Myanmar Thailand Earthquake News- म्यांमार और थाईलैंड में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके इतने तेज थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के साथ म्यांमार में भी कई ऊंची बिल्डिंग गिर गई हैं।
भूकंप के तेज झटकों से सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर हैं, वहीं 100 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर भी मिल रही है। यह संख्या बढ़ भी सकती है।
Myanmar Thailand Earthquake News- थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही
तेज था भूकंप
सुबह लगभग 12 बजे के करीब आए भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 बताई जा रही है। म्यांमार में भूकंप के तेज झटकों से बड़े पैमाने पर तबाही हुई ही है। यहां से लगभग 1300 किलोमीटर दूर थाईलैंड की राजधानी में भी भूकंप का असर देखने को मिला।
थाईलैंड में भी रहा असर
बैंकाक में भूकंप के झटकों का असर (Thailand Earthquake) इतना तेज था कि वहां की बड़ी बड़ी इमारतें गिर गई। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग एक दूसरे को बचाने के लिए और मदद के लिए सड़कों पर चिल्लाते हुए भाग रहे थे। सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं।
कई झटके हुए महसूस
भूकंप के तेज झटकों का असर एक के बाद लगातार महसूस किया गया। 12 बजे के लगभग म्यांमार (Myanmar Earthquake) में आए झटकों की तीव्रता जहां 7.7 मापी गई।
LOOK: People camped out on the streets of Bangkok, Thailand after a strong earthquake hit neighboring country Myanmar on Friday (March 28), according to YouScooper Eduard Muñoz.
According to United States Geological Survey (USGS), the quake was of magnitude 7.7 and at a depth of… pic.twitter.com/kc8ln5Vn5w
— GMA Integrated News (@gmanews) March 28, 2025
वहीं कुछ देर बाद ही रिक्टर स्केल 7 की तीव्रता के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। तेज झटकों का असर भारत, चीन और बंगलादेश के कई शहरों में भी देखने को मिला।
इमरजेंसी घोषित
भूकंप से हुए भारी नुकसान के बीच राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए थाईलैंड (Thailand Earthquake) के पीएम ने इमरजेंसी घोषित कर दिया। सभी तरह के ऑफिस, स्कूल और स्टॉक एक्सचेंज के काम को बंद कर दिया गया है।
लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। ऊंची बिल्डिंगों के गिरने के बाद फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेज कर दिया गया है।
भारत में भी हुई हल्की हलचल
Deadly earthquake causes collapse of high-rise in Bangkok, dozens trapped
On March 28, 2025, a 7.7 magnitude earthquake near Mandalay, Myanmar, caused a 30-story construction site in Bangkok to collapse, leaving at least three dead and dozens trapped.
Rescue teams have saved… pic.twitter.com/5wihMNyGIO
— MDN NEWS (@MDNnewss) March 28, 2025
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के भीषण झटकों का असर भारत के कई शहरों में भी महसूस किया गया। इनमें पूर्वोत्तर भारत के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर में तेज झटके महसूस हुए।
वहीं दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी हल्के झटके लोगों को महसूस हुए। इससे लोग ऑफिस से बाहर निकल आए।
टेक्टोनिक प्लेट की वजह से बच गया भारत
देखा जाय तो भारत, म्यांमार और थाईलैंड तीनों देश एक दूसरे से सटे हुए ही हैं, लेकिन भूकंप का असर थाईलैंड और म्यांमार में (Myanmar Thailand Earthquake News) ज्यादा हुआ है। भारत में इसका असर कम देखने को मिला है।
A powerful 7.7-magnitude earthquake jolted Myanmar and Thailand
In Thailand, it is a race against time to rescue over 80 people stuck under the debris of a collapsed building
Tune in to #Gravitas with @SehgalRahesha to learn more! https://t.co/96i9q5NwpI
— WION (@WIONews) March 28, 2025
ऐसा टेक्टोनिक प्लेटों की वजह से होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक म्यांमार और थाईलैंड जिस प्लेट के ऊपर मौजूद हैं, भारत उस टेक्टोनिक प्लेट से बिल्कुल अलग है।
इसी वजह से म्यांमार में आए भूकंप का कुछ असर तो भारत पर हुआ है, लेकिन बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि म्यांमार से सटे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर भूकंप का खतरा अधिक रहता है।
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने जताया दुःख
भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में हुई भारी तबाई पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने सभी लोगों के सुरक्षित रहने की प्रार्थना करते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
समाचार लिखे जाने तक थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के साथ साथ म्यांमार में भी बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। लोगों को युद्ध स्तर पर बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
29 मार्च 2025 को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कहां दिखेगा और किस पर पड़ेगा असर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।