Mahindra XEV 9e Price And Specifications: वैसे तो महिंद्रा अपने एक्सयूवी सेगमेंट के लिए जानी जाती है लेकिन अब महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना दबदबा बना रही है। अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में महिंद्रा टाटा मोटर्स से टक्कर लेने जा रही है।
आपको बता दे मंगलवार को महिंद्रा ने दो इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6e और Mahindra XEV 9e को लांच कर दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज ऑफर करेंगी। तो चलिए आज हम आपको महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत क्या है।
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: डिजाइन एंड लुक्स
सबसे पहले हम इसके एक्सटीरियर के बारे में बात करेंगे तो फ्रंट प्रोफाइल में आप नोटिस करेंगे की इसकी फ्रंट ग्रील पूरी तरह से क्लोज है क्योंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है।
The next Indian icons are ready to leave their mark.
Catch the Global Premiere of BE 6e and XEV 9e at Unlimit India on 26th November 2024 at 6 PM IST.Watch the Premiere: https://t.co/Z9F4XNkoae#MahindraElectricOriginSUVs #UnlimitIndia #BE6e #XEV9e #MahindraBE6e #MahindraXEV9e… pic.twitter.com/ShZcZzXEJj
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) November 20, 2024
इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएलएस और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं साथ ही साथ इसमें एलईडी हेडलैंप्स, फ्रंट कैमरा, 6 पार्किंग सेंसर्स, इत्यादि चीज मिल जाएंगे।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह देखने में काफी ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है इसके अलावा इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील्स, 207 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्लश डोर हैंडल्स मिल जाते हैं।
रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसका रियर प्रोफाइल को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है जो देखने में काफी शानदार नजर आता है। रियर प्रोफाइल में आपको कनेक्टेड टेललैंप्स और 6 रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं।
The Mahindra XEV 9e and BE 6e will sync its lights to your playlist. Would you groove to this?#MahindraBE6e #overdrive #Mahindra #MahindraEV #mahindraxev9e #Newcar #Carreview pic.twitter.com/n3VK8aI7qQ
— OVERDRIVE (@odmag) November 28, 2024
आपको बता दे Mahindra XEV 9e को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म डिजाइन किया गया है जिससे आपको इस कार में बेहतर रेंज, बेहतर बैट्री पैक, बैटर परफॉर्मेंस और बैटर हैंडलिंग जैसी सुविधा मिल जाती है। इसके साथ-साथ इसके इंटीरियर में भी काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है और इसके फ्रंक में भी आपको अच्छा खासा स्टोरेज मिल जाता है।
इंटीरियर।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंचेज की ट्रिपल स्क्रीन मिल जाती है। इसके साथ-साथ इसमें हेड्स अप डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा, ऑटो पार्क, एंबिएंट लाइट, एक बड़ी सी ग्लास रूफ, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, कैपेसिटिव टच कंट्रोल्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स, 16 हारमन कार्डन के स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस के साथ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी पोर्ट्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी व कीमत।
अब अगर बैटरी ऑप्शंस की बात की जाए तो Mahindra XEV 9e में आपको 59kWh की बैटरी मिल जाती है जो 682 किलोमीटर की शानदार रेंज, 282 बीएचपी की पावर और 380 nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसकी कीमत की बात करें तो यह कार आपको 21.90 लाख रुपए मिल जाती है जो कि इसका एक शोरूम कीमत है।
Image: Twitter
क्या है Amazon Tez, कब होगी भारत में लॉन्च?
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।