TheRapidKhabar

Naresh Meena Slap News: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को डीएम ने भेजा जेल, जानें पूरी खबर

Naresh Meena Slap News: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को डीएम ने भेजा जेल, जानें पूरी खबर

Naresh Meena Slap News

Naresh Meena Slap News: राजस्थान भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है। जहां पर कई ऐसे जिले हैं जहां घूमने का अपना आनंद है। इसी राजस्थान के एक जिले टोंक में पिछले 2-3 दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है। जिसको लेकर यहां पर पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा।

Naresh Meena Slap News: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को डीएम ने भेजा जेल

Naresh meena slap news

क्या है पूरा मामला

दरअसल राजस्थान के टोंक में 13 नवंबर को विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही थी। जिसमें एक मतदान केंद्र पर एसडीएम सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान का विरोध करना शुरू कर दिया। जब एसडीएम ने उन्हें रोकना चाहा तो नरेश मीणा ने अचानक से आकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया और ग्रामीणों और पुलिसवालों में कहा सुनी तेज हो गई।

थप्पड़ मारने के बाद मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। नरेश मीणा के गिरफ्तार होते ही उनके समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई जगह पर सड़कों को जाम किया। हालांकि बाद में चुनाव को शांति से संपन्न करने के लिए नरेश मीणा को छोड़ दिया गया।

कई जगहों पर हुई आगजनी की घटनाएं

नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा विरोध में कई जगहों पर तोड़–फोड़ और आगजनी की गई। दर्जनों वाहनों को जला दिया गया। पुलिस वालों को भी पथराव करके घायल किया गया।

Naresh meena slap news

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया। आपको बताते चलें कि पूर्व में भी नरेश मीणा पर कई केस दर्ज हैं, जिनमें नरेश मीणा की गिरफ्तारी अभी लंबित है।

गिरफ्तार हुए 50 से ज्यादा लोग

चुनाव के दिन से अभी तक पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अधिकतर जिले के बाहर के लोग शामिल हैं। इन लोगों से पूछताछ चल रही है।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जीवन की कुछ अहम बातें

डीएम ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश

नरेश मीणा के SDM को थप्पड़ मारने के बाद मामले की स्थिति को देखते हुए डीएम सौम्या झा ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। डीएम ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद 5 से 6 बार नरेश मीणा को फोन किया था। लेकिन उनके किसी भी कॉल का नरेश मीणा ने कोई उत्तर नहीं दिया। डीएम के आदेश पर पुलिस की टीम ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अब चुनाव के बाद ही इस मामले पर कोई बातचीत हो पाएगी।

पहले भी लिया है बड़ा एक्शन

राजस्थान के टोंक की कलेक्टर सौम्या झा ने इससे पहले भी बड़ा एक्शन लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। उस समय टोंक में कई अवैध भूचड़ खानों को डीएम ने सीज करवाया था। इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी होती थी।

Naresh meena slap news

अब एक बार फिर डीएम सौम्या झा ने चुनाव के दौरान ही बढ़ रहे मामले को शांत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीएम ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है कि आचार संहिता के समाप्त होते ही सभी की बातों को सुना जाएगा और जरूरी समाधान भी निकाला जाएगा। फिलहाल टोंक में अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं ग्रामीणों से भी शांत रहने को कहा गया है।


इमेज सोर्स: Twitter 

सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए खाएं ये 6 चीजें

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To