Military Coup in Bangladesh: बांग्लादेश में पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आरक्षण के विरोध में चल रहे प्रदर्शन ने अब उग्र रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में प्रधानमंत्री आवास में घुस कर उसे भी कब्जे में लेने का प्रयास किया।
इसी बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उनके देश छोड़ने की भी खबर मीडिया में तेजी से फ़ैल गयी है। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अब सेना नयी सरकार बनाएगी। सेना प्रमुख के अनुसार जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना दे दी जाएगी।
Military Coup in Bangladesh: बांग्लादेश में सेना का तख्तापलट, इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ा
बिगड़ चुके हैं हालात
पिछले एक महीने से आरक्षण के विरोध में चल रहे युवाओं के प्रदर्शन से बांग्लादेश में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ चुके हैं। ऐसे में परिस्थितियों को सिर्फ सेना ही संभाल सकती है। इस बिगड़े माहौल को काबू ना कर पाने के कारण ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने के साथ ही वह अपनी बहन के साथ पश्चिम बंगाल में आ गयी है। यहाँ से उनके लन्दन जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Islamists आतंकवाद से डरकर भागीं बांग्लादेश पीएम हसीना शेख
महीने भर से चल रही इस्लामिक हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी।
जिहादी उनके लिए सरदर्द बन गये थे..मजबूरन वो इस्तीफा देकर Dhaka से पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़ी।#SheikhHasina | Bangladeshis | Islamophobia | Haseena pic.twitter.com/u2NdCIctwr
— Tanmay srivastav (लाला जी) (@Tanmay807676) August 5, 2024
बांग्लादेश में कैसे बिगड़े हालात
दरअसल बांग्लादेश में अधिकतर नौकरियां आरक्षण कोटा वाले लोगों को ही दी जा रही थी। जिसका विरोध करने पर सरकार ने वर्ष 2018 में आरक्षण पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। परन्तु कुछ समय बाद इस आरक्षण को फिर से लागू कर दिया गया जिसका छात्रों और युवाओं ने विरोध किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
We saw the same incident happening in Pakistan,in the Maldives,in Sri Lanka and now we are seeing The seize of Dhaka/ Aug 5, 2024 in #Bangladesh where #SheikhHasina had no option left but to escape from the wrath of radical muslims & Islamist.
The unfortunate thing to watch is… pic.twitter.com/d5f2XJlHsm
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) August 5, 2024
Military Coup in Bangladesh: विरोध प्रदर्शन के बीच ही कोर्ट ने एक आदेश पारित किया और लगभग 93% नौकरियों पर आरक्षण को समाप्त कर दिया। परन्तु विरोध कम नहीं हुआ और प्रदर्शनकारी सरकार से सीधी बात करने की मांग करने लगे। इन सबके बीच सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी होने लगी। पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच जारी हिंसक झड़पों में 200 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबरें मिल रही हैं।
🚨 Innocent students raid official residence of Bangladeshi PM#BangladeshViolence #BangladeshProtests #SheikhHasina pic.twitter.com/byOmnttMmc
— Vladimir Putin (@putinjiofficial) August 5, 2024
प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में की तोड़ -फोड़
प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए और अंदर आकर तोड़ फोड़ भी की। इस बीच उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को भी हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की। परन्तु सेना के सत्ता संभालने की खबर मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध थोड़ा कम कर दिया। (Military Coup in Bangladesh)
सेना ने दिया मदद का भरोसा
Military Coup in Bangladesh: सैन्य तख्तापलट की खबर मिलने के बाद से ही पूरे बांग्लादेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस पीछे हट गयी है और सभी जगह सेना के जवानों की तैनाती की जा रही है। प्रदर्शन के बाद से ही बांग्लादेश में कर्फ्यू की स्थिति है।
पूरे बांग्लादेश बॉर्डर पर 24 घंटे का अलर्ट, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार#SheikhHasina #Bangladesh | Sheikh Hasina Prime Minister pic.twitter.com/oumPyx0Gwh
— News24 (@news24tvchannel) August 5, 2024
सेना प्रमुख ने सभी बांग्लादेशियों को शांत रहने के लिए कहा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि आप तोड़फोड़ ना करें, हमजल्द ही स्थितियों को बदल देंगे। सेना प्रमुख ने यह भी बताया है कि सेना अगले 24 से 48 घंटे केअंदर अपनी सरकार बांग्लादेश में बना लेगी।
#Bangladesh Army Chief Announces there will be New Govt in Bangladesh
Inspite of having overwhelming Majority #SheikhHasina had to flee her country
This has been done by China, Soros and ISI pic.twitter.com/PfW5ZEDVdt
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) August 5, 2024
शेख हसीना भारत की शरण में
प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ अभी पश्चिम बंगाल में किसी सुरक्षित स्थान पर हैं। उनके भारत से लंदन जाने की भी खबरें आ रही हैं। बांग्लादेश के इन हालातों का असर आने वाले दिनों में शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।
عوامی حمایت کے بغیر اقتدار کے ساتھ چمٹے رہنے والوں کا انجام، کسی ملک کی عوام خاص طور پر اسٹوڈنٹس اور مڈل کلاس طبقہ جاگ جائے تو بڑے سے بڑا سول یا ملٹری ڈکٹیٹر بھاگنے پر مجبور ہو جاتا ہے#Bangladeshstudentprotest #BangladeshViolence #Bangladesh #Bangladeshbleeding #SheikhHasina pic.twitter.com/GTNp8ExZUu
— Shakeel Ahmed (@shakeel_ahmed9) August 5, 2024
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश, इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ डूबे
इसे भी पढ़ें: अभिनेता संजीव कुमार के बर्बादी के पीछे का कारण सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश
वेब स्टोरीज:
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।