TheRapidKhabar

Lok Sabha Election 2024 Updates: अंतिम चरण का मतदान ख़त्म, 4 जून का इंतजार

Lok Sabha Election 2024 Updates: अंतिम चरण का मतदान ख़त्म, 4 जून का इंतजार

Lok Sabha Election 2024 Updates

Lok Sabha Election 2024 Updates: वर्तमान में भारत में लोकसभा चुनाव हो रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये कुल सात चरणों में वोटिंग हुई। आज 1 जून को देश के अलग – अलग राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अलग – अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में बंद हो चुकी है।

Lok sabha election 2024 updates

Lok Sabha Election 2024 Updates: अंतिम चरण का मतदान ख़त्म

कुल कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

शाम 5 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अंतिम चरण में कुल 57 सीटों के लिए होने वाले मतदान का प्रतिशत लगभग 58 % रहा। अंतिम और सातवें चरण में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ राज्यों में सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी थी जोकि शाम 5 बजे तक चली।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कहीं भी हिंसा की खबर सामने नहीं आयी है। पूरा मतदान एकदम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें:  आम खाने के कुछ विशेष फायदे और इसकी विभिन्न किस्में

कब आएगा नतीजा

चुनाव आयोग के अनुसार 4 जून को सभी सात चरणों के नतीजे घोषित होंगे। लेकिन अगर आपकी दिलचस्पी एग्जिट पोल में भी रहती है तो आप एग्ज़िट पोल को विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

हालांकि ये एग्ज़िट पोल एक अनुमान ही होते हैं। परन्तु इनका आकलन काफी हद तक सही साबित होता आया है।

किस चरण में हुआ कितना मतदान

भारत के इस सबसे बड़े लोकतान्त्रिक पर्व यानि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लगभग 66% के करीब मतदान हुआ था। वही दूसरे चरण में लगभग 66%, तीसरे चरण में जहाँ 65% के करीब मतदान हुआ। चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर लगभग 69% रिकॉर्ड किया गया था। जबकि पांचवे चरण में वोटिंग परसेंटेज थोड़ा कम हो गया और लगभग 62% के करीब ही रिकॉर्ड हो पाया।

हालांकि इस तेज लू और गर्मी के बीच इतनी वोटिंग को कम नहीं कहा जा सकता है क्यूकि लगभग 40 से 45 डिग्री तापमान के बीच भी लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी और अधिक से अधिक लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

छठे चरण में लगभग 63% के करीब मतदान दर्ज हुआ और आज सातवें और आखिरी चरण में कुल 57 सीटों पर लगभग 58% का ही मतदान रिकॉर्ड किया गया।

अब सभी की नज़रें 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है। एग्जिट पोल को आप विभिन्न न्यूज़ चैनल के अलावा ट्विटर पर भी देख सकते हैं। सही रिजल्ट की जानकारी के लिए आपको 4 जून तक का इन्तजार करना पड़ेगा। उसी दिन चुनाव आयोग सभी पार्टियों के सभी उम्मीदवारो के नतीजे को भारत की जनता के सामने प्रस्तुत करेगा।


इमेज सोर्स: Instagram, Twitter and Freepik

इसे भी पढ़ें:  तम्बाकू के कुछ हानिकारक प्रभाव

लेटेस्ट पोस्ट:  ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल