Massive Fire At Delhi Garment Factory: देश की राजधानी दिल्ली में कई तरह के मार्केट हैं। इन मार्केट में बहुत बड़ी संख्या में थोक में सामान मिलते हैं। इनमें दिल्ली का सदर बाजार, खान मार्केट प्रमुख है। इसके अलावा दिल्ली के अलग अलग जगहों पर छोटी बड़ी कई फैक्ट्रियां भी हैं।
Massive Fire At Delhi Garment Factory: दिल्ली में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ये मार्केट और फैक्ट्रियां घनी आबादी वाले इलाकों के बीच में भी स्थित हैं जिससे कभी आपात स्थिति में इनके बीच पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई है। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल है।
#WATCH | Firefighting operation underway to douse the fire that broke out in a clothes factory near Rajiv Ratna Awas in the Bakkarwala area of Outer Delhi. pic.twitter.com/TbacoltzTP
— ANI (@ANI) September 8, 2024
कहां लगी है आग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बाहरी इलाके बक्करवाला में एक कपड़े की फैक्ट्री है। यहां से कपड़े का बड़ी मात्रा में कारोबार किया जाता है। जहां फैक्ट्री स्थित थी, उसके दूसरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। धीरे धीरे आग की तेज लपटों से पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखने लगा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
Fire breaks out at a warehouse in Delhi’s Ranhola area, no casualties reported till now#DelhiNews #fire #warehouse #NewsUpdate #thesaveratimes pic.twitter.com/hdaM4U5NFY
— The Savera Times (@thesavera) September 8, 2024
इसे भी पढ़ें: मात्र 9.99 लाख रुपए की कीमत पर टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल भारत में हुई लॉन्च
मौके पर पहुंची 25 से ज्यादा गाडियां
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना सुबह लगभग 7 बजे के करीब मिली थी। जिसके बाद 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
समाचार लिखे जाने तक आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही थी। अभी आग लगने की सही वजह पता नही चल पाई है। लोगों को अंदेशा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
#Delhi: Fire Breaks Out In Clothes Factory In #Bakkarwala Area; Over 20 Fire Tenders Rushed To Spot#DNAVideos
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqM3o pic.twitter.com/NPjl5chRCx
— DNA (@dna) September 8, 2024
इलाके में हैं कई गोदाम
बताते चले दिल्ली के इस इलाके में कई कमर्शियल गोदाम बनाए गए हैं। दिल्ली के डिप्टी फायर ऑफिसर एम. के. चट्टोपाध्याय ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। आग को काबू में करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: बक्सर के पास हुआ रेल हादसा, मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में हुई अलग
इसे भी पढ़ें: Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।