The Rapid Khabar

Mahindra New Vision Cars Unveiled- महिंद्रा ने पेश की भविष्य की चार नई विज़न कारें, NU_IQ प्लेटफॉर्म से होगी दमदार शुरुआत

Mahindra New Vision Cars Unveiled- महिंद्रा ने पेश की भविष्य की चार नई विज़न कारें, NU_IQ प्लेटफॉर्म से होगी दमदार शुरुआत

Mahindra New Vision Cars Unveiled

Mahindra New Vision Cars Unveiled: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित अपने खास कार्यक्रम “Freedom NU” में भविष्य की चार नई कॉन्सेप्ट SUV पेश कीं। इनका नाम है — Vision S, Vision T, Vision SXT और Vision X.

Mahindra new vision cars unveiled

यह सभी गाड़ियां कंपनी के बिल्कुल नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जिसे आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Mahindra New Vision Cars Unveiled: जानिये NU_IQ प्लेटफॉर्म की खासियत।

महिंद्रा का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म आने वाले समय की गाड़ियों का चेहरा बदल देगा।

  • यह ICE (पेट्रोल/डीजल), इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड — सभी तरह के पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा।

  • इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प दिए जा सकते हैं।

  • डिजाइन ऐसा है कि इसे दुनिया के किसी भी बाजार — लेफ्ट-हैंड या राइट-हैंड ड्राइव — के हिसाब से बनाया जा सके।

  • बेहतर ऑफ-रोड क्षमता, फ्लैट फ्लोर डिज़ाइन और लाइटवेट निर्माण इसकी बड़ी खूबियां हैं।

  • इसमें सुरक्षा को लेकर भी ग्लोबल स्टैंडर्ड का पालन किया गया है।

चारों विज़न कॉन्सेप्ट्स की झलक

Vision S

Mahindra new vision cars unveiled

यह SUV सब-4 मीटर सेगमेंट की कॉम्पैक्ट गाड़ी है, जिसका लुक महिंद्रा के मशहूर Scorpio परिवार से प्रेरित बताया जा रहा है।

बॉक्सी डिज़ाइन, बड़े अलॉय व्हील और स्प्लिट LED हेडलैंप इसकी पहचान हैं। इसे आम भाषा में “बेबी स्कॉर्पियो” कहा जा रहा है।

Vision T

यह मॉडल एक दमदार Thar-स्टाइल SUV है। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, चौकोर आकार और एडवांस टेक्नोलॉजी इसमें देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में यह Thar.e का प्रोडक्शन वर्ज़न बन सकता है।

Vision SXT

Vision T का ही पिकअप वर्ज़न है Vision SXT। यह SUV-पिकअप सेगमेंट में महिंद्रा को नई पहचान दिला सकती है। ऑफ-रोड और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

Vision X

यह कॉन्सेप्ट कार सबसे अलग है। इसका लुक एक स्पोर्टी क्रॉसओवर SUV जैसा है। स्लिम LED लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और आकर्षक बॉडी शेप इसे युवा ग्राहकों के लिए खास बनाते हैं। यह ICE और इलेक्ट्रिक दोनों रूपों में तैयार की जाएगी।

उत्पादन और भविष्य की योजना

महिंद्रा ने बताया कि इन कॉन्सेप्ट्स के आधार पर बनने वाली गाड़ियों का उत्पादन साल 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। शुरुआत भारतीय बाजार से होगी, लेकिन कंपनी इन्हें वैश्विक स्तर पर भी लॉन्च करेगी।

महिंद्रा का कहना है कि —
“Vision 2027 रणनीति के तहत हमारी कोशिश है कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को नई दिशा दें। NU_IQ प्लेटफॉर्म के जरिए हम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बाजारों में भी भविष्य की गाड़ियां उपलब्ध कराएंगे।”

ग्राहकों की उम्मीदें

ऑटो प्रेमियों में इन कॉन्सेप्ट SUVs को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर लोग Vision S को लेकर “Baby Scorpio” और Vision T को लेकर “Future Thar” जैसे नाम दे रहे हैं।

महिंद्रा ने अपने चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल — Vision S, Vision T, Vision SXT और Vision X — के जरिए यह साफ कर दिया है कि आने वाले वर्षों में भारतीय ऑटो बाजार में तकनीक और डिजाइन के नए मानक स्थापित होंगे। 2027 से शुरू होने वाले इनके प्रोडक्शन को लेकर ग्राहकों में अभी से उत्सुकता बढ़ गई है।

Images: Twitter

Mahindra BE 6 Batman Edition की बुकिंग 23 अगस्त से, डिलीवरी होगी इंटरनेशनल बैटमैन डे पर!

एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेश बैठे गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To