Middle East Flight Suspension: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का असर अब विमान सेवाओं पर भी दिखने लगा है। पिछले दिनों में लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी विस्फोट के बाद विश्व के कई देशों की एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानों को मिडिल ईस्ट के कई देशों के लिए रद्द कर दिया है।
Middle East Flight Suspension: एयरलाइनों ने रद्द की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइटें
क्यों रद्द की हैं सेवाएं
एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक यदि वे सेवाएं जारी रखती हैं तो युद्ध के बीच यात्रियों, क्रू मेंबर्स और विमान को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में सेवाओं को रोकने में ही भलाई है।
🇺🇸 US Airlines to Israel:
▫️ Delta cancels flights through December 31, 2024.
▫️ American Airlines cancels flights through April 2025.
▫️ United Airlines announces a suspension of its flights until further notice. pic.twitter.com/mpklIwD32p
— Orffet Official (@Orffet1) September 20, 2024
इजराइल–लेबनान में घमासान युद्ध होने की संभावना
पिछले दिनों जिस तरह से लेबनान में पेजर्स में धमाका हुआ, उसके बाद इजराइल और लेबनान में तनाव बढ़ गया है। इजराइल पहले ही हमास के लड़ाकू विद्रोहियों से जंग लड़ रहा है।
युद्ध में ईरान भी हो सकता है शामिल
ईरान में हमास के कमांडर को मौत की नींद सुलाने के बाद से ही ईरान और इजराइल में बेहद गर्म माहौल है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ईरान और इजराइल में कभी भी जंग छिड़ सकती है। ऐसे में इजराइल की मदद के लिए अमेरिका के युद्धपोत फल से ही समुद्र में तैनात है। अब लेबनान में विस्फोट के बाद बदला लेने के लिए ईरान, लेबनान और हमास के विद्रोहियों का साथ दे सकता है।
Airlines Cancel Flights to Middle East Amidst Rising Tensions https://t.co/RpkYmbwGbU pic.twitter.com/THexuht7Vg
— Greek City Times (@greekcitytimes) September 20, 2024
किन एयरलाइंस ने रद्द की है अपनी उड़ानें
तेल–अवीव और लेबनान सहित मिडल ईस्ट के कई देशों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द करने में भारत सहित अमेरिका, फ्रांस, अल्जीरिया, हांग कांग, जर्मनी और ब्रिटेन की एयरलाइंस प्रमुख है।
इन एयरलाइन कंपनियों के नामों की बात करें तो इनमें एयर इंडिया, एयर अलजीरी, एयर फ्रांस–केएलएम, कैथ पैसिफिक, अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस, ईजी जेट और लुफ्तांसा ग्रुप की एयरलाइंस शामिल है।
इनमें से कुछ एयरलाइंस 30 सितंबर तक तो कुछ की उड़ानें दिसंबर तक रद्द की गई है। ऐसे में मिडिल ईस्ट जाने वाले सभी यात्रियों को अब अन्य विकल्प पर निर्भर रहना पड़ेगा। उड़ानों के रद्द होने का असर वैश्विक और आर्थिक रूप से पूरे विश्व पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
Image Source: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: Best Home Remedy To Cure UTI Permanently
इसे भी पढ़ें: टालने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं इन आसान उपायों से
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।