TheRapidKhabar

Miss Universe Competition 2024 and Saudi Arabia: पहली बार सऊदी की मॉडल शामिल

Miss Universe Competition 2024 and Saudi Arabia: पहली बार सऊदी की मॉडल शामिल

Miss Universe Competition 2024 and Saudi Arabia

Miss Universe Competition 2024 and Saudi Arabia: सऊदी अरब जोकि एक इस्लामिक देश है और कानून के प्रति अपनी सख्ती के लिए भी जाना जाता है। सऊदी में महिलाओं के लिए कानून बहुत ही सख्त हैं, परन्तु इस साल 2024 में पहली बार मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में अपने देश की महिला मॉडल को भाग लेने दे रहा है।

यह बात ही अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है। सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार है कि कोई महिला किसी प्रतियोगिताओं में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

Miss universe competition 2024 and saudi arabia

Miss Universe Competition 2024 and Saudi Arabia: पहली बार सऊदी की मॉडल शामिल

कौन है वह प्रतियोगी

सऊदी की तरफ से फेमस मॉडल और बेहद अनुभवी रूमी अलकाहतानी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी। रूमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है।

 

अपने पोस्ट में उन्होंने मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुने जाने पर सम्मान व्यक्त किया और सऊदी की सरकार के प्रति आभार जताया।

 

सऊदी सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना

सऊदी अरब की सरकार अपने देश में पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए वह नए नए और खूबसूरत द्वीपों का निर्माण भी कर रही है। विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन और देश-विदेश के फेमस सेलिब्रिटी को अपने यहाँ आमंत्रित भी करने पर भी विशेष ध्यान जा रहा है।

Miss universe competition 2024 and saudi arabia
सऊदी के आकर्षक रेगिस्तान

पड़ोसी देशों से मधुर संबंध

सऊदी अरब अपने निकट के देशों के साथ अपने संबंध भी तेजी से मजबूत कर रही है। इसमें भारत भी एक प्रमुख देश के रूप में शामिल हुआ है। सऊदी पर्यटन में भारत के सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही है। दोनों देशों के संबंध भी तेजी से मजबूत हुए है।

Miss universe competition 2024 and saudi arabia
दुबई की आलीशान इमारतें

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में शामिल होकर सऊदी ने ये स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि आने वाली पीढ़ी युवाओं की है और हम सभी को उस हिसाब से खुद के अंदर परिवर्तन लाना ही होगा। किसी भी महिला प्रतियोगी का भाग लेना सऊदी के अब तक के इतिहास में बेहद ऐतिहासिक मौका है। यह पूरे विश्व के लोगों के लिए भी बेहद सम्मान की बात है।

आपको बता दें कि वर्ष 2023 की मिस यूनिवर्स विजेता Sheynnis Palacios रह चुकी हैं। 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें ⇒ ऑफिसियल वेबसाइट  


इमेज क्रेडिट: इंटरनेट माध्यम और ऑफिसियल मिस यूनिवर्स वेबसाइट 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut Political Update: Mandi से चुनावी मैदान में उतरीं Kangana Ranaut ने BJP से टिकट मिलने के बाद क्या कहा।

लेटेस्ट पोस्ट:  Honda Elevate: होंडा की एकमात्र SUV जो लॉन्च के 6 महीने में ही 30,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची गई।

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To