TheRapidKhabar

Maruti Suzuki Swift 2024 Launched: 6.49 लाख के शुरुआती कीमत पर भारत में लांच हुई नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट, जानिए इसमें क्या-क्या नए बदलाव किये गए हैं

Maruti Suzuki Swift 2024 Launched: 6.49 लाख के शुरुआती कीमत पर भारत में लांच हुई नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट, जानिए इसमें क्या-क्या नए बदलाव किये गए हैं

Maruti Suzuki Swift 2024 Launched

Maruti Suzuki Swift 2024 Launched: तो आखिरकार भारतीय कस्टमर के दिलों पर राज करने वाली सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड मारुति सुजुकी ने सबसे लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट के फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है। आपको बता दे यह स्विफ्ट का फोर्थ जनरेशन है जो आज ही भारत में लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसमें काफी सारे नए बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 में क्या-क्या नए बदलाव कंपनी ने किए हैं और इसमें क्या कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti suzuki swift 2024 launched

Maruti Suzuki Swift 2024 Launched: जानिए  नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में क्या-क्या नए बदलाव किये गए हैं?

आपको बता दे कंपनी ने स्विफ्ट 2024 को 6.49 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ इसमें क्या कुछ नए फीचर्स आपको मिलने वाले हैं इसके बारे में आज आपको बताएंगे।

Maruti Swift 2024: डिज़ाइन और लुक्स

Maruti suzuki swift 2024 launched

एक्सटीरियर डिजाइन और लुक्स की बात करें तो यहां पर आपको दो चीजें अलग दिखाई पड़ते हैं। इसमें आप देखेंगे सुजुकी का जो लोगों है वह अपग्रेड होने के बाद बंपर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ उसमें आपको पियानो ब्लैक फिनिश्ड ग्रिल दिए गए हैं जो इसे थोड़ा एग्रेसिव लुक देते हैं। इसमें आपको नए फ्रंट और रियर बंपर भी देखने को मिलेंगे।

Maruti suzuki swift 2024 launched

हेड लैंप की बात करें तो इसमें आपको एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलइडी फोग लैंप्स भी ऑफर किए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको 15 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।

Maruti suzuki swift 2024 launched

और अगर इसके बैक प्रोफाइल की बात करें तो नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट 2024 में पुराने जनरेशन के जैसे ही दिखाई पड़ते हैं, हालांकि इसके टेल लैंप्स अब पूरी तरह से एलईडी कर दिए गए हैं। इसके साथ इसमें आपको पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, 265 लीटर का बूट स्पेस, 14 इंच के स्पेयर टायर, इत्यादि देखने को मिलते हैं।

आपको बता दे मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के कुल पांच वेरिएंट मिलते है जो कुछ इस प्रकार है LXi, VXi, VXi (O), ZXi, और ZXi Plus और ये 9 आकर्षक रंगों में उपलब्ध होने वाली है।

इंटीरियर और फ़ीचर्स

Maruti suzuki swift 2024 launched

अगर इसके इंटीरियर की बात करें इसमें पुराने जनरेशन स्विफ्ट की तरह ही स्टेरिंग व्हील्स आते हैं और इसमें आपको ऑडियो कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल मिल जाता है।

Maruti suzuki swift 2024 launched

इसके साथ इसमें आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, सुजुकी कनेक्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, रियर एसी वेंट्स, 2 रियर चार्जिंग पॉइंट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, 6 एयरबैग्स, ESP, ब्रेक असिस्ट इत्यादि, जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

Maruti suzuki swift 2024 launched

इंजन ऑप्शंस कि अगर हम बात करें तो मारुति स्विफ्ट 2024 में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80 बीएचपी की पावर और 112 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन कि अगर हम बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है।

 

FAQ – Frequently Asked Questions

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=” स्विफ्ट के नए मॉडल 2024 की कीमत क्या है?” answer-0=”कंपनी ने 2024 के स्विफ्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख बताई है। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”सुजुकी स्विफ्ट 2024 के कुल कितने वेरिएंट हैं ?” answer-1=”सुजुकी स्विफ्ट 2024 के कुल पांच वेरिएंट जिनमें LXi, VXi, VXi (O), ZXi, और ZXi Plus अवेलेबल हैं। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”सुजुकी स्विफ्ट 2024 कितने कलर ऑप्शन में अवेलेबल है ?” answer-2=”सुजुकी स्विफ्ट 2024 कुल 9 आकर्षक रंगों में उपलब्ध होने वाली है। ऐसा कंपनी के ऑफिसियल का कहना है। ” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

इमेज सोर्स: Zigwheels

लेटेस्ट पोस्ट: भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगते

जानिये कैसे दिल्ली का एक आम लड़का बना 6,500 करोड़ का मालिक, कभी एक रोटी खाने के भी पैसे नहीं थे पास

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To