Met Gala 2025 News- मेट गाला यानी फैशन का शो हर साल की तरह इस साल 2025 में भी न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाने वाला मेट गाला 2025 हर साल में के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है।
इस बार न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला में कई बड़े सेलिब्रिटी ने अपना फैशन लुक दिखाया। इनमें बॉलीवुड के स्टार्स के अलावा सिंगर भी शामिल हुए।
Met Gala 2025 News- फैशन इवेंट मेट गाला में इंडियन सितारों ने बिखेरी चमक, शाहरुख़ संग कियारा आईं नजर
साल 2025 की थीम
हर साल की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2025 की थीम फैशन को मैच कर रही थी। इस साल की थीम ” सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल “ था। मेट गाला की यह थीम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट से मैच करती है। थीम ब्लैक मेन्सवियर पर आधारित थी। मेट गाला में अधिकतर सेलिब्रिटी थीम के अनुसार ही फैशनेबल कपड़ों में दिखाई दिए।
View this post on Instagram
क्यों आयोजित होता है मेट गाला
दुनिया के सबसे बड़े और अनूठे फैशन शो का आयोजन हर साल किया जाता है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मेट गाला फैशन इवेंट से म्यूजियम फंड रेज करता है। इस फंड का उपयोग अलग अलग संस्थाओं द्वारा किया जाता है।
सेलिब्रिटी होते हैं हिस्सा
View this post on Instagram
रेड कार्पेट पर आयोजित होने वाले इस इवेंट में बड़े बड़े सेलिब्रिटी इन्विटेशन पर शामिल होते हैं। कई बड़े बड़े ब्रांड्स इन सेलिब्रिटियों को इनवाइट करते हैं। ये बड़े बड़े ब्रांड इस इवेंट की टिकट से लेकर सेलिब्रिटी का पूरा खर्चा उठाते हैं। मेट गाला 2025 के आयोजन से अब तक तक 30 मिलियन डॉलर से अधिक का फंड जुटाया जा चुका है।
महंगी होती है टिकट
#VogueExclusive ฟังความรู้สึกของ ‘ฟรีน-สโรชา’ @srchafreen หลังจากเข้าร่วมงาน Met Gala ประจำปี 2025 ครั้งแรกในฐานะแบรนด์แอมบาสเดอร์ของ Valentino ทั้งยังถือเป็นหนึ่งในคนไทยทั้ง 4 คนรวมถึง ’ป่าน-ณิชาภัทร’ , ‘ไบร์ท-วชิรวิชญ์ และ ’ลิซ่า-ลลิษา’ ที่ได้มาเยือนบนพรมแดงแห่งนี้ด้วย… pic.twitter.com/ncdILAvcwh
— Vogue Thailand (@VogueThailand) May 6, 2025
बेहद एक्सपेंसिव और प्राइवेट इवेंट होने के कारण मेट गाला में शामिल होने का खर्चा भी बहुत आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के इस सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला की टिकट की कीमत लाखों में होती है। सिर्फ एक टिकट या एक टेबल बुक करने के लिए बड़े बड़े ब्रांड्स 70 हजार डॉलर ( 60 लाख से अधिक ) से लेकर 4 लाख डॉलर खर्च कर देते हैं।
बॉलीवुड स्टार्स ने दिखाया जलवा
न्यूयॉर्क में आयोजित Met Gala 2025 में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ के अलावा कई बड़े स्टार्स शामिल हुए। किंग खान ने इस साल मेट गाला इवेंट में अपना डेब्यू किया।
View this post on Instagram
इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का आउटफिट पहना। बेहतरीन ड्रेस के साथ शाहरुख खान गोल्डन कलर की ज्वैलरी भी पहने हुए थे। उनके लुक से उनका स्टारडम पता चल रहा था।
कियारा दिखी बेबी बंप के साथ
पहली बार मेट गाला में शामिल हुई कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत आउटफिट को पहने थीं। ब्रेवहार्ट्स नाम की ड्रेस स्पेशल कियारा के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता ने बनाई थी। एक मां और बेबी हार्ट को दर्शाती हुई कियारा की ब्लैक और गोल्डन कलर की ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी। इस ड्रेस में कियारा बेबी बंप के साथ स्पॉट हुई। आपको बता दें कि कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं।
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ ने दिखे राजाओं के क्लासिक लुक में
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने Met Gala 2025 में शानदार एंट्री की। अपने फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले दिलजीत रेड कारपेट पर महाराजा स्टाइल में दिखाई दिए। वहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पांचवीं मेट गाला में शामिल हुई। क्लासिक पोल्का डॉट सूट पहने प्रियंका, निक जोनस के साथ Met Gala 2025 में शामिल हुई।
View this post on Instagram
ईशा अंबानी सहित कई हॉलीवुड स्टार्स भी हुए शामिल
मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी भी मेट गाला 2025 में स्टाइलिश आउटफिट पहने शामिल हुई। इसके अलावा सिंगर रिहाना और हॉलीवुड की कई बड़ी और मशहूर अभिनेत्रियों ने फैशनेबल ड्रेस के साथ Met Gala के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा।
कई पाबंदियों ने बनाया मेट गाला को खास
वैसे तो मेट गाला अपने आप में बहुत खास इवेंट है, लेकिन Met Gala 2025 के दौरान कुछ नियमों ने इसे और भी खास बना दिया। बेहद कड़े नियमों के कारण मेट गाला 2025 चर्चा में रहा। ये नियम निम्न हैं –
- प्याज, लहसुन पर लगी पाबंदी: मेट गाला में शामिल हो रहे सभी सेलिब्रिटी के लिए बेहतरीन डिनर की व्यवस्था की जाती है। मेट गाला 2025 में स्मेल को ध्यान में रखते हुए डिनर के मेनू में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। आयोजकों ने यह डिसीजन लिया था कि इस बार मेट गाला में सिर्फ़ खुशबू ही बनाई जायेगी।
- नो सेल्फी रूल: विश्व के सबसे बड़े फैशन इवेंट में नो सेल्फी का कड़ा रुल लागू है। यहां सिर्फ प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को ही फोटो खींचने की परमिशन दी गई है। कोई भी सेलिब्रिटी अपने फोन से पिक्चर या सेल्फी नहीं ले सकता। हालांकि बाद में सोशल मीडिया के जरिए शामिल हुए सभी सेलिब्रिटी की फोटोज देखने को मिल जाती है।
- नो स्मोकिंग रूल: आपको बता दें कि मेट गाला जैसे बड़े फैशन इवेंट में स्मोकिंग पूरी तरह से बैन है। कोई भी सुपरस्टार, सेलिब्रिटी को स्मोकिंग करते हुए पाए जाने उसे मेट गाला से बैन कर दिया जाता है।
- नो फ्री एंट्री: Met Gala एक फैशनेबल और फंडरेजिंग इवेंट है। कहने को तो मेट गाला में सेलिब्रिटी को इनवाइट किया जाता है, लेकिन वास्तव में इस इवेंट में शामिल होने के लिए काफी पैसे देने पड़ते हैं।
- प्री–अप्रूव ड्रेस: मेट गाला की फोटो देखने पर आपको सभी सेलिब्रिटी अलग अलग तरह की डिजाइनर ड्रेस पहने दिखाई देते हैं। मेट गाला में हर सेलिब्रिटी को अपनी पहनने वाली ड्रेस को पहले अप्रूव करवाना होता है, उसके बाद ही वह उस ड्रेस को इवेंट में पहन सकते हैं।
आपको बता दें कि मेट गाला की डिजाइनर ड्रेस और आउटफिट को अप्रूव करने की जिम्मेदारी पॉपुलर मैगजीन वॉग़ की एडिटर एना विंटोर को दी गई है।
दुनिया के इस सबसे बड़े फैशन और चैरिटी इवेंट में दुनिया भर के सेलिब्रिटी शामिल होते हैं। साल 2017 से इस इवेंट में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी शामिल होने लगे। सबसे पहले मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने डेब्यू किया था।
View this post on Instagram
2023 में आलिया भट्ट इस शो का हिस्सा बनी और अब इस साल 2025 में किंग खान और कियारा आडवाणी ने अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लिया।
इमेज सोर्स: Instagram
MG Windsor EV Pro भारत में हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।