TheRapidKhabar

Maihar Bus Accident News: मैहर में तेज रफ्तार बस की डंपर से भिड़ंत, 22 से ज्यादा घायल

Maihar Bus Accident News: मैहर में तेज रफ्तार बस की डंपर से भिड़ंत, 22 से ज्यादा घायल

Maihar Bus Accident News

Maihar Bus Accident News: सड़कों पर आए दिन एक्सीडेंट की खबरें सुनाई देती रहती हैं। ज्यादातर एक्सीडेंट तेज स्पीड से वाहन चलाने या नशे में ड्राइविंग की वजह से होते हैं। समय समय पर सरकार द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं, परंतु वे काफी नहीं हैं।

इसी बीच खबर मिल रही है कि तेज रफ्तार की वजह से ही मध्य प्रदेश के मैहर के पास एक बस का एक्सीडेंट हो गया। बस सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है।

Maihar bus accident news

Maihar Bus Accident News: मैहर में तेज रफ्तार बस की डंपर से भिड़ंत, 9 लोगों की मौत

कहां हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज से एक लग्जरी स्लीपर बस नागपुर जा रही थी। 45 यात्रियों से भरी यह बस देर रात जैसे ही मैहर के नादान के पास पहुंची, तेज स्पीड के कारण सड़क किनारे खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ गई।

तेज स्पीड होने के कारण टक्कर बहुत जोर से हुई, जिसके बाद कई यात्री घायल हो गए। चूंकि रात का समय होने के कारण अधिकतर यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें यह समझ ही नही आया कि क्या हुआ।

टक्कर से ड्राइवर सहित यात्री भी घायल

बस और डंपर की जोरदार टक्कर से बस के ड्राइवर सहित 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। रात के समय मची चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य शुरू हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से मैहर और सतना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।

कई यात्रियों की हुई मौत

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस भयंकर सड़क हादसे में बस में सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 22 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गैस कटर से निकाला गया यात्रियों को

मैहर के पास हुए इस भीषण हादसे की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकालने के लिए जेसीबी और गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। बस इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि यात्रियों को निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुःख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों और घायलों के परिवार की सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है।


लेटेस्ट पोस्ट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

इसे भी पढ़े: ‘देवरा’ फिल्म के अब तक रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बारे में

Image: Twitter

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल