Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फ़ारूक़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं उनके ऊपर हमला किया गया हैं उनके ऊपर अंडे बरसाए गये हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर यू ट्यूबर की जान बचायी है।
बहुत टाइम से विनर मुन्नवर फ़ारूक़ी ख़बरों में हैं कभी हुक्के को लेकर तो कभी अपने किसी विवाद को लेकर। अब मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर मुन्नवर फ़ारूक़ी और पब्लिक के बीच तगड़ा क्लेश सामने आया हैं जिसमे कॉमेडियन पर जमकर अंडे बरसाए गये हैं।अंडे बरसे तो मुन्नवर फ़ारूक़ी ने आपा खो दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।
Munawar Faruqui Attacked With Eggs: जानिए क्या हैं मामला?
बताया जा रहा है कि मुन्नवर फ़ारूक़ी मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक restaurant मलिक के तरफ़ से अंडे फेकने के बाद कैमरे पर अपना आपा खोते हुए नज़र आये। खबरें हैं कि मीनारा मस्जिद में उनकी एक restaurant मलिक से झड़प भी हो गई।
वहीं मामला पुलिस तक जा पहुँचा जिसमे कि restaurant मलिक पर ये आरोप लगा हैं कि उसने और उसकी कर्मचारियों ने मिलकर मुन्नवर फ़ारूक़ी के साथ हाथा-पाई की है।
वही मुन्नवर फ़ारूक़ी की एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमे मुन्नवर restaurant के मालिक पर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं। आस पास काफ़ी भीड़ नज़र आ रही है। मुन्नवर को उनकी सिक्योरिटी गार्ड ने कस कर पकड़ा है। सिचुएशन को देखकर ऐसा लगता हैं के मुन्नवर फ़ारूक़ी ग़ुस्से में आपे से बाहर हो गये हैं क्योंकि वहाँ खड़े लोग उनपर अंडे बरसाते हुए नज़र आये थे।
रिपोर्ट्स की माने तो आरोपियों ने मुन्नवर फ़ारूक़ी को मीनारा मस्जिद में अपने restaurant में इन्वाइट किया था लेकिन वो पास के दूसरी जगह पर ख़ाना खाने चले गये। इसके बाद restaurant मलिक जो हैं मुन्नवर से काफ़ी नाराज़ हो गया था। restaurant के मालिक और स्टाफ को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने मुन्नवर पर अंडे से अटैक करना शुरू कर दिया ।
जानें किसके खिलाफ दर्ज हुआ मामला।
लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो restaurant के मालिक और उसके साथ ही उसके 5 स्टाफ को अंडे फेकने के मामले में और इसके साथ ही लड़ाई झगड़ा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इन सब के अगेंस्ट हालाँकि इस मामले पर मुन्नवर ने अभी तक चुप्पी साधी हुई हैं ।
पहले भी मुन्नवर फ़ारूक़ी को लेकर हुए हैं विवाद।
बताते चले इस से पहले मुन्नवर को हुक्का पीते हुए स्पॉट किया गया था। जब एक हुक्का पार्लर में कॉमेडियन को हिरासत में ले लिया गया था। हालाँकि कुछ देर की पूछ-ताछ के बाद छोड़ दिया गया था। साल 2021 में मुन्नवर इंदौर के सेंट्रल जेल में महीने से ज़्यादा रह चुके हैं। उनपर हिन्दी कम्यूनिटी को हर्ट करने का आरोप लगा था ।
Latest Post: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें: 15 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
वेब स्टोरी: Web Stories
Image Credit: Wikipedia
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।