Mahindra BE 6e Launched in India: महिंद्रा ने अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e को लांच कर दिया है और महिंद्रा कंपनी ने इस गाड़ी को इतनी एडवांस बना दी है कि इसको इंडियन साइबर ट्रक भी कहा जा रहा है। चलिए इस गाड़ी के बारे में सारी डिटेल्स को जान लेते हैं।
Mahindra BE 6e Launched in India: कमाल के लुक्स और फीचर्स।
अब अगर Mahindra BE 6e की फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी का फ्रंट इतना शानदार है कि ऐसी डिजाइन आपको भारत में किसी और कार में नहीं मिलती साथ ही साथ इसके फीचर्स इतने एडवांस है के इस कार को भारत का टेस्ला साइबर ट्रक भी कहा जा रहा है।
The next Indian icons are ready to leave their mark.
Catch the Global Premiere of BE 6e and XEV 9e at Unlimit India on 26th November 2024 at 6 PM IST.Watch the Premiere: https://t.co/Z9F4XNkoae#MahindraElectricOriginSUVs #UnlimitIndia #BE6e #XEV9e #MahindraBE6e #MahindraXEV9e… pic.twitter.com/ShZcZzXEJj
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) November 20, 2024
लुक्स एंड डिजाइन।
फ्रंट से शुरुआत करें तो फ्रंट प्रोफाइल में आपको BE का इल्यूमिनेटेड लोगो मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको काफी बेहतरीन एलईडी डीआरएल मिलता है साथ में आपको एलईडी हेडलैंप्स का सेटअप भी मिल जाता है जो देखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है।
The new Mahindra BE 6e is here and it’s out of the world. What do you guys wanna know? #BE6e #UnlimitIndia pic.twitter.com/ev7ap5iavC
— Sillycorns (@Sillycorns) November 26, 2024
साथ ही साथ इसके फ्रंट में आपको कैमरा और 6 पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इस कार फ्रंट में भी आपको स्टोरेज स्पेस मिल जाता है।
ऐसी फ्यूचरिस्टिक कार अभी तक आपने कहीं नहीं देखी होगी। हालांकि, इंडियन मार्केट में और भी कूपे एसयूवी लॉन्च हुई है लेकिन ऐसी यूनिक डिजाइन आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको 19 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, मिल जाते हैं।
रियर प्रोफाइल की बात करें रियर स्टाइलिंग काफी ज्यादा स्टैंडर्ड लुक्स के साथ आता है इसमें आपको एलईडी टेल लैंप्स, 6 रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिकली ओपनेबल टेल गेट और 455 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है।
इंटीरियर
Mahindra BE 6e के इंटीरियर की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल वेंटीलेटेड सीट्स, डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हार्मन कार्डन के स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल्स, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 7 एयर बैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एक बड़ी इल्यूमिनेटेड ग्लासरूफ, इत्यादि फीचर्स मिल जाते हैं। वही रियर सीट्स में आपको एसी वेंट्स और चार्जिंग सॉकेट भी मिल जाते हैं।
कीमत और बैटरी।
Mahindra Electric BE 6e doing what ICE vehicles are notorious for but with a twist (and a couple of turns).. and it doesn’t need a PUC certificate for this 🙂 Mr. @Gillracing in action 🙌 pic.twitter.com/jaEK6JFhIC
— Kranti Sambhav (@Kranti_Sambhav) November 27, 2024
Mahindra BE 6e के कीमत की बात करें तो महिंद्रा ने Mahindra BE 6e की शुरुआती कीमत 18.90 लाख एक्स शोरूम प्राइस रखा है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 79 kWh की बैटरी मिल जाती है जो 682 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करती है।
Image: Twitter
क्या है Amazon Tez, कब होगी भारत में लॉन्च?
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।