TheRapidKhabar

Mithun Chakraborty to Receive Dadasaheb Phalke Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड

Mithun Chakraborty to Receive Dadasaheb Phalke Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड

Mithun Chakraborty to receive Dadasaheb Phalke Award

Mithun Chakraborty to receive Dadasaheb Phalke Award: केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए कलाकारों, समाज सेवियों और खिलाड़ियों को समय समय पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता रहा है। इसी क्रम में खबर मिल रही है कि फेमस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Mithun chakraborty to receive dadasaheb phalke award

Mithun Chakraborty to receive Dadasaheb Phalke Award 2024: मिथुन दा को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दादा साहब फाल्के पुरस्कार की ज्यूरी ने यह फैसला लिया है।

350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 45 साल से भी ज्यादा के फिल्मी कैरियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मिथुन दा ने बॉलीवुड के अलावा कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। (Mithun Chakraborty to receive Dadasaheb Phalke Award)

डिस्को डांसर से मिली नई पहचान

वैसे तो मिथुन दा ने वर्ष 1976 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में कई छोटे छोटे रोल करने वाले मिथुन दा को सही मायनों में पहचान डिस्को डांसर गाने से मिली। उनकी फिल्म डिस्को डांसर का डांस आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है।

प्रमुख फिल्में

अगर मिथुन दा की फिल्मों की बात करें तो सभी फिल्मों का जिक्र कर पाना यहां मुश्किल है। लेकिन उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में दो अनजाने, प्रेम विवाह, आखिरी इंसाफ, किस्मत, हम पांच, स्वामी दादा, डिस्को डांसर, तकदीर, घर एक मंदिर, माँ कसम, प्यार झुकता नहीं, कमांडो, अग्निपथ प्रमुख हैं।


लेटेस्ट फिल्मों में ओह माय गॉड, द कश्मीर फाइल्स और गुरु मुख्य हैं। इन सभी फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती के शानदार अभिनय की झलक देखने को मिलती है।

टीवी शोज में भी लिया है हिस्सा

फिल्मों के अलावा मिथुन दा ने कई टीवी रियलिटी शो में भी काम किया है। इनमें डांस इंडिया डांस, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, हुनरबाज जैसे शोज शामिल है।

मिल चुका है कई पुरस्कार

Mithun Chakraborty to Receive Dadasaheb Phalke Award: मिथुन दा को उनके शानदार अभिनय और सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, आईफा अवार्ड, जी सिने अवार्ड के अलावा इसी साल 2024 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Mithun chakraborty to receive dadasaheb phalke award

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनायें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि मिथुन जी ने भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा के द्वारा आज की पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया है। उनको हार्दिक शुभकामनायें।


Image: Twitter  

लेटेस्ट पोस्ट: कब शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र? जानें कलश स्थापना मुहूर्त और महत्व

इसे भी पढ़ें: ‘देवरा’ फिल्म के अब तक रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बारे में

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल