ऑटोमोबाइल
Mahindra Thar ROXX Price: मात्र इतनी कीमत पर भारत में लांच हुई है महिंद्रा थार रॉक्स, जिसमें लोडेड है एक लक्ज़री एसयूवी के सभी फीचर्स।
Mahindra Thar ROXX Price: तो आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स (5 डोर) 14 अगस्त यानी बुधवार को लांच कर दिया गया है। ऐसे में थार लवर के के बीच इस कार को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि जहां महिंद्रा थार थ्री डोर्स के साथ आती थी अब वही महिंद्रा थार पूरा 5 डोर वाली एसयूवी बन चुकी है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की Mahindra Thar ROXX आज यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लांच की जाने वाली थी लेकिन भारतीय आटोमोटिव कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इस कार को बुधवार को ही लॉन्च कर दिया। ऐसे में थार रॉक्स में क्या कुछ खास मिलने वाला है इस बारे में हम चर्चा करेंगे। इसके साथ ही हम इसके कीमत की भी बात करेंगे।
Mahindra Thar ROXX Price: जानिए क्या कुछ मिलता है इसमें खास।
नई Mahindra Thar ROXX में क्या-क्या चीजें अपग्रेड हुई है इन सब के बारे में आज हम एक-एक करके बात करेंगे। लेकिन सबसे पहले हम इसके फीचर्स के बारे में बात करेंगे।
Exterior
सबसे पहले इसके एक्सटीरियर में जो चीज नोटिस करने वाली है वह है इसका फ्रंट ग्रील का सेट अप जो कि पहले से चेंज हो गया है जिसमें अब कई बॉक्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें आपको सी-शेप के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो देखने में काफी हद तक मोडिफाइड थार की तरह दिखते हैं साथ ही साथ इसमें एलईडी हेडलैंप्स और फोग लैंप्स का भी सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर भी शामिल किए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की अगर हम बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप वैरियंट में 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं तो वहीं लोअर वेरिएंट में एलॉय व्हील्स का साइज घट जाता है।
वहीं अगर इस कार की बैक प्रोफाइल की बात करें तो यह रेगुलर थार के जैसे ही काफी हद तक दिखाई पड़ता हैं जिसमें एलईडी टेल लैंप्स, डिफॉगर, वाइपर, 19 inch का स्पेयर और 447 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।
Interior
अब हम बात करेंगे Mahindra Thar ROXX के इंटीरियर के बारे में तो इसका इंटीरियर आपको डुएल टोन फिनिश के साथ आता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है।
इसके अलावा Mahindra Thar ROXX में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैदर रैप स्टीयरिंग कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, एसी वेंट्स, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।
साथ में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, ऑटोहोल्ड, Harmon Cardon का स्पीकर सिस्टम इत्यादि चीजें मिल जाती हैं।
Engine Options and Price
इंजन ऑप्शन्स की अगर हम बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो 175 bhp की पावर और 370nm का टॉर्क जनरेट करता है।सेफ्टी के मामले में यह गाड़ी 6-एयर बैग्स के साथ आती है.
साथ ही साथ ADAS LEVEL-2, ABS, EBD यह सारे फीचर्स इस गाड़ी के अंदर आपको मिल जाते हैं। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Mahindra Thar ROXX के बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 18.99 लाख तक जाता है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: इसरो ने लांच किया भारत का सबसे छोटा रॉकेट, जानें इसकी कुछ खूबियां
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Companies To Rise Car Prices By 2025: नए साल से बढ़ जाएंगी सभी कंपनियों के कारो की कीमतें, जाने पूरी खबर।
Companies To Rise Car Prices By 2025: अब यह साल खत्म होने वाला है और कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1 जनवरी 2025 से काफी सारी कार कंपनियां अपने कारों की कीमत को बढ़ाने का अनाउंसमेंट कर दिया है।
आपको बता दे फेस्टिव सीजन शुरू होते ही कई कार कंपनियों ने आकर्षक डिस्काउंट्स ऑफर किया तो वहीं अब भारत की बड़ी कार कंपनियां फेस्टिव सीजन खत्म होते ही अपनी गाड़ियों के दाम भी बढ़ाने जा रहीं हैं।
Companies To Rise Car Prices By 2025: इन कार कंपनियां की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम!
कारों की कीमत को बढ़ाने वाले कंपनियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों तक के नाम शामिल है। प्राइस हाइक की वजह कोमोडिटी और ऑपरेशनल काॅस्ट का बढ़ना बताया गया है।
- महिंद्रा कंपनी- सबसे पहले बात कर लेते हैं महिंद्रा कंपनी की तो महिंद्रा कंपनी अपने एसयूवीएस पर 3% का प्राइस हाइक कर सकती है जो मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगा। कंपनी के हिसाब से थार और थार रॉक्स, बोलोरो और बोलोरो नियो, बोलेरो नियो प्लस, स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन, XUV 700, XUV 3XO, और XUV 400 EV भी शामिल है।
- JSW MG मोटर्स- अब बात करते हैं एमजी मोटर्स इंडिया की तो कॉमेट ईवी, जेड एस ईवी, विंडसर ईवी, एस्टर, हेक्टर रेंज और ग्लोस्टर जैसी एसयूवीस पर एमजी मोटर्स 3% की प्राइस हाइक करेगी।
- मारुति सुजुकी- भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कर कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने नेक्सा और अरेना प्लेटफार्म पर 4% का प्राइस हाइक करने की प्लानिंग की है। ऐसे में हर मॉडल के दाम अलग-अलग होंगे लेकिन अब तक सही हाइक का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
- हुंडई इंडिया- हुंडई इंडिया अपने पूरी लाइनअप पर₹25000 का प्राइस हाइक करने वाला है। कोरियन ब्रांड की लाइन अप में वेन्यू, क्रेटा और एक्स्टर जैसे मॉडल्स के साथ हाइक देखने को मिल सकती है।
- निशान इंडिया- अब बात कर लेते हैं निशान की निशान अपने हाल ही में लॉन्च हुए मैग्नाइट फेसलिफ्ट के दाम 2% तक बढ़ा सकता है। बता दे मैग्नाइट निशान की मेड इन इंडिया एसयूवी है जो भारत के अलावा कई देशों में एक्सपोर्ट भी होती है।
- ऑडी इंडिया- ऑडी इंडिया ने भी अपने कर और एसयूवीएस के दाम 3% तक बढ़ाने का अनाउंसमेंट किया है। भारत में ऑडी का लोकली असेंबल्ड रेंज A4 और A6 सेडान के साथ Q3, Q3 sportsback, Q5 और Q7 SUV में उपलब्ध है। ब्रांड इंपोर्टेड मॉडल्स जैसे A5 स्पोर्ट्सबैक, Q8 SUV और इसके इलेक्ट्रिक मॉडल्स etron GT और RS की etron GT भी भारत में बेचता है।
- बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज – बीएमडब्ल्यू इंडिया और मर्सिडीज-बेंज ने भी अपने पूरे लाइनअप पर 3% तक का प्राइस हाइक करने की बात की है।
टाटा की कारें भी होंगी महंगी!
नए साल पर अगर आप टाटा की कोई भी कार लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बाकी कार कंपनियों की तरह टाटा मोटर्स ने भी घोषणा कर दी है कि 2025 से सभी कारों की कीमत में 3% का इजाफा करेगी। इनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर कारों के अलग-अलग कीमत बढ़ाई जाएंगी।
Image: Twitter
मोक्षदा एकादशी व्रत खोलने का सही समय!!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Bookings Open For Skoda Kylaq: शुरू हुई Skoda Kylaq की बुकिंग, सभी वेरिएंट्स और कीमतें हुई रिवील।
Bookings Open For Skoda Kylaq: स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी Skoda Kylaq को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे यह एसयूवी अपनी शानदार फीचर्स और कीमत की वजह से काफी लोगों की विशलिस्ट बन चुकी है।
महज 7.89 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू यह कार अपने सेगमेंट में मारुति Fronx और Kia सोनेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। तो अगर आप भी Skoda Kylaq को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे।
Bookings Open For Skoda Kylaq: स्कोडा कायलैक की बुकिंग आज से शुरू।
आपको बता दे स्कोडा कंपनी ने आज 2 दिसंबर से Skoda Kylaq की बुकिंग को शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं स्कोडा कंपनी ने आज ही इस कार के सभी वेरिएंट्स और कीमत के बारे में भी खुलासा कर दिया है।
Skoda Kylaq variants price revealed!
– Engine: 1.0 TSI with 85kW & 178Nm of torque
– Transmission: Available in 6-speed manual or automatic
– Variants: Classic, Signature, Signature Plus, Prestige
– Bookings open December 2, 2024!#SkodaKylaq #SkodaIndiaNewEra #Kylaq #NewCar pic.twitter.com/MdnHpSVeIm— OVERDRIVE (@odmag) December 2, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस कार के क्लासिक सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज जैसे वेरिएंट्स आज लॉन्च कर दिए गए हैं और पब्लिक इस एसयूवी को 17 जनवरी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में देख सकती है।
जनवरी 2025 से शुरू होगी डिलिवरी
जानकारी के लिए आपको बता दे 27 जनवरी 2025 से Skoda Kylaq की डिलिवरी भी शुरू हो जाएंगी। Skoda Kylaq अपने प्राइस रेंज में जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है जैसे की एलइडी डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, 17 इंचेज के एलॉय व्हील्स जो इसे देखने में स्पोर्टी बनाते हैं।
Skoda KYLAQ at 7.89Lakhs | Walkaround: It’s a mini-Kushaq! | Tamil Car Review | PTPrime
Full Video: https://t.co/hIWeKHB0xb#ptprime #IndianSUVMarket #carreview #suvfeatures #automobilereview #SkodaKylAQ #SkodaSUV #SUVUnder8Lakh #KylAQReview #SUVLaunch2024 #skoda #kylaq pic.twitter.com/GEODijbhxq
— PTPrime (@pttvprime) November 8, 2024
साथ ही साथ प्रीमियम लुक भी देते हैं। इसके अलावा 10 इंच के डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स इत्यादि।
सेफ्टी में भी आगे है स्कोडा की ये नई SUV
सेफ्टी की बात करें तो Skoda Kylaq सेफ्टी के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसमें कुल 6 एयरबैग मिलते हैं साथ ही साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS with EBD, ESC और Hill Hold Assist, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, जैसे कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
वही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 25 से भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जो हर यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं। वही पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Skoda Kylaq 1 लीटर-टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लांच हुई थी जो 115 ps की पावर और 178 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इमेज: Twitter
ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर