TheRapidKhabar

Margashirsh Utpanna Ekadashi 2024 Date: जाने उत्पन्ना एकादशी की सही तिथि, पूजा विधि और पारण समय।

Margashirsh Utpanna Ekadashi 2024 Date: जाने उत्पन्ना एकादशी की सही तिथि, पूजा विधि और पारण समय।

Margashirsh Utpanna Ekadashi 2024 Date

Margashirsh Utpanna Ekadashi 2024 Date: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो विष्णु भक्त उत्पन्ना एकादशी व्रत का नियम पूर्वक पालन करते हैं उन्हें श्री हरि के साथ देवी मां लक्ष्मी के भी असीम कृपा प्राप्त होती है।

Margashirsh utpanna ekadashi 2024 date

कहा जाता है कि जो लोग एकादशी की का व्रत शुरू करना चाहते हैं उन्हें मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी शिव व्रत शुरू करने चाहिए पद्म पुराण के अनुसार इस व्रत को करने से धर्म एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। आईए जानते हैं इस साल 2024 में उत्पन्ना एकादशी कब है, पूजा विधि और पारण का समय।

Margashirsh Utpanna Ekadashi 2024 Date: उतपन्ना एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त।

Margashirsh utpanna ekadashi 2024 date

साल 2024 में उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर मंगलवार को रखा जाएगा।

  • एकादशी तिथि प्रारंभ- 25 नवंबर रात 1:01 मिनट पर।
  • एकादशी तिथि समापन- 26 नवंबर रात 3:45 मिनट पर।
  • विष्णु पूजा मुहूर्त- 26 नवंबर सुबह 9:31 मिनट से दोपहर 1:27 मिनट तक।‌
  • अभिजीत मुहूर्त- 26 नवंबर 11:52 मिनट से दोपहर 12:35 तक।
  • एकादशी व्रत पारण समय- 27 नवंबर बुधवार दोपहर 1:12 मिनट से दोपहर 3:18 तक।

उत्पन्ना एकादशी पूजा विधि।

Margashirsh utpanna ekadashi 2024 date

एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान के बाद “ओम् सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को जल का अर्घ्य जरूर दें। इसके बाद भगवान श्री हरि का ध्यान कर व्रत का संकल्प ले। इस दिन घर के मंदिर में श्री हरि की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर उन्हें पीले वस्त्र पहनाएं। पूजा में पीले फूल फल धूप दीप अक्षत तुलसीदास और नैवेद्य अर्पित करें।

संभव हो तो इस दिन एकादशी का व्रत जरूर करें और पूजा में श्री हरि विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी का पूजन जरूर करें इससे आपकी यश प्रकृति में वृद्धि होती है। पूजा के समय विष्णु मंत्र और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करके विष्णु जी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद ले पूजा संपन्न करें।

एकादशी व्रत क्या करें और क्या ना करें।

Margashirsh utpanna ekadashi 2024 date

  1. एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना वर्जित होता है।
  2. एकादशी के दिन बोल या नाखून नहीं काटने चाहिए।
  3. एकादशी व्रत के अगले दिन व्रती को पारण जरूर करना चाहिए।
  4. एकादशी के दिन तामसिक भोजन और चावलों का सेवन करने से बचना चाहिए।
  5. एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को तुलसी डालकर भोग अर्पित करना चाहिए।
  6. इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रो का जाप जरूर करना चाहिए।

शादी के इतने सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू

Image: Unsplash

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To