TheRapidKhabar

Malawi Vice President Aircraft Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की विमान हादसे में मौत

Malawi Vice President Aircraft Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की विमान हादसे में मौत

Malawi Vice President Aircraft Crash

Malawi Vice President Aircraft Crash: दक्षिणपूर्व अफ्रीका में एक बहुत ही छोटा देश स्थित है मलावी। वैसे तो शायद ही लोग इस देश को जानते होंगे परंतु आज के समाचार के बाद लोग मलावी जैसे छोटे और सिर्फ कृषि पर निर्भर रहने वाले इस देश के बारे में काफी कुछ जान जायेंगे।

Malawi vice president aircraft crash

Malawi Vice President Aircraft Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति की विमान हादसे में मौत

क्या हुआ मलावी में

आज मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के साथ साथ 9 अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति का विमान पहले रडार से गायब हुआ और उसके बाद खोजबीन करने पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। इस हादसे में उपराष्ट्रपति चिलिमा के अलावा 9 अन्य लोग की भी मौत हो गई। (Malawi Vice President Aircraft Crash)

कब की है घटना

उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के विमान का संपर्क रडार से स्थानीय समय के अनुसार लगभग 9 बजे के आस पास टूट गया। उस समय भारत में दोपहर के लगभग 2:30 बज रहे थे। (Malawi Vice President Aircraft Crash)

संपर्क टूटने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और लगभग 10 किलोमीटर दूर तक चले तलाशी अभियान के बाद उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के विमान को ढूंढ लिया गया। उनका विमान मलावी के उत्तर में स्थित चिंकगावा की पहाड़ियों में क्रैश हुआ था और उसमें सवार सभी लोगों को मौत हो गई है।

समाचार की पुष्टि

राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए खुद राष्ट्रपति ने कहा कि इस घटना से वह खुद दुःखी हैं। देश के लिए यह दुखद समय है। मलावी के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है, विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया था।

राष्ट्रपति पद के थे दावेदार

Malawi Vice President Aircraft Crash: 51 वर्षीय उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा पिछले 10 सालों से उपराष्ट्रपति पद का जिम्मा संभाल रहे थे। चिलिमा 2025 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे। हालांकि कुछ वर्ष पहले उनको भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन कुछ महीनों पहले ही उन पर लगे सभी आरोपों को हटा दिया गया था।

इससे पहले कुछ दिनों पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनका हेलीकॉप्टर भी पहले लापता हुआ था और फिर अजरबैजान की पहाड़ियों में क्रैश हो गया था।


Image: Twitter

इसे भी देखें:   गर्मी के लिए पांच सबसे बेहतरीन नेचुरल ड्रिंक्स जो कमजोरी थकान सुस्ती को रखें दूर मिले तंदुरुस्ती भरपूर

लेटेस्ट पोस्ट: मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल