Mirai Box Office Collection-तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म मिराई (Mirai) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।
कार्तिक घट्टमनेनी के निर्देशन में बनी यह फैंटेसी-एक्शन ड्रामा फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हुई है। शानदार विज़ुअल्स, दमदार एक्शन और अनोखी कहानी की वजह से फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल हो रही है।
Mirai Box Office Collection-पहले दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mirai ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 13 करोड़ रुपये नेट की कमाई की। वहीं हिंदी वर्जन ने करीब 1.65 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया।
वर्ल्डवाइड ग्रॉस की बात करें तो पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 23.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जो इस साल की मजबूत ओपनिंग फिल्मों में से एक है।
Bollywood keeps serving the same remakes and ‘nepo’ drama 🙄
Meanwhile, #Mirai Movie comes with a fresh concept & real storytelling.
Finally, something different to watch!
Releasing 12th Sept.
🚩 Jai Shree Ram 🚩 pic.twitter.com/JsMR4bnttx— Ajit Doval ᴾᵃʳᵒᵈʸ🇮🇳 (@IAjitDoval_IND) September 6, 2025
दूसरे दिन का प्रदर्शन
दूसरे दिन फिल्म का बिज़नेस और बेहतर रहा। Mirai ने शनिवार को भारत में लगभग 14.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने लगभग 2.8 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ दो दिनों में 55.60 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
कुल दो दिन का कलेक्शन
पहले दो दिनों में Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। भारत में फिल्म ने कुल मिलाकर लगभग 27.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की है। वहीं हिंदी वर्जन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा और इसने दो दिनों में करीब 4.45 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया।
सिर्फ़ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी वजह से इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन दो दिनों में 55.60 करोड़ रुपये से अधिक पहुँच गया है, जो किसी भी नई पैन-इंडिया फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
फैंस की राय
फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर फिल्म के VFX, शानदार बैकग्राउंड स्कोर और एक्शन सीक्वेंसेज़ को काफी पसंद किया जा रहा है। तेजा सज्जा और मनचू मनोज की परफॉर्मेंस भी दर्शकों का दिल जीत रही है।
हनुमान से तुलना
तेजा सज्जा की पिछली सुपरहिट फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए थे। अब Mirai भी उसी रास्ते पर चलते हुए शानदार शुरुआत कर चुकी है। हालांकि हिंदी बेल्ट में अभी फिल्म को और मेहनत करनी होगी ताकि हनुमान की तरह बड़े आंकड़े छू सके।
आगे की संभावनाएँ
फिल्म का वीकेंड और आने वाले दिनों का बिज़नेस बेहद अहम होगा। अगर इसी तरह की रफ्तार बनी रहती है, तो Mirai आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। साथ ही पैन-इंडिया दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया इसे लंबे समय तक थिएटर में टिकाए रख सकती है।
इमेज सोर्स: Twitter
सस्पेंस और डार्क कॉमेडी से भरपूर कैसी है एक चतुर नार ?
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।