TheRapidKhabar

Microsoft Global Outage Latest News: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर दुनिया भर में हुआ ठप, बैंक और एयरलाइंस की सेवाएं रुकी, मची अफरा-तफरी

Microsoft Global Outage Latest News: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर दुनिया भर में हुआ ठप, बैंक और एयरलाइंस की सेवाएं रुकी, मची अफरा-तफरी

Microsoft Global Outage Latest News

Microsoft Global Outage Latest News: माइक्रोसॉफ्ट की भारत समेत दुनिया भर में बैंकिंग और एयरपोर्ट सेवाएं बंद हो गई हैं। सर्वर में खराबी आने के कारण भारत समेत दुनिया भर के देशों में एयरलाइन और बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई हैं जिससे लोगों के के बीच अफरा तफरी मच गई है। लोग एयरपोर्ट पर फँस गए हैं।

Microsoft global outage latest news
Microsoft global outage latest news

ऐसे में कई कंपनियों के विमान उड़ान भरने में सक्षम नहीं है। खबरों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवाएं पर असर पड़ा है।  खबर आ रही है कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में कुछ खराबी आई है, जिसकी वजह से विमान और बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई हैं।

Microsoft global outage latest news

दुनिया भर के बैंकों, एयरलाइंस, और गवर्नमेंट सर्विसेज ठप पड़ गई है। ऐसे में इस मैसिव आउटेज को “Blue Screen of Death” का नाम दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर एयरलाइन्स, बैंकिंग और गवर्नमेंट सर्विसेज में क्या दिक्कतें आ रही है।

Microsoft Global Outage Latest News: जानिये क्यों दुनिया भर में हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप?

दुनिया भर में करोड़ विंडो यूजर्स है जिनको “Blue Screen of Death” error, जिसमें लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक मैसेज देखने को मिल रहा है जिस पर लिखा हुआ है ” Your PC ran into a problem and needs to restart. We’re just collecting some error info , then we’ll restart for you.”

आपको बता दे अचानक ही दुनिया भर में इस तरह का मैसेज लोगों को दिख रहा है। दुनिया भर की जितनी एयरलाइंस कंपनियां हैं, उन्हें बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है की CrowdStrike के अपडेट के कारण ही यह error दुनिया भर में देखने को मिल रहा है।

किन दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना?

ऐसे में लोगों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे की- एयरलाइंस में चेक-इन की दिक्कतें, बुकिंग में आ रही दिक्कतें, बैंकिंग सेवा, एटीएम, टीवी चैनल्स, विमानों के उड़ान पर असर, तो वहीं देश के अलग-अलग भागों में फ्लाइट या तो लेट है या तो रद्द कर दी गई है।

Microsoft global outage latest news
Microsoft global outage latest news

जानकारी के लिए आपको बता दे भारत में 5 एयरलाइंस कंपनियां है जिसमें इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस। इन कंपनियों ने बताया कि न केवल बुकिंग में बल्कि चेक-इन, बोर्डिंग, फ्लाइट अपडेट सर्विसेज में तकनीकी खराबी के वजह से यानी कि माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विसेज में समस्या ( Microsoft Global Outage Latest News) के वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारत समेत दुनिया भर में लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना।

Microsoft Global Outage Latest News: इतना ही नहीं आपको बता दे भारत समेत दुनिया भर के कई तमाम देशों में एयरपोर्ट पर लोगों को सेवाएं न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न केवल भारत बल्कि अमेरिका और दुबई जैसे देशों में भी इन दिक्कतों का करना पड़ा सामना।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  जम्मू–कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

इसे भी पढ़ें:  जीने के लिए बेहद जरूरी ये सबक सीखें अंबानी परिवार से

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To