Mumbai Cruise Terminal Inauguration- भारत की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई शनिवार 20 सितम्बर को एक ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ballard Pier पर बने Mumbai International Cruise Terminal (MICT) का उद्घाटन किया।
यह टर्मिनल न केवल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, बल्कि देश को वर्ल्ड क्रूज टूरिज्म के मैप पर स्थापित करने की दिशा में एक बेहद अहम कदम माना जा रहा है।
Mumbai Cruise Terminal Inauguration- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर से वर्चुअली देश के सबसे बड़े क्रूज़ टर्मिनल मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किया। इसी बीच, भारत की पहली घरेलू क्रूज़ कंपनी Cordelia Cruises भी शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है।
IPO का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पहले ही फाइल हो चुका है, यानी, एक तरफ सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है, दूसरी तरफ प्राइवेट प्लेयर्स पूंजी बाजार से पैसा जुटाकर विस्तार करने की तैयारी में हैं।
क्रूज इंडिया मिशन का हिस्सा (Part of Cruise India Mission)
India’s ports are the backbone of our nation’s rise as a global maritime powerhouse. Addressing the ‘Samudra Se Samriddhi’ programme in Bhavnagar. https://t.co/T7k56n99Gd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
यह टर्मिनल ‘Cruise India Mission’ के तहत तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत को एशिया और विश्व का प्रमुख क्रूज डेस्टिनेशन बनाना है। समुद्र से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों को जोड़ते हुए यह मिशन भारत में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करेगा।
Cruise India Mission, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य देश में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस मिशन का मुख्य लक्ष्य भारत को एक प्रमुख क्रूज़ हब (Global Cruise Destination) बनाना है।
मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य
- यात्रियों की संख्या में वृद्धि: इस मिशन का लक्ष्य 2029 तक समुद्र में क्रूज से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक करना है।
- रोजगार पैदा करना: इस योजना के अंतर्गत सरकार, क्रूज़ उद्योग में 4 लाख नए रोज़गार के अवसर भी पैदा कर रही है।
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट: Cruise India Mission के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्मिनल, मैरीना (Marinas), और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।
- डिजिटलीकरण: E- Visa और E-Clearance जैसी डिजिटल फीचर्स को इन टर्मिनल पर लागू करके यात्रियों के लिए क्रूज़ यात्रा को बेहतर बनाना भी सरकार का लक्ष्य है।
- घरेलू सहभागिता: भारत विश्व के कई प्रमुख देशों जैसे; संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव और सिंगापुर जैसे देशों के साथ क्रूज़ संबंध स्थापित कर रहा है जिससे भारत में भी Cruise India Mission को डेवलप किया जा सके।
- National Master Plan: 2047 तक के लिए एक सरकार ने एक Comprehensive National Cruise Infrastructure Master Plan तैयार कर रखा है और सरकार उसी के अनुसार काम कर रही है।
यह मिशन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसको तीन चरणों में लागू किया जाएगा। इस पहल से भारत की ब्लू इकोनॉमी (Blue Economy) को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा होंगी।
टर्मिनल के मुख्य फीचर (Features of the Terminal)
Mumbai, Maharashtra: Visuals from the Mumbai International Cruise Terminal (MICT), inaugurated by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/q6fgG2R0FU
— IANS (@ians_india) September 20, 2025
करीब 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह क्रूज टर्मिनल अत्याधुनिक तकनीक और यात्री सुविधाओं से लैस है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता।
- एक साथ 5 क्रूज शिप खड़े करने की सुविधा।
- यात्रियों की सुगमता के लिए 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर।
- आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और डिजिटलाइज्ड प्रोसेसिंग सिस्टम।
- यात्रियों की सुविधा के लिए शॉपिंग एरिया, कैफे, लाउंज और मनोरंजन की व्यवस्थाएं।
इन सुविधाओं के चलते यह टर्मिनल न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक होगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धी साबित होगा। मुंबई सदियों से भारत के समुद्री व्यापार और यात्रा का केंद्र रही है।
अरबी सागर के किनारे बसा यह शहर देश का प्रमुख बंदरगाह और वैश्विक व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि
मुंबई का समुद्री इतिहास बेहद समृद्ध है और यह टर्मिनल भारत को वैश्विक क्रूज पर्यटन हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
View this post on Instagram
भारत सरकार का मानना है कि इस टर्मिनल से देश में Cruise Tourism को नई उड़ान मिलेगी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इससे हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। लोकल कारीगर, पर्यटन उद्योग, होटल व्यवसाय और परिवहन सेक्टर को सीधा लाभ पहुंचेगा।
Cruise Tourism के माध्यम से विदेशी यात्रियों की संख्या बढ़ने से भारत के Foreign Exchange Reserves को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही, अन्य बंदरगाहों, शहरों जैसे; गोवा, कोच्चि , चेन्नई और कोलकाता में भी क्रूज टर्मिनल के विस्तार को मजबूती मिलेगी।
भारत की अर्थव्यवस्था में मददगार
PM Narendra Modi inaugurated the state-of-the-art Mumbai International Cruise Terminal (#MICT) today.
Developed under ‘Cruise Bharat Mission,’ the terminal is poised to enhance India’s maritime infrastructure & position #Mumbai as premier cruise tourism destination. 🧵👇 pic.twitter.com/Wtlt6CZALh
— The-Pulse (@ThePulseIndia) September 20, 2025
भारत का Cruise India Mission केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। भारत की कला, संस्कृति, खानपान और परम्पराओं को एक साथ अनुभव करने का यह एक अनोखा अवसर होगा।
जब विदेशी यात्री बेहद सुगमता से भारत के विभिन्न बंदरगाहों पर उतरेंगे, तो वे यहां की Diversity और Hospitality का अनुभव करेंगे, जो भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूती देगा
इको फ्रेंडली वातावरण और महत्व (Environmental Perspectives)
इस टर्मिनल का निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया गया है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी का उपयोग करके जहाजों से होने वाले प्रदूषण को कम करने की व्यवस्था की गई है। सौर ऊर्जा के साथ ही Green Building Technology का भी इसमें इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह भविष्य की टिकाऊ विकास योजनाओं का हिस्सा बने।
मुंबई में बने इस नए इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन भारत के लिए केवल एक Infrastructure Project नहीं, बल्कि Cruise Tourism और आर्थिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
View this post on Instagram
इससे भारत के पर्यटन उद्योग को पूरे विश्व में पहचान मिलेगी और देश आने वाले वर्षों में Cruise Tourism का एक प्रमुख केंद्र बन सकेगा। यह टर्मिनल भारत की बदलती छवि का प्रतीक है—एक ऐसा भारत, जो परंपरा को सहेजते हुए आधुनिकता की ओर आत्मविश्वास से बढ़ रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
असम के दिग्गज गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।