Los Angeles Wildfire News- अमेरिका के लॉस एंजिलिस के पास स्थित घने जंगलों में आग लगने की खबर मिल रही है। जंगलों में लगी यह आग इतनी भयावह है कि इसका असर पास में स्थित हॉलीवुड पर भी पड़ा है। यहां से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। जबकि अरबों डॉलर की प्रॉपर्टी का भी नुकसान जताया जा रहा है।
Los Angeles Wildfire News Updates- अमेरिका के लॉस एंजलिस के जंगलों में लगी भीषण आग
कैसे फैली आग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगल में आग कैसे लगी, इसका सही पता नहीं चल सका है। लेकिन जंगलों में चल रही तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है। आग का असर पास में ही मौजूद हॉलीवुड पर भी पड़ा है। हॉलीवुड में कई बड़े एक्टर और म्यूजिशियन के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
Hollywood Burns: #LosAngeles‘ iconic attraction, the #Hollywood sign, was engulfed in massive wildfires. #Watch Shocking Video
Wildfires impact #Eaton, #Palisades and #HollywoodHills#LosAngelesFire #PalisadesFire #EatonFire pic.twitter.com/RwTNkQaRLj
— ابو علي Mohamed Ali (@aboAliAlshatimi) January 9, 2025
लाखों लोग हुए प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया और लॉस एंजिलिस के जंगलों में फैली भीषण आग की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के कारण विकराल रूप ले चुकी इस आग ने अरबों डॉलर की संपत्ति का भी नुकसान किया है।
हॉलीवुड भी हुआ प्रभावित
अब तक आग का सबसे ज्यादा असर हॉलीवुड में मौजूद हजारों घरों पर पड़ा है। इसके कारण वहां से लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश दे दिया गया है। कई नामी हॉलीवुड स्टार्स और म्यूजिशियन के घरों को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा घर जलकर राख हो गए हैं।
#NEWS – Inferno di #fuoco a #LosAngeles, almeno 5 morti
«Gli #incendi più devastanti della storia»#Biden annulla viaggio in #Italia
Evacuata #Hollywood, in cenere ville di #ParisHilton e #BillyCrystal#Trump accusa governatore #California #9gennaio #PalisadesFire #Palisades… pic.twitter.com/t28o91blnQ— Tv2000.it (@TV2000it) January 9, 2025
हजारों एकड़ में फैली आग
सिर्फ लॉस एंजिलिस में ही करीब 5 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन और घर जल चुके हैं। वहीं कैलिफोर्निया में लगभग 2 हजार एकड़ का एरिया भीषण आग की चपेट में आ चुका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जंगलों में फैली भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के हजारों कर्मचारी लगे हुए हैं। ये लोग आग को काबू करने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन तेज हवा की वजह से आग लगातार फैलती जा रही है।
Los Angeles, a cidade que deu vida a Los Santos em GTA 5 e San Andreas, está sendo consumida pelas chamas neste momento. Uma tragédia real. 💔🔥 pic.twitter.com/fWLbh7QWCf
— Portal Viciados #GTA6 (@PortalViciados) January 9, 2025
बनाया जा रहा होम शेल्टर
लगातार फैल रही आग से आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स को भी रद्द करने की खबर मिल रही है। वहीं भयानक आग की वजह से लोगों को रहने के लिए होने शेल्टर बनाए जा रहे हैं। अब तक हजारों लोग घरों के जलने की वजह से इस होम शेल्टर में रहने को मजबूर हैं।
अमेरिकी सरकार की तरफ से लगातार इस आग को जल्द से जल्द बुझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
जानें पुष्पा 2 द रूल ने अब तक कितनी कमाई की हैं !!
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।