूजीसी नेट आदि की परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा एक समिति को भी जांच के लिए बनाया गया है जो NEET (UG) 2024 परीक्षा में होने वाली सभी अनियमितताओं की जांच करेगी। आपको बता दें कि NEET (UG) 2024 परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे। लेकिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के कारण ही इस परीक्षा का मामला अदालत में पहुंच गया।

स्टूडेंट में गुस्से का माहौल

वहीं इस प्रकार की लापरवाही के कारण पूरे देश के विद्यार्थियों में अत्यंत गुस्सा है। वे अपने ग़ुस्से को विभिन्न विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर,फेसबुक और व्हाट्सप्प के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रति सभी छात्रों में अत्यंत गुस्सा है कि सरकार मामले नहीं कर रही है। इससे छात्रों का प्रतियोगी परीक्षा से भरोसा उठ रहा है।


Image: Twitter 

इसे भी देखें:  20 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें

लेटेस्ट पोस्ट: प्रयागराज में घूमने के लिए मशहूर कुछ प्रमुख स्थान

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल