London Plane Crash News:14 जुलाई 2025 को लंदन के Southend Airport पर एक मेडिकल विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ, जब Beechcraft B200 Super King Air विमान नीदरलैंड्स के रॉटरडैम के लिए उड़ान भर रहा था।
यह विमान Zeusch Aviation नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो आमतौर पर मेडिकल ट्रांसपोर्ट और अंग प्रत्यारोपण जैसी आपात सेवाओं के लिए विमान चलाती है।
London Plane Crash News: लंदन में मेडिकल विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चश्मदीदों ने बताया भयानक मंजर!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही टेकऑफ हुआ, वह हवा में थोड़ा ऊपर उठते ही अचानक असंतुलित हो गया। कुछ ही सेकंड में वह बाईं ओर झुका और ज़ोर से ज़मीन पर आ गिरा। गिरते ही उसमें आग लग गई और वह जलने लगा। Southend Airport के पास मौजूद गोल्फ कोर्स और अन्य लोग इस घटना से सहम गए और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया।
विमान के टकराने से ज़मीन पर ज़बरदस्त धमाका हुआ और आसमान में काले धुएँ का गुबार दिखाई देने लगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस कार्रवाई
London Plane Crash, दुर्घटना की खबर मिलते ही एसेक्स पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और एयर एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया, लेकिन दुर्भाग्य से विमान में सवार सभी चार लोग—दो पायलट और दो यात्री—जिंदा नहीं बच सके। मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई।
🚨 BREAKING NEWS: A devastating plane crash occurred at London Southend Airport, UK.
A Beechcraft Super King Air light aircraft crashed and exploded into a massive fireball shortly after takeoff, Eyewitnesses described a horrific scene of black smoke and flames, prompting a… pic.twitter.com/9KrHzfgkeg
— Breaking News (@TheNewsTrending) July 13, 2025
पास ही स्थित रग्बी क्लब और अन्य इमारतों को तुरंत खाली करा लिया गया और Southend Airport को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। कई उड़ानों को डायवर्ट भी किया गया।
विमान और उड़ान से जुड़ी जानकारी
Beechcraft B200 Super King Air एक छोटा दो-इंजन वाला विमान है, जो आमतौर पर मेडिकल या चार्टर्ड उड़ानों में उपयोग होता है। यह विमान एक निजी ऑपरेटर के लिए काम कर रहा था और रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक मेडिकल मिशन के तहत उड़ान भर रहा था।
🚨 BREAKING: A jet has just crashed at London Southend Airport, causing a MASSIVE fireball
No word on casuaIties
Pray for those on board! https://t.co/gOS7FSF5nS
— Nick Sortor (@nicksortor) July 13, 2025
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कोई मरीज सवार था या नहीं, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फ्लाइट एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट मिशन का हिस्सा थी।
क्रैश की वजह पता लगाने में जुटी टीम, टेक्निकल डेटा की हो रही जांच
हादसे के बाद ब्रिटेन की Air Accidents Investigation Branch (AAIB) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया गया है और इनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
Four people were killed when a plane crashed and exploded in a “fireball” at London Southend Airport on Sunday, the PA news agency said it understands.
Read more: https://t.co/du0v3xKdvP pic.twitter.com/9BepbYJYB8
— Sky News (@SkyNews) July 14, 2025
प्रारंभिक डेटा से पता चलता है कि विमान मात्र 175 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंचा था और उसकी स्पीड 96 नॉट्स के आसपास थी। इसके बाद अचानक बाईं ओर झुकाव और गिरावट देखी गई, जिससे तकनीकी खराबी या नियंत्रण संबंधी समस्या की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री और स्थानीय नेताओं ने जताया दुख
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसदों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
दूसरी ओर, आम नागरिकों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों में इस हादसे को लेकर दहशत का माहौल है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना के वीडियो भी साझा किए हैं, जिसमें विमान जलते हुए देखा जा सकता है।
London Southend Airport पर हुआ यह विमान हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि छोटे विमानों की टेक्निकल जांच और मेंटेनेंस कितनी सख्ती से होनी चाहिए। फिलहाल, हादसे की जांच चल रही है और इसकी अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी।
लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि चार जिंदगियों का इस तरह से जाना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। देश और दुनिया से इस हादसे को लेकर संवेदनाएं और जांच की माँगें लगातार आ रही हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter
बी. सरोजा देवी का 87 वर्ष की उम्र में निधन, भारतीय सिनेमा ने खोया एक चमकता सितारा!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।