Lucknow Bus Fire- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही एक बस में आग लगने से बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई।
Lucknow Bus Fire-अचानक आग लगने से जलकर राख हुई बस
कब हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना सुबह 5 बजे के लगभग पीजीआई के पास किसान पथ पर घटित हुई। जब बस में आग लगी, उस समय बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस की खिड़की से कूद गए, जिससे जलती बस लगभग 1 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चलती रही। हालांकि कुछ देर के बाद यात्रियों ने बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए।
VIDEO | As many as five passengers have died after a bus caught fire on Kisan Path in Mohanlalganj area of Lucknow. The bus was going from Bihar to Delhi. More details awaited.
(Source: Third Party)#Lucknow #UttarPradesh #busaccident pic.twitter.com/HOVQrsZD4h
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
इमरजेंसी डोर भी नहीं खुला
बस में आग लगने पर या किसी विपरीत परिस्थिति में इमरजेंसी डोर खोलने की सुविधा होती है। लेकिन बिहार से दिल्ली जा रही इस बस में आग लगने के बाद जब यात्रियों ने इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया तो वो भी नहीं खुला। इससे यात्री खुद को बचा नहीं पाए। इसी कारण बस में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
VIDEO | Lucknow bus fire: A passenger said, “We don’t know what caused the fire… everyone was sleeping at that time. Driver should have informed us, but he did not inform us… When the fire broke out, the door was locked from outside. We managed to escape somehow. Some of the… pic.twitter.com/b5Ura0aSaB
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड
सुबह सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, कई गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस बीच आग में झुलसने (Lucknow Bus Fire) से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Lucknow Bus Fire: चलती बस में लगी आग, कई यात्री जिंदा जले, देखें दर्दनाक Video!|UP|CM Yogi#lucknow #busfire #LucknowFire #BusAccident #SleeperBusFire #BiharToDelhi #cmyogi pic.twitter.com/qKx3SwqXOM
— @navodayatimes (@navodayatimes13) May 15, 2025
कैसे लगी आग
चलती बस में इतनी भयानक आग कैसे लगी, इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार बस में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से भी बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हुई। कुछ लोग बस में शॉर्ट सर्किट को आग लगने (Lucknow Bus Fire) की वजह बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस में आग कैसे लगी।
At least 5 people, including 2 children were killed in a massive fire that broke out in a moving bus in Lucknow.
The sleeper bus was travelling from #Bihar to Delhi when it suddenly caught #fire 🔥 on #KisanPath near #Mohanlalganj in #Lucknow (#BusFire).… pic.twitter.com/z7LYUMdmRN
— Surya Reddy (@jsuryareddy) May 15, 2025
सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना
लखनऊ में हुई इस भीषण घटना (Lucknow Bus Fire) पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सभी के उचित उपचार की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
इमेज सोर्स: Twitter
तुर्की और अज़रबैजान का भारत में जोरदार विरोध, व्यापारियों ने आयात रोका

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।