Mysore Darbhanga Express Collided in Chennai: भारतीय रेल से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा को पूरा करते हैं। भारत में रेलवे अलग अलग डिवीजन से अलग अलग स्थानों के लिए ट्रेन का संचालन करती है।
इसी बीच खबर मिल रही है कि चेन्नई के पास मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे ट्रेन के कई डिब्बों में आग लग गई है। कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
Mysore Darbhanga Express Collided in Chennai: तमिलनाडु में मैसूर–दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी में टक्कर
कब हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हादसा तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस के मालगाड़ी में पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ।
लोग बता रहे हैं कि तेज स्पीड से आ रही मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस में तेज झटका लगा और ट्रेन लूपलाइन में खड़ी मालगाड़ी में पीछे से टकरा गई। जिससे ट्रेन के 6 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। वहीं इस टक्कर के बाद कुछ डिब्बों में आग भी लग गई। घटना शाम 8:30 बजे के आस पास की बताई जा रही है।
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train.
12-13 coaches of Mysuru-Darbhanga Express… pic.twitter.com/kDX0zH0CQh
— ANI (@ANI) October 11, 2024
रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर
प्रशासन के अनुसार बचाव और राहत कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। बचाव दल के कर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने कई एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा है, जिससे घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भेजकर उनका इलाज किया जा सके।
अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए
जैसे ही इस ट्रेन एक्सीडेंट की खबर मिली, रेलवे के कई सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने घायलों के साथ साथ अन्य लोगों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया था।
ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन एक्सीडेंट में 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि ट्रेन की टक्कर के बाद डिब्बों में आग जरूर लग गई लेकिन उसके अलावा किसी भी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
VIDEO | Mysuru-Darbhanga Express met with an accident near Kavarapettai Railway Station in the Chennai Division, causing derailment of at least two coaches. More details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/ukS2r9WicS
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2024
हो चुके हैं कई रेल हादसे
इस वर्ष कई रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं लोग घायल भी हुए है। अभी पिछले ही महीने में देश के अलग अलग राज्यों में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश भी की गई है। हालांकि रेल कर्मचारियों और लोको पायलट की सतर्कता से कई दुर्घटनाओं को रोका गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के एक्सीडेंट के बाद रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
- 04425354151
- 04424354995
वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। इनमें चेन्नई न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, एलेप्पी एक्सप्रेस, एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस के अलावा कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस और जबलपुर मदुरै एक्सप्रेस मुख्य हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन पर संपर्क करें।
लेटेस्ट पोस्ट: Importance Of Celebrating Dussehra Festival
इसे भी पढ़ें: मानसिक बीमारी क्या होती है, जानिए इसके कुछ प्रकार के बारे में
Image: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।