Mission Impossible The Final Reckoning OTT Release- हॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और सुपरस्टार टॉम क्रूज़ के फैन पूरी दुनिया में हैं। एक्टर टॉम क्रूज़ की सुपरहिट मूवी मिशन इंपॉसिबल दुनियाभर में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
आइए जानते हैं कि सुपरहिट फिल्म मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग किस दिन और किस OTT Platform पर रिलीज होगी।
Mission Impossible The Final Reckoning OTT Release- टॉम क्रूज के फैन हैं तो जरूर देखें मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग
करोड़ों में की है कमाई
टॉम क्रूज़ की मूवी मिशन इंपॉसिबल ने पहले ही भारत के अलावा वर्ल्डवाइड लगभग 4 हजार करोड़ का कारोबार किया है। सिर्फ भारत में ही इस मूवी ने 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
वहीं अगर टॉम क्रूज़ की इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वह 3 हजार करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुकी है। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में जिन दर्शकों ने मिशन इंपॉसिबल का मजा सिनेमाघरों में नहीं लिया है, उनके लिए ये बेहतर ऑप्शन है।
कई OTT Platform पर होगी रिलीज
अपनी बेहतरीन एक्टिंग और स्टंट से फिल्म के सीन में जान डालने वाले एक्टर टॉम क्रूज़ पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं। Mission Impossible – The Final Reckoning में भी टॉम क्रूज़ ने कई बेहतरीन स्टंट सीन किए हैं।
View this post on Instagram
अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अब इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है। यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ही एप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम जैसे OTT Platform पर रिलीज की जाएगी। इसे यह से खरीद कर या रेंट पर लेकर देखा जा सकता है।
इन प्लेटफॉर्म से भी फिल्म की अच्छी कमाई होने की संभावना है, क्योंकि टॉम क्रूज़ की पॉपुलैरिटी और क्रेज वर्ल्डवाइड बहुत ज्यादा है। दर्शक इनके एक्शन को देखना पसंद करते हैं। भारत में भी युवाओं में टॉम क्रूज़ की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।
कब होगी रिलीज
फिल्म मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रैकेनिंग पहले ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस हॉलीवुड फिल्म ने कमाई में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करने वाली यह फिल्म ओटीटी पर अगस्त के महीने में 19 तारीख को रिलीज की जाएगी।
उसके बाद से दर्शक अलग अलग OTT Platform से फिल्म को खरीदकर या रेंट पर लेकर देख सकते हैं। हर प्लेटफॉर्म के अलग अलग चार्जेज हैं।
मिशन इंपॉसिबल स्टारकास्ट
View this post on Instagram
सुपरहिट मूवी की स्टारकास्ट की बात करें तो इनमें सुपरस्टार टॉम क्रूज़ के साथ एक्ट्रेस हेली एटवेल, साइमन पेग, हेनरी जेर्नी, पॉम क्लेमेनटाइफ, निक ऑफरमैन, हॉल्ट मैकालेनी के अलावा कई अन्य स्टार भी मौजूद हैं। एक तरह से देखा जाय तो यह फिल्म हॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार से भरी है।
क्या है फिल्म की कहानी
Tom Cruise hanging off a biplane 8000 ft in the air with 140 mph winds for ‘MISSION IMPOSSIBLE: THE FINAL RECKONING’ bro got steel balls
— Captain Atom (@captainatomIDC) July 23, 2025
फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी अच्छी कमाई की है। इसलिए जाहिर है इसकी कहानी भी दर्शकों को काफी पसंद आई होगी। अब बात करते हैं मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रैकनिंग की स्टोरी की। फिल्म अपने पिछले पार्ट मिशन इंपॉसिबल – द डेथ रेकनिंग पार्ट वन की स्टोरी को ही आगे बढ़ा रही है।
फिल्म में एथन हंट यानी टॉम क्रूज़ दुनिया में खतरनाक एआई ” द एंटिटी” को फैलने से रोकने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके लिए उसे एक चाबी की जरूरत होती है। इस फाइनल मूवी में उसे वह चाबी मिल जाती है, लेकिन उसे कब और कैसे इस्तेमाल करना है यह एक मिस्ट्री है।
View this post on Instagram
इस मूवी में यह भी दिखाया गया है कि कैसे एक AI “द एंटिटी” दुनियाभर के न्यूक्लियर सिस्टम को हैक कर लेता है। उसके बाद फिल्म में कमाल दिखाने की बारी आती है टॉम क्रूज़ की और टॉम क्रूज़ ने बेहतरीन एक्शन से फिल्म में एथन हंट के किरदार को एकदम जीवंत बना दिया है।
हालांकि यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि किस तरह टॉम क्रूज़ खतरनाक AI से पूरी दुनिया को बचाने में कामयाब होता है। इसके लिए आप फिल्म को अमेजन प्राइम, एप्पल टीवी जैसे OTT Platform पर देख सकते हैं।
इमेज क्रेडिट: Imdb
‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’, ओज़ी ऑस्बॉर्न ने दुनिया को कहा अलविदा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।