Members of Parliament Salary Hike- केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों को होली का बेहतरीन तोहफा देते हुए उनकी सैलरी और पेंशन को बढ़ा दिया है। सरकार का यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा और सांसदों को नई सैलरी मिलने लगेगी।
Members of Parliament Salary Hike- केंद्र के फैसले के बाद सांसदों की बढ़ गयी सैलरी और पेंशन
फाइनेंशियल ईयर से बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्र सरकार ने सांसदों के लिए नई सूचना जारी की है। हिंदी नवसंवत्सर यानि चैत्र नवरात्रि के साथ ही मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( सांसद ) के साथ पूर्व सांसदों की सैलरी और पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है।
सरकार की इस घोषणा के बाद से सभी सांसदों और पूर्व सांसदों का दिल गार्डन गार्डन हो गया है।
अप्रैल से कितनी मिलेगी सैलरी
सरकार द्वारा जो सूचना जारी की गई है, उसके अनुसार नई सैलरी और पेंशन में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक सांसदों को हर महीने 1 लाख रुपए मिलते थे, जो अप्रैल से 1 लाख 24 हजार मिलने लगेंगे।
रोज के खर्चे में भी इजाफा किया गया है। पहले जहां डेली खर्चे के 2 हजार मिलते थे, तो अप्रैल से यह 2,500 रुपए मिलने वाला है।
पेंशन में भी हुई है बढ़ोत्तरी
सरकार की घोषणा में पूर्व सांसदों की पेंशन को भी बढ़ा दिया गया है। पहले पूर्व सांसदों को हर महीने जहां 25 हजार की धनराशि दी जाती थी तो अप्रैल से पूर्व सांसदों को 31 हजार रुपए दिया जायेगा।
Even before the corporate appraisal cycle begins, India’s MPs have given themselves a sweet salary hike, with the monthly salary jumping from ₹1,00,000 to ₹1,24,000. @abhhimanyus has more details#mpsalaryhike #parliament #salaryhike #mp #pension #cnbctv18digital pic.twitter.com/BNvTiK0Vlk
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) March 24, 2025
कुछ सांसदों को मिलने वाली एडिशनल पेंशन को भी 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। सरकार द्वारा सांसदों की सैलरी और मंहगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की सभी ने तारीफ की है।
कैबिनेट मीटिंग में 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी, सैलॅरी और पेंशन में होगी वृद्धि
सरकार पर पड़ेगा काफी असर
सैलरी बढ़ने पर सांसदों और पूर्व सांसदों की तो मौज हो गई है, लेकिन इसका असर सरकार के खजाने पर पड़ने की पूरी संभावना है।
VIDEO | “I welcome the move to hike salaries of MPs. The MPs had demanded an increase in funds of MPLADS, but the government has increased salaries of the MPs…” says Bharat Adivasi Party MP Raj Kumar Roat on Centre announcing 24% salary hike and pension revision for MPs.
(Full… pic.twitter.com/elFK6NqAtZ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
संसद के सभी 543 लोकसभा संसद के साथ साथ राज्यसभा के 246 संसद और पूर्व सांसदों को अप्रैल से बड़ी हुई सैलरी और पेंशन मिलेगी। इसका सीधा असर सरकार के ऊपर पड़ने वाला है।
और भी फायदे हैं सांसदों को
सांसदों को सिर्फ सैलरी या पेंशन ही नहीं मिलती। उन्हें सरकार की तरफ से और भी कई तरह के खास फायदे मिलते हैं।
इनमें संसदीय क्षेत्र में काम करने के लिए हर महीने 65 से 70 हजार रूपये, ऑफिस के काम के लिए लगभग 60 हजार रूपये, परिवार के साथ फ्री में हवाई यात्रा के साथ रहने के लिए बढ़िया सरकारी आवास भी मिलता है।
हालांकि जो भी सांसद सरकारी आवास में नहीं रहते, वे अलग से एक निश्चित राशि ले सकते हैं। इसके अलावा सांसदों को बिजली, सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिलता है।
कुल मिलकर एक सांसद की लाइफस्टाइल बहुत ही आरामदायक होती है। सरकार की तरफ से अधिकतर सुविधाएं उन्हें लाइफटाइम मिलती रहती हैं। RBI और अन्य फाइनेंस के एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही सैलरी और पेंशन को बढ़ाने का फैसला सरकार ने लिया है।
इमेज सोर्स: Twitter
दमदार परफॉर्मेंस और शानदार लुक्स के साथ, एस्टन मार्टिन वैंक्विश हुई भारत में लॉन्च
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।