Mahindra BE 6 Batman Edition: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सीरीज़ में एक बेहद खास मॉडल शामिल किया है।
कंपनी ने हाल ही में Mahindra BE 6 Batman Edition को पेश किया है, जो एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही यह कार बैटमैन फैंस और इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
Mahindra BE 6 Batman Edition: बैटमैन से प्रेरित डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Mahindra BE 6 Batman Edition पूरी तरह बैटमैन की थीम से प्रेरित है। इसका Satin Black कलर इसे रहस्यमयी और दमदार लुक देता है।
BE 6. Bold meets legend.
Meet the BE 6 Batman Edition, an all-electric shadow on wheels, inspired by The Dark Knight.
An SUV for those who don’t just drive, they make an entrance.Custom Satin Black. Signature Batman-inspired decals. With details that are full of stealth and… pic.twitter.com/dkU5nmeQsC
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) August 14, 2025
कार के फ्रंट डोर्स पर Batman Decals, 20 इंच अलॉय व्हील्स, गोल्ड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स और सस्पेंशन, और The Dark Knight बैजिंग देखने को मिलती है। रियर बम्पर और व्हील हब कैप्स पर भी बैटमैन का लोगो दिया गया है। यह सब एलिमेंट्स इसे खास और आकर्षक बनाते हैं।
प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
कार का इंटीरियर भी उतना ही शानदार है। इसमें चारकोल लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड गोल्ड फिनिशिंग, और स्पेशल की-फॉब दी गई है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर जब इसे ऑन किया जाता है, तो स्क्रीन पर बैटमैन से जुड़ा खास एनिमेशन दिखता है, जो इसे और भी यूनिक बनाता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), और हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसी हाई-टेक सुविधाएं शामिल हैं। यानी यह कार टेक्नोलॉजी और लग्जरी दोनों का बेहतरीन मेल है।
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
Mahindra BE 6 Batman Edition में 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 682 से 683 किलोमीटर की रेंज देती है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी है।
BE 6 Batman Edition – Too bold to blink. Too rare to miss.
Bookings open on 23rd August 2025 | ₹ 27.79 Lakh Ex-showroom price | Limited to 300 units
Know more: https://t.co/KQlugrDERn #BE6BatmanEdition #DriveYourLegend #MahindraBE6 #MahindraElectricOriginSUVs pic.twitter.com/qCxQpRzT5h
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) August 18, 2025
Mahindra BE 6 Batman Edition में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। चार्जिंग के मामले में भी यह गाड़ी बेहतरीन है। इसमें 140 kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिसकी मदद से यह एसयूवी सिर्फ 20 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। यह फीचर इसे अपने सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से अलग बनाता है।
कीमत और लिमिटेड एडिशन की खासियत
Mahindra BE 6 Batman Edition की एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपये रखी गई है। इसे खास बनाने के लिए कंपनी ने इसकी उपलब्धता को सीमित रखा है। यह मॉडल केवल 300 यूनिट्स में ही बाजार में उतारा जाएगा।
The wait was worth it. Meet the BE 6 Batman Edition in all its glory. Priced at ₹27.79 Lakh ex-showroom. Limited to 300 units. Booking starts on 23rd August 2025 and deliveries from 20th September 2025.
Know more: https://t.co/KQlugrEcGV#BE6BatmanEdition #DriveYourLegend… pic.twitter.com/CEC6AH79VN
— Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraesuvs) August 14, 2025
इसका मतलब है कि जो भी ग्राहक इस गाड़ी को खरीदना चाहेंगे, उन्हें जल्दी बुकिंग करनी होगी, क्योंकि सीमित यूनिट्स होने की वजह से यह बहुत जल्द बिक सकती है।
बुकिंग और डिलीवरी शेड्यूल
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि BE 6 Batman Edition की बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। वहीं इसकी डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से की जाएगी। खास बात यह है कि कंपनी ने डिलीवरी की शुरुआत “इंटरनेशनल बैटमैन डे” पर करने का फैसला लिया है। यह कदम बैटमैन थीम के साथ ग्राहकों की भावनाओं को जोड़ने के लिए उठाया गया है।
भारतीय बाजार में खास रणनीति
महिंद्रा ने इस मॉडल को लॉन्च करके न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को बढ़ाया है, बल्कि लिमिटेड एडिशन और थीम-आधारित कारों की ओर ग्राहकों का ध्यान भी खींचा है। इंटरनेशनल बैटमैन डे को ध्यान में रखकर डिलीवरी शुरू करना भी कंपनी की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा है, जो बैटमैन फैंस को खास आकर्षित करेगा।
बैटमैन फैंस और कार प्रेमियों के लिए खास तोहफा
यह एसयूवी उन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है, जो बैटमैन के फैन हैं। डिजाइन से लेकर फीचर्स और डिलीवरी डेट तक सबकुछ बैटमैन थीम से जुड़ा हुआ है। सीमित यूनिट्स होने के कारण यह कार एक कलेक्टर आइटम बन सकती है।
महिंद्रा BE 6 Batman Edition भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नया और यूनिक कदम है। दमदार परफॉर्मेंस, हाई-टेक फीचर्स, बैटमैन-थीम वाला डिजाइन और लिमिटेड यूनिट्स की वजह से यह एसयूवी खास बन जाती है। जिन ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव चाहिए और जो बैटमैन को पसंद करते हैं, उनके लिए यह कार एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
Images: Twitter
एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेश बैठे गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।