Lucknow Hotels Bomb Threat News: लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है इसके बाद से लखनऊ में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के होटल को ई-मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
लखनऊ के होटल में ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम रखकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक धमकी देने वालों ने होटलों से 55000 डॉलर्स की मांग की है।
Lucknow Hotels Bomb Threat News: ईमेल भेजकर होटल को उड़ाने की धमकी।
जानकारी के लिए आपको बता दे की ईमेल के जरिए लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसमें लखनऊ के पॉपुलर होटल शामिल है।
जिसमें यह भी बताया गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर एक काले से बैग में एक्सप्लोसिव बम रखे गए हैं जो रकम न मिलने पर बम से होटलों को उड़ा दिया जाएंगे।
55 हजार डॉलर दो,नहीं तो उड़ जाएंगे लखनऊ के 10 होटल,विमान और स्कूलों के बाद अब लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है! pic.twitter.com/tSWlIrY0dU
— Anujjournalist9889 (@anujjournalist1) October 27, 2024
खबरों के अनुसार धमकी देने वालों ने 55000 डॉलर की फिरौती मांगी है जिसकी पूर्ति न होने पर बम से उड़ाने की धमकी लखनऊ के होटल को दिए गए हैं।
जांच में कोई बम नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल को ईमेल द्वारा दिए गए धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जांच में जुट गई। हर तरफ से छानबीन करने के बाद पुलिस को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली है जिससे जनहानि हो सकती है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Dog Squad and Bomb Disposal Squad conduct search at a hotel in Lucknow after multiple hotels in the city received bomb threats pic.twitter.com/LGSTmfIT5U
— ANI (@ANI) October 27, 2024
पहले विमानों को उड़ाने की मिली थी धमकी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले लगातार कई दिनों तक विभिन्न एयरलाइन्स के विमानों में बम होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलाई गयी थी। इसकी वजह से 18 से ज्यादा विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा था। साथ ही सुरक्षा के लिए सभी विमानों की तलाशी भी ली गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने ऐसी खबरों को फ़ैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।
किन होटलों को दी गयी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईमेल से लखनऊ के 10 से ज्यादा होटलों को उड़ाने की धमकी दी गयी है। ये सभी होटल लखनऊ के फेमस होटलों में से एक हैं। इन होटलों में जानी मानी हस्तियों के अलावा राजनेताओं का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा वीकेंड पर इन होटलों में टूरिस्ट की भीड़ भी देखने को मिलती है।
लखनऊ के जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, उसमें होटल मैरियट, पिकेडली, होटल विस्टा फॉर्च्यून, होटल क्लार्क्स अवध, होटल लेमन ट्री और होटल सिल्वेट के अलावा कुछ अन्य होटल शामिल हैं।
फिलहाल ईमेल करने वाले और ईमेल कहां से और किसने की है इसके बारे में पता लगाने के लिए साइबर क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है।
Image: Twitter
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़!!
आखिर क्यों मनाया जाता है दीपावली का त्यौहार !!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।