Lok Sabha Election 2024 Updates: वर्तमान में भारत में लोकसभा चुनाव हो रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये कुल सात चरणों में वोटिंग हुई। आज 1 जून को देश के अलग – अलग राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अलग – अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में बंद हो चुकी है।
Lok Sabha Election 2024 Updates: अंतिम चरण का मतदान ख़त्म
कुल कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
शाम 5 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अंतिम चरण में कुल 57 सीटों के लिए होने वाले मतदान का प्रतिशत लगभग 58 % रहा। अंतिम और सातवें चरण में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ राज्यों में सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी थी जोकि शाम 5 बजे तक चली।
चुनाव का उत्सव, भारत के सबसे ऊँचे मतदान केंद्र पर – ताशीगंग !
“My vote, My Duty” #YouAreTheOne🫵 pic.twitter.com/Q9LLNS53sJ
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 1, 2024
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कहीं भी हिंसा की खबर सामने नहीं आयी है। पूरा मतदान एकदम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: आम खाने के कुछ विशेष फायदे और इसकी विभिन्न किस्में
कब आएगा नतीजा
चुनाव आयोग के अनुसार 4 जून को सभी सात चरणों के नतीजे घोषित होंगे। लेकिन अगर आपकी दिलचस्पी एग्जिट पोल में भी रहती है तो आप एग्ज़िट पोल को विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
राजस्थान की सभी 25 सीट का अनुमान।
BJP को 18 से 23 सीट का अनुमान, काँग्रेस को 2 से 7 सीट मिल सकती है।#News18IndiaExactPoll #News18ExitPoll #LokSabhaElections2024 #Election2024 pic.twitter.com/oex3rQMC9l
— News18 Bihar (@News18Bihar) June 1, 2024
हालांकि ये एग्ज़िट पोल एक अनुमान ही होते हैं। परन्तु इनका आकलन काफी हद तक सही साबित होता आया है।
किस चरण में हुआ कितना मतदान
भारत के इस सबसे बड़े लोकतान्त्रिक पर्व यानि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लगभग 66% के करीब मतदान हुआ था। वही दूसरे चरण में लगभग 66%, तीसरे चरण में जहाँ 65% के करीब मतदान हुआ। चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर लगभग 69% रिकॉर्ड किया गया था। जबकि पांचवे चरण में वोटिंग परसेंटेज थोड़ा कम हो गया और लगभग 62% के करीब ही रिकॉर्ड हो पाया।
View this post on Instagram
हालांकि इस तेज लू और गर्मी के बीच इतनी वोटिंग को कम नहीं कहा जा सकता है क्यूकि लगभग 40 से 45 डिग्री तापमान के बीच भी लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी और अधिक से अधिक लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।
View this post on Instagram
छठे चरण में लगभग 63% के करीब मतदान दर्ज हुआ और आज सातवें और आखिरी चरण में कुल 57 सीटों पर लगभग 58% का ही मतदान रिकॉर्ड किया गया।
महा Exit Poll LIVE : MATRIZE के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में NDA को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान
रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.#ExitPollOnZee… pic.twitter.com/cMeZ4pih01
— Zee News (@ZeeNews) June 1, 2024
अब सभी की नज़रें 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है। एग्जिट पोल को आप विभिन्न न्यूज़ चैनल के अलावा ट्विटर पर भी देख सकते हैं। सही रिजल्ट की जानकारी के लिए आपको 4 जून तक का इन्तजार करना पड़ेगा। उसी दिन चुनाव आयोग सभी पार्टियों के सभी उम्मीदवारो के नतीजे को भारत की जनता के सामने प्रस्तुत करेगा।
इमेज सोर्स: Instagram, Twitter and Freepik
इसे भी पढ़ें: तम्बाकू के कुछ हानिकारक प्रभाव
लेटेस्ट पोस्ट: ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।