Mokshada Ekadashi 2024 Paran Timing: पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। ये तिथि भगवान विष्णु की सबसे प्रिय तिथि है। इस दिन निराहार रहकर भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत उपवास दान करने से कई जन्मों के पाप कर्म नष्ट होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शास्त्रों के अनुसार आप कोई भी व्रत करते हैं तो उसे पूरे विधि विधान से करना चाहिए और व्रत का पारण अवश्य करना चाहिए। तभी आपको व्रत का पुण्य प्राप्त होता है आईए जानते हैं साल 2024 में मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण,कब ,कैसे किस समय क्या खाकर करें और क्या दान करें।
Mokshada Ekadashi 2024 Paran Timing: मोक्षदा एकादशी व्रत खोलने का सही समय।
मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर दिन बुधवार को है एकादशी के व्रत के पारण का विशेष महत्व होता है । पारण के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है साल 2024 में मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण 12 दिसंबर सुबह 7:05 मिनट से सुबह 9 मिनट तक किया जाएगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात 10:26 मिनट तक है।
व्रत क्या खाकर खोलें।
एकादशी व्रत का पारण कैसे करना चाहिए और क्या खाकर करना शुभ होता है। तो देखिए एकादशी का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त देखकर पारण करें। व्रत के पारण वाले दिन प्रातः काल उठकर सभी कामों से निवृत्ति हो जाए और गंगाजल मिले जल से स्नान करें।
अब तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य देव को ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें इसके बाद पुनः भगवान विष्णु की विधिवत पूजा भोग लगाए पूजा करने के बाद अपनी समर्थ अनुसार जल, फल ,वस्त्र, अनाज आदि कुछ ना कुछ दान अवश्य करें। इसके बाद प्रसाद स्वरूप जल पीकर तुलसी का पत्ता फल या फिर भोग लगाया हुआ चरणामृत ग्रहण कर व्रत खोलना चाहिए।
व्रत कब खोलें एकादशी या द्वादशी।
अब बात आती है की व्रत का पारण कब करना चाहिए या व्रत कब खोलना चाहिए तो शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत का पारण या व्रत खोलने की विधि द्वादशी तिथि में की जाती हैं। हालांकि एकादशी व्रत का दान आप एकादशी है द्वादशी दोनों तिथियां में कर सकते हैं।
लेकिन व्रत द्वादशी के दिन ही खोला जाता है ध्यान रखें की द्वादशी तिथि की पहली एक चौथी अवधि को हरि वासर कहा जाता है इस दौरान एकादशी का पारण करना अशुभ माना जाता है।
क्या दान करें।
धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन दान करने का भी विधान है ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। और धन की तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि मोक्षदा एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
1.अन्न का दान करें- मोक्षदा एकादशी के दिन अन्न का दान करने का विधान है।इस दिन गरीब लोगों को अन्न का दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।इस दिन आप मक्का,गेहूं या किसी भी खाने की चीज का दान कर सकते हैं।
2.पीले वस्त्र-जगत के पालनहार एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पिला वस्त्र दान करना बेहद शुभ माना जाता हैं।वही ठंड के महीने में आप ऊनी कपड़े का दान करें तो ज्यादा शुभ होगा।
3.सरसों का तेल-मोक्षदा एकादशी में सरसों का तेल दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और साधक को जीवन के परेशानियों से छुटकारा मिलता हैं।
Image: Wallpapers
फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट से तबाही, लोगों को किया जा रहा है रेस्क्यू!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।