TheRapidKhabar

Maye Musk Visits Siddhivinayak Temple- एलन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

Maye Musk Visits Siddhivinayak Temple- एलन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

Maye Musk Visits Siddhivinayak Temple

Maye Musk Visits Siddhivinayak Temple-टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने आज मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। एलन मस्क की मां इस समय अपनी किताब के हिंदी लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं।

Maye Musk Visits Siddhivinayak Temple- मेय मस्क के साथ सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

Maye musk visits siddhivinayak temple

गोल्डन सूट में दिखी जैकलिन

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के दौरान (Jacqueline Fernandez At Siddhivinayak Temple) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को गोल्डन कलर के सूट में देखा गया। इस सूट में वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। एक्ट्रेस के साथ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी दर्शन के लिए आई थीं।

कौन हैं मेय मस्क

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bolly Window (@bollywindow)

मेय मस्क अमेरिकी कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की मां, एक मॉडल, डाइटीशियन और एक लेखिका हैं। Maye Musk इस समय भारत में अपनी किताब ” A Women Makes A Plan” के हिंदी वर्जन को लॉन्च करने के लिए आई हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन के लिए आई मेय मस्क भी पीले रंग की पोशाक में नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क की मां Maye Musk ने हाल ही में अपना 77वाँ जन्मदिन मुंबई में ही मनाया है।

मेय मस्क के पास हैं कई उपलब्धियां

एक जमाने में मॉडलिंग करने वाली मेय मस्क के पास कई डिग्रियां तो हैं ही, उपलब्धियां भी कम नहीं हैं। कनाडा में जन्मी Maye Musk ने मॉडलिंग में शानदार करियर बनाया। 5 सालों के लंबे मॉडलिंग करियर के दौरान कई फेमस मैगजीन जैसे Vogue, हार्पर बाजार के कवर पेज पर भी छाई रहीं।

एक डाइटीशियन के रूप में भी Maye Musk के पास मास्टर्स की डिग्री है। अभी फिलहाल मेय मस्क बुक लिखने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वे भारत सहित विभिन्न देशों की यात्रा करती रहती हैं।

जैकलीन और मेय हैं अच्छी दोस्त

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन (Jacqueline Fernandez At Siddhivinayak Temple) के दौरान जैकलीन ने बताया कि एलन मस्क की मां मेय मस्क उनकी अच्छी दोस्त हैं और वे हमेशा आगे बढ़ने और काम के प्रति समर्पण के लिए उन्हें प्रेरित करती रहती हैं। जैकलीन फर्नांडीज को उनकी मां के निधन के बाद से पहली बार पब्लिक में देखा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की मां Maye Musk और जैकलीन की सिद्धिविनायक मंदिर की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन फोटोज को यूजर शेयर भी कर रहे हैं।

इमेज: Instagram

पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की आयु में वेटिकन में ली अंतिम सांस

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल