TheRapidKhabar

Mistakes That Damages Your Hair: बालों में तेल लगाने के बाद भूल कर भी ना करें ये 7 काम।

Mistakes That Damages Your Hair: बालों में तेल लगाने के बाद भूल कर भी ना करें ये 7 काम।

Mistakes That Damages Your Hair: झड़ते बाल, डैंड्रफ और बालों के असमय सफेद होने जैसी समस्याओं से आज हर दूसरा व्यक्ति बेहद परेशान है। काले लंबे बालों का सपना पूरा करने के लिए अच्छी डाइट के साथ-साथ बालों की अच्छी तरह देखभाल भी जरूरी है।

Mistakes that damages your hair

लेकिन कई बार बालों में तेल लगाने के बाद हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है और वो डैमेज हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि बालों में तेल लगाने के बाद कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए और कैसे इन्हें सुधारा जा सकता है।

Mistakes That Damages Your Hair: तेल लगाते समय भूलकर भी ना करें ये सात काम।

Mistakes that damages your hair

1. तेल लगाते समय ध्यान रखें बालों को पोषण देने के लिए सर पर तेल लगाना बहुत आवश्यक है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हर समय बालों में तेल लगा रहने दे सिर पर ज्यादा तेल लगाने से सिर की त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं। दरअसल बालों में ज्यादा तेल लगाने के बाद आपको उसे निकालने के लिए शैंपू का इस्तेमाल भी ज्यादा करना पड़ेगा बालों में ज्यादा शैंपू लगाने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए बालों में एक साथ ज्यादा तेल का इस्तेमाल न करें।

2. तेल लगाने से पहले बालों को जरूर सुलझाएं बिना कंघी किए बालों में तेल नहीं लगना चाहिए जिन महिलाओं के बाल अधिक टूटे झड़ते हैं उन्हें तेल लगाने से पहले चौड़े दांतों वाली कंघी से एक बार अपने बाल जरूर सुलझा लेने चाहिए ऐसा करने से तेल लगाने के बाद आपके बाल उलझ कर टूटेंगे नहीं।

3.बाल टूटने की सबसे बड़ी वजह बालों की जड़ों का कमजोर होना होता है कभी भी जोर लगाकर सिर में मालिश नहीं करना चाहिए। इससे बाल और कमजोर होते हैं जिन लोगों के बाल अधिक झड़ते। हैं वो रुई के मदद से बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर ही अपने बालों में तेल लगाए।

4. सिर पर मालिश करने के लिए ठंडा तेल नहीं बल्कि तेल को हमेशा गुनगुना गर्म करके ही लगाना चाहिए।ऐसा करने से तेल बालों की जड़ों में अच्छी तरह चला जाता है तेल हमेशा रात को लगाकर सोए और सुबह अपने बाल धो ले

5. बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें ज्यादा देर के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। दरअसल बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें ज्यादा देर तक छोड़ने पर उनमें धूल और गंदगी चिपकने लगती है।इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है और हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसी समस्या हो सकती है।

6. कई लोग बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें काफी कसकर जुड़े या पोनीटेल में बांध लेते हैं। लेकिन इससे बालों पर जोर पड़ता है और वो कमजोर होकर टूट सकते हैं। दरअसल तेल लगाने के बाद बालों में नमी होती है जिससे वो बहुत नरम होते हैं। ऐसे में बालों को टाइट बांधने से वो टूटकर झड़ने लगते हैं। इससे बचने के लिए बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें खुला ही छोड़ दें या फिर लूज पोनीटेल बना ले।

7. तेल को सिर्फ जड़ों पर लगाकर यूं ही नहीं छोड़ देना चाहिए 5 से 10 मिनट तक हल्की मसाज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करती है जिससे बालों को अच्छे से पोषण मिलता है।

Image: Freepik 

महाकुंभ से जुड़े अनोखे तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान!!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To