Maharaj Movie Review In Hindi: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है।बता ते चले के उनकी पहली फिल्म महाराज ओ टी टी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे लीड रोल में है फिल्म की कहानी सौरभ साह महाराज पर आधारित है।
Maharaj Movie Review In Hindi: जानिए महाराज मूवी रिव्यू के बारे में ।
अब बात करें अगर इस फिल्म के रिव्यु के बारे में तो हम यही कह सकते हैं।ये सच में शानदार फिल्म हैं।आपको बता दे लगभग 2 घंटे 16 मिनट कि इस फिल्म को कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। और इस फिल्म को देखने के बाद जुनैद खान ने जिस तरह का ब्रिलियंट काम यहां पर अपने डेब्यू फिल्म से किया हैं । जिसे कोई दूसरा एक्टर नहीं कर सकता ।जुनैद खान की एक्टिंग फिल्म में काफी अच्छी है।
वो इस फिल्म में करसन के रूप में नजर आ रहे हैं।और करसन अपने मंगेतर के लिए जिस तरह से लड़ता हुआ नजर आ रहा है । वो ब्रिलियंट है उनकी एक्टिंग में आउटस्टैंडिंग है और उन्होंने एक नॉर्मल से कैरक्टर को इतनी बखूबी से किया है जितना की कोई दूसरा शायद ही कोई एक्टर कर पाता।
वैसे तो आमिर खान के बेटे होने के बावजूद भी जुनैद खान ने जितनी सिंपलीसिटी के साथ इस रोल को किया है वो काबिलियत तारीफ है। इस फिल्म का ना ही कोई प्रमोशन किया गया और ना ही जुनैद ने यह पता लगने दिया कि वह किसी फ्रेंड से अपना डेब्यू करने वाले हैं।
लेकिन उनकी फिल्म देखने के बाद जुनैद खान अपने पिता आमिर खान के की तरह ही ऑडियंस का दिल जीतने वाले हैं। और सभी पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले हैं फिल्म में उनका साथ दिया है जयदीप अलावत नेआपको बता दे इस फिल्म में जयदीप अहलावत के रोल ने भी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म में बताया गया है कि एक ढोंगी किस तरह से महिलाओं का शोषण करता है और उनका यूज़ करता है यही इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
यहां पर जयदीप अलावत ने अपने रोल को जिस तरह से प्ले किया है।इस फिल्म में उनकी एक्टिंग साफ झलकती है। उन्होंने अपने फिल्म में जबरदस्त काम किया है और इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी जुनैद और जयदीप दोनों के ही एक्टिंग है। जयदीप वैसे तो एक ब्रिलिएंट एक्टर है ही लेकिन उन्होंने यहां पर जिस तरह से अपने रोल को प्ले किया है। उन्होंने 1862 के उस कैरेक्टर को यहां पर जीवित कर दिया है ।उनका साथ दिया है यहां पर शालिनी पांडे और शर्वरी बाग ने इन दोनों ने भी फिल्म में अपने-अपने रोल को बखूबी निभाया है। लेकिन यहां पर शालिनी पांडे का जो काम है वो भी काबिले तारीफ की है।
(Maharaj Movie Review In Hindi) बताते चले आपको सौरभ शाह के किताब पर आधारित महाराज एक नई कहानी एक नए टॉपिक को दिखाती है जिसमें आपको जुनैद खान की एकदम बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। जुनैद खान ने इस फिल्म को करने के लिए काफी मेहनत की है अब आपको जान कर हैरानी होंगी की इस फिल्म के कैरक्टर में फिट होने के लिए जुनैद खान ने 26 किलो वजन भी कम किए और इस फिल्म के रिलीज होने के लिए उन्होंने शांति से इंतजार किया था और आज उनके मेहनत और इंतजार का इस फिल्म में साफ नजर भी आती है।
आमिर खान के बेटे होने के बावजूद भी उनका ये शांत सा डेब्यू ये दिखाता हैं के अगर आप में टैलेंट हो तो आपको नाही किसी प्रमोशन की जरूरत हैं। और नाही किसी बड़े बैनर की जरूरत हैं । यहां पर जुनैद खान ने अपने एक्टिंग से दिखा दिया हैं के अपने आने वाले समय में एक बहुत बड़े स्टार बन सकते हैं ।और अपने एक्टिंग से सभी का दिल भी जीत सकते हैं।
(Maharaj Movie Review In Hindi)वही बात करें अगर इस फिल्म के म्यूजिक की तो म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा है। इसकी कहानी कंट्रोवर्शियल है देखने लायक है।और जो डायरेक्शन है वो फिल्म में काफी ऊंची पकड़ बनाए हुए रखता है। फिल्म शुरू से लास्ट तक आपको बांधे रखती है ।यही वजह है कि यह फिल्म इस हफ्ते की सबसे अच्छी फिल्म बन सकती है।
जानिये कौन है जुनैद खान?
जुनैद खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता की पहली संतान है। वो एक अभिनेता के साथ साथ एक सहायक निर्देशक हैं जिन्होंने अपने पिता के फिल्म पीके में डेब्यू किया हैं उनका जन्म वर्ष 1993 में हुआ था 2024 के हिसाब से वह 31 साल के हो चुके हैं और उनकी हाइट 6 फुट 1 इंच है।
जैसे कि पहले ही उल्लेख किया गया है जुनैद खान सुपरस्टार आमिर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री रीना दत्ता के सबसे बड़े बेटे हैं लेकिन उनके माता-पिता 16 साल के बाद अलग हो गए थे।उसके बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली।
और परिवार ने एक दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की बल्कि उन्होंने इस चीजों को स्वीकार कर लिया क्योंकि वें एक दूसरे के बहुत शौकीन हैं।उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम मीरा खान है और एक छोटा सौतेला भाई है जिसका नाम आजाद राव खान है।
Image Source: IMDb & The Hindu
इसे भी पढ़ें: 20 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
लेटेस्ट खबरें: जानिए क्यों इस अभिनेत्री की मौत के लिए उनके ही पति को दोषी ठहराया गया
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।