Naresh Meena Slap News: राजस्थान भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है। जहां पर कई ऐसे जिले हैं जहां घूमने का अपना आनंद है। इसी राजस्थान के एक जिले टोंक में पिछले 2-3 दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है। जिसको लेकर यहां पर पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा।
Naresh Meena Slap News: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को डीएम ने भेजा जेल
क्या है पूरा मामला
दरअसल राजस्थान के टोंक में 13 नवंबर को विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही थी। जिसमें एक मतदान केंद्र पर एसडीएम सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान का विरोध करना शुरू कर दिया। जब एसडीएम ने उन्हें रोकना चाहा तो नरेश मीणा ने अचानक से आकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया और ग्रामीणों और पुलिसवालों में कहा सुनी तेज हो गई।
थप्पडकांड इंसाइड स्टोरी : #NareshMeena गिरफ्तार? #KirodiLalMeena हो गए फेल! | Naresh Meena Slap SDM@NareshMeena__ @NareshMeenaTeam @RahulJangid0 pic.twitter.com/9D3BKzlLNo
— The Fact India (@FactIndia_News) November 15, 2024
थप्पड़ मारने के बाद मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। नरेश मीणा के गिरफ्तार होते ही उनके समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई जगह पर सड़कों को जाम किया। हालांकि बाद में चुनाव को शांति से संपन्न करने के लिए नरेश मीणा को छोड़ दिया गया।
कई जगहों पर हुई आगजनी की घटनाएं
नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा विरोध में कई जगहों पर तोड़–फोड़ और आगजनी की गई। दर्जनों वाहनों को जला दिया गया। पुलिस वालों को भी पथराव करके घायल किया गया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया। आपको बताते चलें कि पूर्व में भी नरेश मीणा पर कई केस दर्ज हैं, जिनमें नरेश मीणा की गिरफ्तारी अभी लंबित है।
गिरफ्तार हुए 50 से ज्यादा लोग
चुनाव के दिन से अभी तक पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अधिकतर जिले के बाहर के लोग शामिल हैं। इन लोगों से पूछताछ चल रही है।
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जीवन की कुछ अहम बातें
डीएम ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश
नरेश मीणा के SDM को थप्पड़ मारने के बाद मामले की स्थिति को देखते हुए डीएम सौम्या झा ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। डीएम ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद 5 से 6 बार नरेश मीणा को फोन किया था। लेकिन उनके किसी भी कॉल का नरेश मीणा ने कोई उत्तर नहीं दिया। डीएम के आदेश पर पुलिस की टीम ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अब चुनाव के बाद ही इस मामले पर कोई बातचीत हो पाएगी।
#WATCH | Tonk, Rajasthan | DM Saumya Jha says, “When the villagers boycotted the election (by-election) on November 13th, his supporters and Naresh Meena joined them. When 2-3 people gave their votes, he (Naresh Meena) slapped SDM out of anger. SDM has registered an FIR and an… pic.twitter.com/bl5wRu9bi8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 15, 2024
पहले भी लिया है बड़ा एक्शन
राजस्थान के टोंक की कलेक्टर सौम्या झा ने इससे पहले भी बड़ा एक्शन लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। उस समय टोंक में कई अवैध भूचड़ खानों को डीएम ने सीज करवाया था। इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी होती थी।
अब एक बार फिर डीएम सौम्या झा ने चुनाव के दौरान ही बढ़ रहे मामले को शांत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीएम ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है कि आचार संहिता के समाप्त होते ही सभी की बातों को सुना जाएगा और जरूरी समाधान भी निकाला जाएगा। फिलहाल टोंक में अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं ग्रामीणों से भी शांत रहने को कहा गया है।
इमेज सोर्स: Twitter
सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए खाएं ये 6 चीजें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।