TheRapidKhabar

Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत

Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत

Mahendragarh School Bus Accident

Mahendragarh School Bus Accident News: आज ईद के मौके पर जहाँ सभी सरकारी स्कूल और ऑफिस में छुट्टी थी, वही सुबह ही हरियाणा में एक भयानक हादसा हो गया। इससे स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ जिला प्रशासन के ऊपर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है कि आखिर कैसे त्योहार के दिन कोई भी स्कूल खुला हुआ था।

Mahendragarh school bus accident
इमेज क्रेडिट: द हिन्दू

Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना

महेंद्रगढ़ में हुआ बड़ा हादसा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज सुबह ही एक स्कूल बस का बहुत ही भयंकर एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा तब हुआ जब सभी स्कूलों की ईद की वजह से छुट्टी थी। ऐसे में यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर किसके कहने पर छुट्टी के दिन स्कूल खुला हुआ था और इस एक्सीडेंट की जिम्मेदारी कौन लेगा।


आपको बता दे कि इस एक्सीडेंट में स्कूल बस में सवार लगभग 40 बच्चों में से 5 की हादसे के वक्त ही मृत्यु हो गयी और लगभग 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

कहाँ है महेंद्रगढ़

हरियाणा में एक जिला है महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव पड़ता है। वही पर एक स्कूल है GL Public School और इसी स्कूल के बच्चों की बस का एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना आज सुबह 6 बजे के आस-पास हुई।

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ईद की सरकारी छुट्टी के दिन किसने स्कूल को खोले रखने की अनुमति दी थी और आखिर कौन इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेगा। कही ना कही इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी है।

नशे में धुत होने का आरोप

अगर प्रत्यक्षदर्शियों की बात मानें तो उस स्कूल बस का ड्राइवर पूरी तरह से नशे में धुत था। जब बस का ड्राइवर ही शराब पी कर बस चला रहा था तो ऐसी किसी भी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस एक्सीडेंट के बाद जब बस के कागजों की जांच की गई तो पता चला कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट बहुत पहले ही एक्सपायर हो चुका था।


बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस के रोड पर चलने और बच्चों को लाने-ले जाने का काम करने में कही ना कही जिला प्रशासन की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। हालांकि घटना हो जाने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल संचालक पर FIR दर्ज की जाएगी और उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

आरोपी बस ड्राइवर को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही जाएगी।

परिवहन मंत्री का रिएक्शन

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने महेंद्रगढ़ में हुए इस भीषण बस हादसे में दिवंगत सभी बच्चों के प्रति दुख प्रगट किया। इसके बाद बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्री असीम गोयल ने निर्देश दिए हैं कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई जाए और इस बस दुर्घटना की पूरी तरह से जांच की जाय।


इमेज क्रेडिट: द हिन्दू

ट्विटर पोस्ट: ANI न्यूज़

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल