Magadh Express Accident in Buxar: भारतीय रेलवे के नाम वैसे तो कई उपलब्धियां हैं। परंतु बीते कुछ महीनों के दौरान लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के कारण भारतीय रेल के नाम एक नई उपलब्धि भी जुड़ सकती है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इतने ट्रेन हादसे हो चुके हैं कि अब ट्रेन से सफर करने में एक डर बनने लगा है। इसी बीच खबर मिल रही है कि बिहार के बक्सर और पटना के बीच एक और ट्रेन हादसा हो गया है। इस ट्रेन हादसे में ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
Magadh Express Accident in Buxar: मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में अलग हुई ट्रेन
कहां और कब हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से बिहार के इस्लामपुर के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस आज बक्सर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुई जब मगध एक्सप्रेस डुमराव स्टेशन से आगे बढ़ी थी। यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही स्टेशन से आगे बढ़ी, उसके बीच की कपलिंग टूट गई। जिसकी वजह से मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई।
बक्सर के पास बड़ा रेल हादसा : दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, दिल्ली से पटना आ रही थी ट्रेन#Bihar #BiharNews #TrainAccident #MagadhExpress pic.twitter.com/uunzmKPDKS
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 8, 2024
मची अफरातफरी
जैसे ही ट्रेन की कपलिंग टूटी और ट्रेन की बोगियां दो हिस्सों में अलग हुई, वैसे ही यात्रियों के बीच अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। यात्रियों को लगा कि ट्रेन डिरेल हो गई है या कोई भीषण दुर्घटना हो गई है। हालांकि जब यह पता चला कि सिर्फ कपलिंग ही टूटी है और ट्रेन के डिब्बे ही अलग हुए हैं तो यात्री थोड़ा शांत हुए। इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है।
BREAKING | बिहार के बक्सर में टला बड़ा ट्रेन हादसा
– 2 हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस
– रघुनाथ-टुंडीगंज स्टेशन के बीच हादसा@awdheshkmishra | https://t.co/smwhXURgtc#Train #Buxar #Bihar #MagadhExpress #BreakingNews #LatestUpdates #ABPNews pic.twitter.com/pcEyb7Omo9
— ABP News (@ABPNews) September 8, 2024
लोको पायलट ने दिया होशियारी का परिचय
मगध एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इस परिस्थिति में सही समय पर सूझबूझ का परिचय देते हुए कपलिंग टूटते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया। जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। अगर लोको पायलट उसी स्थिति में ट्रेन को आगे बढ़ा देता तो इस दुर्घटना में लोगों की जान भी जा सकती थी। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए।
राहत और बचाव कार्य शुरू
मगध एक्सप्रेस के डिब्बों के अलग होने के बाद से ही इस रूट पर रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी और बचाव कर्मी पहुंच चुके है। यात्रियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य स्थान तक या नजदीकी रेलवे स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाने का काम जारी है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे लोग अपनों की स्थिति का पता लगा सकें।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: पूरे देश सहित अंबानी परिवार में भी गणपति उत्सव की धूम
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में हुआ बड़ा लैंड स्लाइड
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।