Mark Carney New PM of Canada- जस्टिन ट्रुडो की जगह कनाडा के नए प्रधानमंत्री का ऐलान किया जा चुका है। लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी अब कनाडा के नए पीएम बनेंगे। सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी के 86 परसेंटेज से ज्यादा लोगों का वोट मिल चुका है।
राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं
लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी के पास राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने बैंक ऑफ कनाडा के साथ साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड में गवर्नर रह चुके हैं। हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने पर मार्क कार्नी ने कहा कि उनके लिए राजनीतिक अनुभव उतना मायने नहीं रखता।
इस समय कनाडा पर अमेरिकी ट्रंप गवर्नमेंट की तरफ कई तरह के टैरिफ लगाए गए हैं और बैंकिंग सेक्टर में काम करते हुए उन्हें इस चीज का अच्छा अनुभव है कि देश में आर्थिक स्थिरता कैसे बनानी है।
क्या है मार्क कार्नी की खासियत (Who is Mark Carney)
मार्च 1965 में अल्बर्टा के फोर्ट स्मिथ में जन्मे मार्क कार्नी को फाइनेंस और बैंकिंग की अच्छी समझ है। साल 2008 में आर्थिक मंदी के समय में बैंक ऑफ कनाडा में काम करने के साथ साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी काम किया है।
Canada: NEW CANADIAN 🇨🇦 PM Mark Carney says, ‘Canada never, ever will be part of America in any way, shape or form’ and that ‘my government will keep tariffs on until the Americans show us respect’
— DPS (@DPoliticalScope) March 10, 2025
लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क के साथ कनाडा के टोरंटो में भी लंबे समय तक काम किया है। कार्नी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के साथ साथ मास्टर्स और पीएचडी भी की है। मार्क कार्नी ने कनाडा में आर्थिक मंदी के समय में बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।
कनाडा पर लगा है अमेरिकी टैरिफ
वर्तमान में कनाडा के ऊपर डोनॉल्ड ट्रंप ने कई तरह का टैरिफ लगाया हुआ है। इससे कनाडा की इकॉनमी पर बुरा असर पड़ रहा है। मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद ट्रंप गवर्नमेंट के ऊपर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि अमेरिका के इस टैरिफ वॉर में कनाडा पीछे हटने वाला नहीं है। कनाडा की तरफ से भी अमेरिका पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
Canada’s new PM Mark Carney:
“Canada never ever will be part of America in any way, shape, or form.
We didn’t ask for this fight, but Canadians are always ready when someone else drops the gloves.”He’s not fucking around!
— CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) March 9, 2025
ट्रुडो ने दिया भावुक भाषण
10 साल के अपने लंबे कार्यकाल के बाद पूर्व पीएम जस्टिन ट्रुडो ने अपना अंतिम भाषण दिया। ट्रुडो ने अपने 10 सालों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए है। लेकिन अब समय बदल रहा है और टैरिफ वॉर से लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होकर साथ काम करना होगा।
Thank you, Liberals — for everything. pic.twitter.com/Jnb3eA4dx3
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) March 10, 2025
जस्टिन ट्रुडो ने जनवरी में ही कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नए पीएम ना चुने जाने के कारण वह पीएम का काम देख रहे थे।
इमेज सोर्स: Twitter
7 क्रूर एक्शन फिल्में जो जबरदस्त और खतरनाक होंगी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।