TheRapidKhabar

Mark Carney New PM of Canada- मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, लिबरल पार्टी ने की घोषणा

Mark Carney New PM of Canada- मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, लिबरल पार्टी ने की घोषणा

Mark Carney New PM of Canada

Mark Carney New PM of Canada- जस्टिन ट्रुडो की जगह कनाडा के नए प्रधानमंत्री का ऐलान किया जा चुका है। लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी अब कनाडा के नए पीएम बनेंगे। सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी के 86 परसेंटेज से ज्यादा लोगों का वोट मिल चुका है।

राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं

Mark carney new pm of canada

लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी के पास राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने बैंक ऑफ कनाडा के साथ साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड में गवर्नर रह चुके हैं। हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने पर मार्क कार्नी ने कहा कि उनके लिए राजनीतिक अनुभव उतना मायने नहीं रखता।

इस समय कनाडा पर अमेरिकी ट्रंप गवर्नमेंट की तरफ कई तरह के टैरिफ लगाए गए हैं और बैंकिंग सेक्टर में काम करते हुए उन्हें इस चीज का अच्छा अनुभव है कि देश में आर्थिक स्थिरता कैसे बनानी है।

क्या है मार्क कार्नी की खासियत (Who is Mark Carney)

मार्च 1965 में अल्बर्टा के फोर्ट स्मिथ में जन्मे मार्क कार्नी को फाइनेंस और बैंकिंग की अच्छी समझ है। साल 2008 में आर्थिक मंदी के समय में बैंक ऑफ कनाडा में काम करने के साथ साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी काम किया है।


लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क के साथ कनाडा के टोरंटो में भी लंबे समय तक काम किया है। कार्नी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के साथ साथ मास्टर्स और पीएचडी भी की है। मार्क कार्नी ने कनाडा में आर्थिक मंदी के समय में बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

Mark carney new pm of canada

कनाडा पर लगा है अमेरिकी टैरिफ

वर्तमान में कनाडा के ऊपर डोनॉल्ड ट्रंप ने कई तरह का टैरिफ लगाया हुआ है। इससे कनाडा की इकॉनमी पर बुरा असर पड़ रहा है। मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद ट्रंप गवर्नमेंट के ऊपर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि अमेरिका के इस टैरिफ वॉर में कनाडा पीछे हटने वाला नहीं है। कनाडा की तरफ से भी अमेरिका पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

ट्रुडो ने दिया भावुक भाषण

10 साल के अपने लंबे कार्यकाल के बाद पूर्व पीएम जस्टिन ट्रुडो ने अपना अंतिम भाषण दिया। ट्रुडो ने अपने 10 सालों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए है। लेकिन अब समय बदल रहा है और टैरिफ वॉर से लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होकर साथ काम करना होगा।

जस्टिन ट्रुडो ने जनवरी में ही कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नए पीएम ना चुने जाने के कारण वह पीएम का काम देख रहे थे।


इमेज सोर्स: Twitter

7 क्रूर एक्शन फिल्में जो जबरदस्त और खतरनाक होंगी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल