Mahendragarh School Bus Accident News: आज ईद के मौके पर जहाँ सभी सरकारी स्कूल और ऑफिस में छुट्टी थी, वही सुबह ही हरियाणा में एक भयानक हादसा हो गया। इससे स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ जिला प्रशासन के ऊपर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है कि आखिर कैसे त्योहार के दिन कोई भी स्कूल खुला हुआ था।
Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना
महेंद्रगढ़ में हुआ बड़ा हादसा
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज सुबह ही एक स्कूल बस का बहुत ही भयंकर एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा तब हुआ जब सभी स्कूलों की ईद की वजह से छुट्टी थी। ऐसे में यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर किसके कहने पर छुट्टी के दिन स्कूल खुला हुआ था और इस एक्सीडेंट की जिम्मेदारी कौन लेगा।
#WATCH | Five students dead, 15 injured after a private school bus meets with an accident in Mahendragarh’s Kanina, in Haryana. pic.twitter.com/jhRvJo0hXg
— ANI (@ANI) April 11, 2024
आपको बता दे कि इस एक्सीडेंट में स्कूल बस में सवार लगभग 40 बच्चों में से 5 की हादसे के वक्त ही मृत्यु हो गयी और लगभग 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।
कहाँ है महेंद्रगढ़
हरियाणा में एक जिला है महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव पड़ता है। वही पर एक स्कूल है GL Public School और इसी स्कूल के बच्चों की बस का एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना आज सुबह 6 बजे के आस-पास हुई।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ईद की सरकारी छुट्टी के दिन किसने स्कूल को खोले रखने की अनुमति दी थी और आखिर कौन इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेगा। कही ना कही इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी है।
नशे में धुत होने का आरोप
अगर प्रत्यक्षदर्शियों की बात मानें तो उस स्कूल बस का ड्राइवर पूरी तरह से नशे में धुत था। जब बस का ड्राइवर ही शराब पी कर बस चला रहा था तो ऐसी किसी भी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस एक्सीडेंट के बाद जब बस के कागजों की जांच की गई तो पता चला कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट बहुत पहले ही एक्सपायर हो चुका था।
#WATCH | Haryana: A student, who suffered injuries after a private school bus met with an accident in Mahendragarh’s Kanina says, “…The driver was drunk and he kept the speed at 120 which led to misbalance…” pic.twitter.com/zdheKME2CE
— ANI (@ANI) April 11, 2024
बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस के रोड पर चलने और बच्चों को लाने-ले जाने का काम करने में कही ना कही जिला प्रशासन की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। हालांकि घटना हो जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल संचालक पर FIR दर्ज की जाएगी और उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
आरोपी बस ड्राइवर को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही जाएगी।
परिवहन मंत्री का रिएक्शन
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने महेंद्रगढ़ में हुए इस भीषण बस हादसे में दिवंगत सभी बच्चों के प्रति दुख प्रगट किया। इसके बाद बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्री असीम गोयल ने निर्देश दिए हैं कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई जाए और इस बस दुर्घटना की पूरी तरह से जांच की जाय।
इमेज क्रेडिट: द हिन्दू
ट्विटर पोस्ट: ANI न्यूज़
- Popular Posts
- जानिए 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म
- Giant Ocean Found Inside The Earth
- संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स पर पहली वेब सीरीज लांच
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।