Mitsubishi Pajero 2024: एक समय ऐसा था जब कई आटोमोटिव ब्रांड एक के बाद एक भारत से बाहर हो रहे थे, चाहे वो फ्रांसीसी, अमेरिकी या जापानी हो भारतीय आटोमोटिव बाजार में हर कोई काम करने से घबराता था।
लेकिन भारत को छोड़कर जा चुकी कंपनियां फिर से भारत में आने की तैयारी में लगी हुई है फिर चाहे वह फोर्ड हो, हार्ले डेविडसन हो या फिर मित्सुबिसी। जी हां, जापान की आटोमोटिव कंपनी Mitsubishi इतने सालों के बाद भारत लौट रही है।
Image Credit: Zigwheels
Mitsubishi Pajero 2024: जापानी कंपनी मित्सुबिशी का भारत में Mega Comeback!
Mitsubishi Pajero 2024: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिसी कॉरपोरेशन ने इंडिया में टीवीएस मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप किया है। इसके पहले चरण में वह इंडिया में 300 करोड़ इन्वेस्ट करने की तैयारी में है। जापानी समाचार पोर्टल NIKKEI एशिया ने फरवरी के मध्य में कुछ खबर प्रकाशित की थी।
जिसमें यह बताया गया था की मित्सुबिशी ने टीवीएस वीएमएस की 30% हिस्सेदारी हासिल कर ली है ताकि वह भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर सके, क्योंकि टीवीएस वीएमएस भारत में एक प्रमुख डीलरशिप नेटवर्क संचालित करता है। ऐसा सामने आ रहा है कि जापानी कंपनी मित्सुबिशी, इंडिया में अपने नेटवर्क का विस्तार इसलिए करना चाहती है ताकि जो जापानी ब्रांड भारत में काम कर रहे हैं जैसे कि टोयोटा, होंडा और निसान, उनकी भारत में अच्छी ग्रोथ हो सके।
हालांकि अभी क्लियर नहीं किया गया है कि वह भारत में कौन-कौन से कार को लॉन्च करेंगे। लेकिन हम भारतीय में मित्सुबिशी की जिस कार की सबसे ज्यादा क्रेज है वह है पजेरो। आईए देखते हैं पजेरो 2024 फेसलिफ्ट में हमें क्या-क्या चेंज देखने को मिलते हैं जिसके भारत में आने की सबसे ज्यादा चांस है। भारतीय बाजारों में इस कार की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कि यह गाड़ी भारत में आते ही हिट होने वाली है।
Mitsubishi Pajero 2024: डिज़ाइन एंड लुक्स।
Image Credit: Cardekho
अगर हम इसकी डिजाइन एंड लुक्स की बात करें तो इसके फ्रंट में हम देखेंगे की ट्राई एलईडी स्ट्रक्चर हेड लैंप और बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश आपको डीआरएल मिल जाता है। इसके नीचे साइड में आपको एलईडी फोग लैंप मिल जाते हैं। इसके अलावा फ्रंट में आपको सिल्वर स्प्लिट मिल जाती है जिसमें आपको एक खूबसूरत मित्सुबिशी की बैजिग मिल जाती है।
बाकी अगर इसके फ्रंट ग्रिल की बात करें तो वह सामान्य ही डिजाइन किया गया है और इसके ओवरऑल फ्रंट की बात करें तो यह देखने में काफी शानदार और एलिगेंट नजर आती है। इसके साथ-साथ इसके फ्रंट में हमें पार्किंग सेंसर और फ्रंट कैमरा मिल जाते हैं।
साथ ही इस 7 Seater SUV में 18 इंच के डुएल टोन एलॉयज मिल जाते हैं और एक अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाती है। और अगर इसका डाइमेंशन हम देखें तो इसमें हमें 4825 की लेंथ, 1815 की चौड़ाई और 1835 की हाइट मिल जाती है।
Image Credit: Cardekho
बाकी इसकी Rear प्रोफाइल की बात करें तो यह काफी मस्कुलर दिखती है, सबसे ऊपर शर्क फिन एंटीना मिल जाता है, बिग साइज स्पॉयलर मिलता है। बाकी इसकी टेल लाइट की डिजाइन काफी अच्छी दिखती है और इसमें बहुत सारे पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं।आपको बता दे इस गाड़ी में कुल 6 वेरिएंट अवेलेबल है।
Mitsubishi Pajero 2024: इंटीरियर।
Image Credit: Cardekho
बाकी इसके इंटीरियर में हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है, 6.8 इंचेज के इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है।
इंजन और कीमत।
आईए अब हम इसके इंजन के बारे में बात कर लेते हैं। तो अगर हम इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसमें हमें 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो की 180 हॉर्स की पावर देता है और 430 nm की Torque जनरेट करता है। बाकी इसकी कीमत के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 40 लाख तक हो सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट: क्यों पीना चाहिए गन्ने का रस
इसे भी देखें: 3 Upcoming Skoda Cars in India: भारत में आने वाली 3 स्कोडा की कारें
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।