Mahieka Sharma News-भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर खूब चर्चा में हैं। अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद अब उनका नाम 24 वर्षीय मॉडल-अभिनेत्री Mahieka Sharma से जोड़ा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर दोनों की नज़दीकियों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि इस रिश्ते को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Mahieka Sharma News-कौन हैं माहिका शर्मा?
Mahieka Sharma मूल रूप से दिल्ली से हैं और पढ़ाई के दिनों से ही फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय रही हैं। उन्होंने कई नामी फैशन डिज़ाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है और साथ ही कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं।
कम उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यह साफ़ है कि लोग उनकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को काफी पसंद कर रहे हैं।
Hardik Pandya ❤️ Mahieka Sharma?
सोशल मीडिया पर बढ़ती नज़दीकियों की चर्चा 🔥
Follow + Same Location Posts से फैन्स को मिली हलचल, लेकिन Official Confirmation अभी बाकी!#HardikPandya #MahiekaSharma #BollywoodNews pic.twitter.com/Y1Bs836pb2— hnews.live (@hnewslive12) September 16, 2025
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?
इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब Mahieka Sharma की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उस तस्वीर की बैकग्राउंड में हार्दिक पांड्या जैसे दिखने वाले शख्स की झलक देखी गई।
इसके बाद से दोनों के रिश्ते की चर्चाएँ तेज़ हो गईं। इसके अलावा माहिका के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स को भी फैंस ने हार्दिक से जोड़कर देखना शुरू कर दिया।
हार्दिक का निजी जीवन
हार्दिक पांड्या का नाम पहले से ही बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री की कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। नताशा स्टेनकोविक से उनका तलाक हाल ही में चर्चा का विषय रहा था। उससे पहले उनका नाम जस्मिन वालिया से भी जुड़ा था। अब Mahieka Sharma का नाम जुड़ने के बाद उनकी निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।
आधिकारिक बयान का इंतज़ार
भले ही सोशल मीडिया पर इन दोनों की नज़दीकियों की खबरें तेजी से फैल रही हैं, लेकिन अब तक न तो हार्दिक पांड्या और न ही माहिका शर्मा ने इस रिश्ते पर कोई प्रतिक्रिया दी है। फैंस फिलहाल दोनों के आधिकारिक बयान का इंतज़ार कर रहे हैं।
फैंस की उत्सुकता
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता नया नहीं है, और यही वजह है कि हार्दिक और माहिका की अफवाहों ने लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। कई फैंस इन दोनों की जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग इसे महज अफवाह मानकर नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। आने वाले समय में ही साफ़ होगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
इमेज सोर्स: Twitter
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण कब, कहां और जाने क्या है महत्व
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।