Mahindra Bolero Neo Spied Testing: भारतीय एसयूवी बाजार में महिंद्रा की बोलेरो हमेशा से ही ग्राहकों के बीच एक भरोसेमंद और पसंदीदा गाड़ी रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में बोलेरो की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी Mahindra Bolero Neo का नया अपडेट लेकर आ रही है।
हाल ही में इसका प्रोटोटाइप (टेस्टिंग मॉडल) भारतीय सड़कों पर देखा गया, जिससे साफ है कि कंपनी आने वाले महीनों में इसका फेसलिफ्ट या अगला जनरेशन वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Mahindra Bolero Neo Spied Testing: डिज़ाइन और एक्सटीरियर अपडेट
स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि नए Bolero Neo में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले नज़र आती है इसकी नई फ्रंट ग्रिल, जिसमें हॉरिज़ॉन्टल स्लैट्स दिए गए हैं। यह डिजाइन इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न और दमदार लुक देता है।
Updated 2025 #Mahindra Bolero Neo Spied Testing In India; New Grille Design Spotted https://t.co/n7LmS3rHWe
— CarDekho (@CarDekho) September 18, 2025
हेडलैंप यूनिट अभी भी हॅलोजन रिफ्लेक्टर टाइप ही नज़र आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फाइनल मॉडल में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप्स या डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी मिल सकते हैं।
The @Mahindra_Auto Bolero Neo facelift has been spied ahead of its August 15 debut. This will be the first major upgrade for the Bolero Neo since it was rebadged from the TUV300.
Tap below https://t.co/ZyON6lJkBj
— Autocar India (@autocarindiamag) June 6, 2025
सामने के बम्पर का डिज़ाइन भी थोड़ा बदला गया है, जिसमें बड़े एयर इनटेक और नए पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग कार को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम अहसास दिला रहे हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
अंदर के बदलावों की झलक तो फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन ऑटोमोबाइल रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसमें कई मॉडर्न फीचर्स जोड़ सकती है।
एक बड़ा 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
वायरलेस चार्जिंग पैड
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है। इन बदलावों के बाद बोलेरो नियो शहर और गांव दोनों तरह के ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस दे पाएगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
नए Bolero Neo में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5 लीटर mHawk डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन लगभग 100 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में AMT (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़े जाने की संभावना जताई गई है।
ड्राइविंग सेटअप की बात करें तो यह एसयूवी पिछली बार की तरह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होगी।
लॉन्च टाइमलाइन और कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा इस मॉडल को 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अगस्त 2025 में कंपनी इसके डिजाइन या कॉन्सेप्ट को आधिकारिक तौर पर शोकेस कर सकती है।
कीमत की बात करें तो नए बोलेरो नियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 13 लाख रुपये तक हो सकती है।
क्यों अहम है यह अपडेट?
भारत में एसयूवी सेगमेंट में प्रतियोगिता लगातार बढ़ रही है। टाटा, मारुति और ह्युंडई जैसी कंपनियाँ इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियाँ लगातार अपडेट कर रही हैं। ऐसे में बोलेरो नियो को भी मॉडर्न फीचर्स और नए लुक के साथ पेश करना जरूरी हो गया है।
बोलेरो ब्रांड की साख पहले से ही मजबूत है, और अब अगर इसमें टेक्नोलॉजी और फीचर्स का तड़का लगाया जाए तो यह ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक ग्राहकों की पहली पसंद बनी रह सकती है।
Images: Twitter
शारदीय नवरात्रि 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्त्व
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।