Major Rule Changes From December 2024: भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। साल के अंतिम महीने दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। एक तरफ जहां दिसंबर के महीने में जोरदार ठंड पड़ती है। वहीं इसी महीने में सर्दियों की छुट्टियां भी होती हैं।
इसी बीच सरकार दिसंबर के महीने में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। इसमें अधिकतर परिवर्तन फाइनेंशियल नियमों पर होने वाला है, जिसका असर आम जनता पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं कि सरकार दिसंबर से किन किन नियमों को लागू करने जा रही है।
Major Rule Changes From December 2024: दिसंबर से बदल जायेंगे कई नियम
ट्राई का नया नियम
भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) अपने एक नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस नियम से OTP से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिल सकती है। ट्राई भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर फोन मैसेज को ट्रेस करने जा रहा है। इससे फोन मैसेज के जरिए होने वाले स्कैम को रोकने में मदद मिलेगी।
फोन मैसेज के जरिए स्कैमर्स आम नागरिक के अलावा कई बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ भी स्कैम करते हैं और उनसे पैसे की डिमांड करते हैं। ट्राई के इस बदलाव के बाद अब टेलीकॉम कंपनियों को यह रिकॉर्ड देना होगा कि मैसेज कब और कहा से भेजा गया है।
No delay in OTP delivery – TRAI pic.twitter.com/c6Yu89xi6k
— DoT India (@DoT_India) November 29, 2024
ट्राई ने यह स्पष्ट किया है कि इस नियम के लागू होने के बाद किसी भी प्रकार के बैंक और अन्य जरूरी मैसेज को ब्लॉक नहीं किया जाएगा। वे सभी मैसेज और ओटीपी पहले की तरह ही आते रहेंगे।
गैस की कीमतों में होगा बदलाव
दिसंबर का महीना शुरू होते ही सभी प्रमुख तेल कंपनियां एलपीजी की कीमतों को बढ़ा सकती है। पिछले कई महीनों में सिर्फ कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में ही बढ़ोत्तरी की गई है। दिसंबर के महीने में घरेलू गैस के दामों में भी वृद्धि हो सकती है। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों को भी बढ़ाया जा सकता है।
मालदीव की यात्रा होगी महंगी
दिसंबर के महीने से मालदीव घूमने जाने वाले टूरिस्टों को फ्लाइट का अधिक किराया देना पड़ेगा। प्लेन का इकॉनमी और बिजनेस क्लास का किराया अभी के किराए से दुगुना किया जाने की पूरी संभावना है। वहीं फर्स्ट क्लास और प्राइवेट जेट का किराया तीन से चार गुना तक बढ़ जाएगा।
बैंको के क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट देने वाले बैंकों ने अपने नियमों में काफी चेंजेज किए हैं। SBI ने जहां दिसंबर से गेमिंग पोर्टल पर पेमेंट करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट को खत्म कर दिया है तो वहीं Yes Bank और HDFC बैंक ने भी अपने कुछ नियमों को बदला है।
Yes Bank ने दिसंबर से फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट को कम किया है। वहीं HDFC Bank के कुछ क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट और लाउंज के लिए एक्स्ट्रा अमाउंट की लिमिट को दिसंबर से बढ़ा दिया जाएगा।
दिसंबर में आयेगी RBI की क्रेडिट पॉलिसी
आरबीआई अपनी क्रेडिट पॉलिसी को दिसंबर के पहले हफ्ते में लाएगी। RBI की इस क्रेडिट पॉलिसी में होम लोन, पर्सनल लोन, ईएमआई आदि पर लगने वाले टैक्स में कटौती की जाती है। पिछले कुछ समय से RBI ने टैक्स में कोई विशेष कटौती नहीं की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार भी विशेष छूट मिलने की संभावना कम ही है।
बैंकों में रहेगी छुट्टी
वैसे तो दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे में आधा दिसंबर तो छुट्टियों में ही बीतता है। स्कूलों की तो छुट्टियां होती ही हैं। लेकिन इस बार दिसंबर के बैंक भी काफी दिनों तक बंद रहेंगे। ये सभी छुट्टियां अलग अलग राज्यों के पर्व के आधार पर ही हैं।
इसलिए यदि आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हो तो उसे दिसंबर के पहले 10 दिनों के अंदर ही पूरा करने की कोशिश कीजिए। बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इन बदलावों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों से आम नागरिक के खर्चों में वृद्धि होने की पूरी संभावना है। जिसके कारण महंगाई भी बढ़ सकती है। ऐसे में आपको अभी से अपने खर्चों को सीमित करके चलना चाहिए।
इमेज सोर्स: Twitter
एक्ट्रेस समांथा पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ पिता का निधन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।