TheRapidKhabar

5 Best Movie and Web Series this Week: ओटीटी पर फुल एंटरटेनमेंट

5 Best Movie and Web Series this Week: ओटीटी पर फुल एंटरटेनमेंट

Movie and Web Series this Week

Movie and Web Series this Week: हम सभी को फिल्मों और वेब सीरीज देखने में अलग ही मज़ा आता है। यदि हम आज की फिल्मो को परिवार के साथ देखें तो मज़ा दुगुना हो जाता है।

परन्तु आज के समय में बहुत ही कम फिल्में या वेब सीरीज ऐसी बनती हैं जिनको हम पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकें। वर्तमान में फिल्मो या वेब सीरीज में ऐसे दृश्य होते हैं कि उनको पूरे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है।

Movie and web series this week
इमेज क्रेडिट: freepik

Movie and Web Series this Week: मज़ा लें पूरे परिवार के साथ

इस हफ्ते कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई हैं, जिनको पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। इनमे से 5 बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज निम्न हैं –

Ae Watan Mere Watan ( ऐ वतन मेरे वतन )

स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की जिंदगी पर बानी यह फिल्म OTT पर धूम मचा रही है। इसमें सारा अली खान में मुख्य भूमिका निभाई है। गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित , ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Movie and web series this week-ae watan mere watan
इमेज क्रेडिट: imdb

Oppenheimer ( ओपेनहाइमर )

यह एक थ्रिलर मूवी है, जो क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखी गई है। इसके निर्माता और निर्देशक भी क्रिस्टोफर ही हैं। ओपेनहाइमर फिल्म को आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है।

Movie and web series this week-oppenheimer
इमेज क्रेडिट: imdb

Lootere ( लुटेरे )

फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर इसको आप देख सकते हैं। इसकी स्टोरी मूल रूप से पूरे विश्व में प्रसिद्ध सोमालिया के समुद्री डाकुओं द्वारा एक जहाज को लूटने पर आधारित है। यह बहुत ही रोमांच से भरपूर वेब सीरीज है।

Movie and web series this week-lootere
इमेज क्रेडिट: imdb

Fighter ( फाइटर )

इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपना धमाल मचाया है और अब यह ओटीटी पर दिखाई जा रही है। फाइटर में लीड रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे सुपर स्टार हैं, जो इस फिल्म को देखने को मजबूर कर देते हैं।

Movie and web series this week-fighter
इमेज क्रेडिट: imdb

यह फिल्म टॉप IAF एविएटर्स की एक टीम की स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में भारतीय सेना के ऊपर किये गए विभिन्न हमलों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसको अपने परिवार के साथ बैठ कर घर में ही देख सकते हैं।

3 Body Problem ( 3 बॉडी प्रॉब्लम )

यह वेब सीरीज एक एक खगोल विज्ञानी के ऊपर बनी है। इसमें इस साइंटिस्ट के कुछ सही और गलत फैसलों से जुड़े खतरों को दिखाया गया है। 3 बॉडी प्रॉब्लम एक 8 एपिसोड की बेहतरीन साइंस-फिक्शनल वेब सीरीज है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Movie and web series this week-3 body problem
इमेज क्रेडिट: imdb

5 Best Movie and Web Series this Week: इस तरह से आप अपने इस हफ्ते को मज़ेदार बनाने के लिए घर पर ही पूरे परिवार के साथ इन फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं। इसके अलावा यदि आपकी रूचि खेलों में है तो आईपीएल 2024 के बेहतरीन मैचों का भी मज़ा लिया जा सकता है।


इमेज क्रेडिट: IMDb और Freepik

इसे भी पढ़ें: Different Species Of Whales: व्हेल्स की 10 विभिन्न प्रजातियां, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

लेटेस्ट पोस्ट: Holi 2024: जानिए होली क्यों और कहां सबसे ज्यादा मनाई जाती हैं?

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल