Malawi Vice President Aircraft Crash: दक्षिणपूर्व अफ्रीका में एक बहुत ही छोटा देश स्थित है मलावी। वैसे तो शायद ही लोग इस देश को जानते होंगे परंतु आज के समाचार के बाद लोग मलावी जैसे छोटे और सिर्फ कृषि पर निर्भर रहने वाले इस देश के बारे में काफी कुछ जान जायेंगे।
Malawi Vice President Aircraft Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति की विमान हादसे में मौत
क्या हुआ मलावी में
आज मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के साथ साथ 9 अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति का विमान पहले रडार से गायब हुआ और उसके बाद खोजबीन करने पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। इस हादसे में उपराष्ट्रपति चिलिमा के अलावा 9 अन्य लोग की भी मौत हो गई। (Malawi Vice President Aircraft Crash)
Bad news in Malawi 🇲🇼
May the soul of the VP and the departed rest in peace 💔💔 pic.twitter.com/L3EiNsFPTJ
— Josey Mahachi (@MahachieJosey) June 11, 2024
कब की है घटना
उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के विमान का संपर्क रडार से स्थानीय समय के अनुसार लगभग 9 बजे के आस पास टूट गया। उस समय भारत में दोपहर के लगभग 2:30 बज रहे थे। (Malawi Vice President Aircraft Crash)
संपर्क टूटने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और लगभग 10 किलोमीटर दूर तक चले तलाशी अभियान के बाद उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के विमान को ढूंढ लिया गया। उनका विमान मलावी के उत्तर में स्थित चिंकगावा की पहाड़ियों में क्रैश हुआ था और उसमें सवार सभी लोगों को मौत हो गई है।
A sad moment in Malawi. pic.twitter.com/2i12SD08y1
— Malawi Elects 🇲🇼 | 🗳️ (@MalawiElects) June 11, 2024
समाचार की पुष्टि
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए खुद राष्ट्रपति ने कहा कि इस घटना से वह खुद दुःखी हैं। देश के लिए यह दुखद समय है। मलावी के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है, विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया था।
Malawi’s President Lazarus Chakwera says he has flown in the same plane that killed his vice president.
“Something terrible went wrong,” he said after the crash that killed VP Saulos Chilima and 9 others. pic.twitter.com/JS7HaybCne
— Larry Madowo (@LarryMadowo) June 11, 2024
राष्ट्रपति पद के थे दावेदार
Malawi Vice President Aircraft Crash: 51 वर्षीय उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा पिछले 10 सालों से उपराष्ट्रपति पद का जिम्मा संभाल रहे थे। चिलिमा 2025 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे। हालांकि कुछ वर्ष पहले उनको भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन कुछ महीनों पहले ही उन पर लगे सभी आरोपों को हटा दिया गया था।
इससे पहले कुछ दिनों पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनका हेलीकॉप्टर भी पहले लापता हुआ था और फिर अजरबैजान की पहाड़ियों में क्रैश हो गया था।
Image: Twitter
इसे भी देखें: गर्मी के लिए पांच सबसे बेहतरीन नेचुरल ड्रिंक्स जो कमजोरी थकान सुस्ती को रखें दूर मिले तंदुरुस्ती भरपूर
लेटेस्ट पोस्ट: मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।