Must Watch Netflix Releases in September 2025- आजकल एंटरटेनमेंट के लिए सिर्फ थिएटर ही एकमात्र सुविधा नहीं है। जो दर्शक घर पर बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं, उनके लिए कई बेहतरीन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं।
इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, Zee 5 जैसे प्लेटफॉर्म प्रमुख हैं। आज नेटफ्लिक्स बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में इस पोस्ट में हम सितंबर में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली प्रमुख मूवीज और सीरीज के बारे में बता रहे हैं।
ये फिल्में और सीरीज Netflix पर सितंबर में तहलका मचाने आ रही हैं। आइए जानते हैं वे कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो सितंबर में Netflix पर रिलीज हो रही हैं।
Must Watch Netflix Releases in September 2025- सितंबर में नेटफ्लिक्स पर आ रही है बेहतरीन फिल्में और सीरीज, जरूर देखें
8 Mile
8 मील रैपर एमिनेम की ऑटोबायोग्राफी को कहानी को दिखाती है। इसमें डेट्रायट के गरीब इलाके में रहने वाले पॉपुलर रैपर की कुछ सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया है।
इसके साथ ही उस समय के कुछ और भी रैपर की स्टोरी को दिखाया गया है। इसमें खुद एमिनेम ने अपनी रियल लाइफ स्टोरी के सीन को प्ले किया है। यह नेटफ्लिक्स पर 1 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Inglorious Basterds
साल 2009 में रिलीज होने वाली यह मूवी युद्ध पर आधारित थी। रिलीज के बाद कई अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म में ब्रैड पिट और क्रिस्टफ वाल्ट्ज ने अहम भूमिका निभाई थी।
द्वितीय विश्व युद्ध के दो अलग अलग भाग को दर्शाती इस मूवी की कहानी बेहद दिलचस्प है। जर्मनी और अमेरिका के बीच हुए युद्ध और परिवार के बदले को एक साथ इस फिल्म में दिखाया गया है। इसे Netflix पर 1 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
Edge of Tommorow
2014 में रिलीज हुई इस साइंस फिक्शन मूवी में मुख्य भूमिका टॉम क्रूज़ ने निभाई है। एलियन और टॉम क्रूज़ के बीच होने वाली लड़ाई को इस फिल्म में बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है। टॉम क्रूज़ को इस फिल्म में बंदी बनाकर जबरदस्ती युद्ध पर भेजा जाता है।
कहानी के अनुसार एलियन और सैनिकों के बीच हुए वॉर को बहुत ही रहस्यमयी तरीके से दिखाया गया है। फिल्म को देख कर लगता है कि स्टोरी बार बार रिपीट हो रही है। यह फिल्म Netflix पर 1 सितंबर को रिलीज होगी
Moving On
दो दोस्तों जेन और लिली की कहानी को दिखाती मूविंग ऑन दोस्ती के सही मायने को दर्शकों के सामने पेश करती है। इस फिल्म में दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर अपने पास्ट का बदला लेने की योजना बनाती हैं।
दोस्ती और रहस्य को दिखाने वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 14 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Cobweb
यह एक हॉरर फिल्म है, जो दीवार पर खट खट की आवाज से शुरू होती है। फिल्म में मुख्य किरदार एक 8 साल के बच्चे ने निभाया है जिसे अजीब आवाजें सुनाई देती हैं। यह आवाजें हैलोवीन फेस्टिवल से जुड़ी हुई हैं जिसमें एक छोटी बच्ची गायब हो गई थी।
अब वहीं 8 साल के बच्चे को मदद करने के लिए बुलाती है। इस दौरान कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं जिन्हें फिल्म में देखकर ही मजा आएगा। इस हॉरर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 19 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।
Countdown: Canelo Vs Crawford
मुक्केबाजों की प्रैक्टिस पर आधारित यह एक डॉक्यूमेंट्री है। इसमें बॉक्सर्स की ट्रेनिंग और उनके मैचों की तैयारी को दिखाया गया है। Netflix पर यह डॉक्यूमेंट्री 4 सितंबर को रिलीज की जा रही है।
Wednesday 2
एक लड़की एडम्स और उसके भाई की स्टोरी को दिखाती वेडनसडे 2 हॉरर और ड्रामा से भरपूर है। कई प्रकार की अनोखी शक्तियों की स्टोरी इस फिल्म में दिखाई गई है। यह Netflix पर 3 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Love Con Revenge
कई लड़कियों को अपने प्यार में उलझाकर उनसे पैसे लेने के बाद फरार होने के इंसान की कहानी है Love Con Revenge। इसमें एक हैंडसम लड़का बारी बारी से कई लड़कियों से प्यार का नाटक करता है और उनसे लाखों डॉलर उधार लेता है।
सबसे मजेदार बात तो यह है कि लड़कियां उसे हजारों डॉलर उधार दे भी देती हैं। हालांकि इसके बाद शुरू होता है उसे पकड़ने का खेल और उसे पकड़ने के लिए स्पेशल जासूस को बुलाया जाता है। प्यार और लूट भरी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।
French Lover
पेरिस में एक्टर उमर सी ( एबेल कैमारा ) के वेट्रेस के साथ प्यार होने की स्टोरी को फिल्म में दिखाया गया है। दोनों के प्यार में होने के बाद शुरू होती है पार्टी, मौजमस्ती और घूमना फिरना।
नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में यह देखना मजेदार होगा कि दोनों की लव स्टोरी कितनी लंबी चलती है। इसके लिए आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Bombshell
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बशेल फॉक्स न्यूज के ऑफिस के कई पहलुओं को दर्शाती है। चार्लीज थेरॉन, निकोल किडमैन के अलावा मार्गोट रोबी की फिल्म में मुख्य भूमिका है। ऑफिस कल्चर को बताने वाली इस फिल्म को Netflix पर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
Haunted Hotel
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये फिल्म किसी होटल के बारे में है। इस भूतिया होटल को दो बच्चों की मां अपने मर चुके भाई के भूत की मदद से चलाती है।
फिल्म में दिखाया गया है कि एक भाई का भूत इस हॉन्टेड होटल को चलाने में उसकी मदद करता है। हॉन्टेड होटल में कई अजीबोग़रीब घटनाएं होती रहती हैं। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म को Netflix पर 19 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।
Mantis
कोरियन ड्रामा और एक्शन, थ्रिलर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए नेटफ्लिक्स इस धमाकेदार मूवी को अपने प्लेटफॉर्म पर ला रहा है। फिल्म मूल रूप से कॉन्ट्रैक्ट किलर के ग्रुप के बारे में बताती है।
इस फिल्म में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर ट्रेनिंग के बाद बुरे लोगों के बीच फंस जाता है। इसके बाद की कहानी को फिल्म में देखने में ज्यादा मजा आने वाला है। Mantis मूवी नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Ruth & Boaz
बाइबल की प्रसिद्ध कहानी को ही एक नए आकर और रूप में पेश करने का काम किया है डायरेक्टर एलेना ब्राउन ने। फिल्म की कहानी में एक युवती अपने प्रेमी की मौत के बाद शहर छोड़कर दूसरी जगह जाने का फैसला लेती है। दूसरी जगह पहुंचने पर उसे एक अंगूर के बाग में काम करना पड़ता है।
इस अंगूर के बाग का मालिक बोएज, रूथ को देखते ही उससे प्यार कर बैठता है। इसके बाद शुरू होती है दोनों के बीच की केमिस्ट्री। अब दोनों के बीच तालमेल बन पाता है या नहीं, ये तो पूरी फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा। यह फिल्म Netflix पर 26 सितंबर को आ रही है।
इसके अलावा Netflix पर हर दिन ही कोई ना कोई मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। आज ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बुक करें और इन मनोरंजक फिल्मों का आनंद लें।
इमेज सोर्स: Imdb
ओटीटी पर मिलने वाला है मनोरंजन का फुल मज़ा, रिलीज हो रही हैं धमाकेदार फिल्में और सीरीज
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।