TheRapidKhabar

Mahashivratri with Isha Foundation: एक दिव्य अनुभव

Mahashivratri with Isha Foundation: एक दिव्य अनुभव

Mahashivratri with Isha Foundation

Mahashivratri with Isha Foundation: महाशिवरात्रि का त्योहार सभी हिंदुओं के लिए बहुत ही पवित्र माना गया है। परन्तु Sadhguru द्वारा स्थापित Isha Foundation में यह त्योहार काफी हर्षोल्लास और भक्ति-भाव से मनाया जाता है।

अगर आप भी Isha Foundation के बारे में कम जानते हैं, तो हम इस पोस्ट में Isha Foundation, Sadhguru और महाशिवरात्रि पर्व के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने का प्रयास करेंगें।

Mahashivratri with isha foundation
आदियोगी, कोयंबटूर

Isha Foundation: ईशा फाउंडेशन

Isha Foundation में महाशिवरात्रि पर्व को एक अद्भुत उत्सव की तरह मनाया जाता है। इस उत्सव से जुड़ी सभी प्रकार की बातों को जानने से पहले हमें Isha Foundation के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

Isha Foundation क्या है ?

Isha Foundation एक आध्यात्मिक संगठन है जिसका उद्देश्य लोगों के जीवन में अध्यात्म के जरिये शांति की स्थापना करना है। इसकी स्थापना सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी ने की थी। Isha Foundation का योग केंद्र कोयंबटूर, तमिलनाडु के पास वेल्लियांगिरी के समीप स्थित है।

इस संगठन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योग और ध्यान के कार्यक्रमों के माध्यम से मानव जीवन को सशक्त बनाने और समाज में जागरूकता फैलाना है। Isha योग सेंटर अध्यात्मिक रूप से बहुत दिव्य स्थान है। यहाँ पर आप सद्गुरु और उनकी टीम के माध्यम से आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।

यहाँ होने वाले विभिन्न प्रोग्राम के जरिये आप अपने जीवन में योग और ध्यान को शामिल कर सकते हैं। ये योग और ध्यान से जुड़े प्रोग्राम आपके जीवन में एक अलग प्रकार की शांति का अनुभव कराते हैं।

Isha योग सेंटर की कुछ विशेषताएँ:

Isha योग सेंटर, कोयंबटूर की कुछ विशेषताएँ इस महाशिवरात्रि के पर्व को और भी रोमांचक और अद्भुत बनाती हैं। इनमें से कुछ विशेषताएँ प्रमुख हैं –

  • ईशा योग केंद्र में 112 फीट की महादेव आदियोगी की मूर्ति स्थापित है। यह पूरी दुनिया में महाकाल की सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसलिए इसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
  • ईशा फाउंडेशन में 17 मिलियन भी से अधिक स्वयंसेवक हैं, जो इस संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
  • ईशा फाउंडेशन में लगभग 600 से भी अधिक देशी गायों और बैलों की एक गौशाला है। इस गौशाला में 23 अलग-अलग नस्ल की गायों की प्रजाति है।
  • ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर में दुनिया का सबसे बड़ा और अद्भुत मरकरी का शिवलिंग है। कहा जाता है कि इस शिवलिंग के सभी सात चक्र एक्टिव हैं।
  • सद्गुरु द्वारा डिज़ाइन किया गया, ईशा फाउंडेशन आत्म-सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाता है। विभिन्न शोध से पता चला है कि इन प्रोग्राम के कारण लोगों के अंदर स्ट्रेस में लगभग 50% से अधिक की कमी आई है।
  • ईशा फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न नदियों को सूखने से बचाने के लिए लगभग 88 मिलियन से भी ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे और इन नदियों के जलस्तर में कमी ना आ पाए।
  • ईशा फाउंडेशन पुरे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में ईशा इंस्टीट्यूट ऑफ इनर साइंसेज लगभग 1,400 एकड़ में फैला एक पर्वतीय स्थल है जो योग और ध्यान कार्यक्रम, ट्रैकिंग जैसी सुविधायें उपलब्ध कराता है।
  • ईशा फाउंडेशन अपने यहाँ संस्कृति कार्यक्रम में बच्चों के अंदर म्यूजिक, डांस, मार्शल आर्ट और सांस्कृतिक कलाओं में लोगों को प्रशिक्षित करता है।
  • ईशा फाउंडेशन विश्व के अनेक देशों में अपने योग सेंटर को चलाता है। इसके माध्यम से लोग आध्यात्मिक चेतना का अनुभव करते हैं।

Mahashivratri with Isha Foundation: एक दिव्य अनुभव

Isha Foundation वैसे तो कई प्रकार के कार्यक्रम चलाता है। परन्तु महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले आयोजन के लिए यह पुरे विश्व में प्रचलित है। भारत के कोयंबटूर में स्थित इसके योग सेंटर में अद्भुत  और अलौकिक रूप से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में योग सेंटर में स्थापित शिवलिंग की पूजा-अर्चना, ध्यान, योग-साधना, लाइट शो, म्यूजिक और नृत्य से जुड़े आयोजन प्रमुख हैं।

Mahashivratri with Isha Foundation: इन सभी आयोजनों का लाइव प्रसारण किया जाता है, जिससे जो भी लोग वहाँ नहीं पहुंच पाते है वो अपने घर से ही इन अद्भुत कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। महाकाल के इस बेहद पवित्र “महाशिवरात्रि” के त्योहार में शामिल होकर लोग खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं। यह कार्यक्रम महाशिवरात्रि के दिन पूरी रात चलता रहता है।

यदि आप भी इस दिव्य त्योहार का दिव्य अनुभव लेना चाहते हैं तो इसका लाइव प्रसारण अवश्य देखें।

ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज:  https://www.instagram.com/isha.foundation/

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Foundation (@isha.foundation)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sadhguru (@sadhguru)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhyanalinga (@dhyanalinga.official)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Foundation (@isha.foundation)


लाइव प्रसारण के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें- https://isha.sadhguru.org/in/en

इंस्टाग्राम क्रेडिट: ऑफिसियल Isha Foundation पेज 


 

इसे भी पढ़ें: Unknown Facts of Mount Kailash: कैलाश पर्वत के रोचक तथ्य

लेटेस्ट पोस्ट: How to Overcome Travel Sickness: यात्रा की थकावट को कैसे दूर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल