Latest Upcoming Web Series 2025- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। हर हफ्ते ही एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज OTT Platforms पर रिलीज हो रही हैं।
2025 में भी यह बदलाव और तेजी से देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस साल कई नई और बड़ी वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं, जो अलग-अलग विषयों और कहानियों पर आधारित होंगी। ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर, साइंस फिक्शन और सस्पेंस से भरपूर ये वेब सीरीज़ दर्शकों को बांधे रखने का दम रखती हैं।
आने वाले कुछ महीनों में कुछ पॉपुलर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी। इनमें से कई वेब सीरीज के पहले के सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस साल कौन कौन सी पॉपुलर वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं।
Latest Upcoming Web Series 2025- ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं पॉपुलर वेब सीरीज़
मिर्जापुर सीजन 3
प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो
रिलीज़: जुलाई 2025
क्राइम, एक्शन, पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर मिर्जापुर वेब सीरीज़ ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है। इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार है। इस बार कहानी और भी गहरी, खून-खराबे से भरपूर और सत्ता की लड़ाई में उलझी हुई होगी।
गुड्डू पंडित (अली फजल) और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के बीच जंग अब अपने आखिरी मोड़ की ओर बढ़ रही है। बेहद रोमांचक इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
द फैमिली मैन सीजन 3
प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो
रिलीज़: अक्टूबर 2025
जासूसी कहानी के साथ थ्रिलर और अपने किरदार से कहानी को जीवंत बनाने वाले मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में लौटने वाले हैं। इस बार कहानी भारत के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र पर आधारित होगी, जहां चीन की घुसपैठ और आतंक का खतरा दिखाया जाएगा।
यह सीरीज़ देश, परिवार और व्यक्तिगत जीवन के टकराव को गहराई से दर्शाएगी। रोमांच से भरपूर इस वेब सीरीज को देखना दिलचस्प रहेगा।
View this post on Instagram
दिल्ली क्राइम सीजन 3
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज़: अगस्त 2025
क्राइम ड्रामा के साथ ही दिल्ली पुलिस की कार्यवाही को इसमें दिखाया गया है। दिल्ली में क्राइम की कहानी को पहले के दो सीजन में दर्शकों देख चुके हैं। दोनों ही सीजन दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रहे थे।
अब तीसरे सीजन में एक नया केस सामने आएगा, जो दिल्ली की कानून व्यवस्था और पुलिस के कामकाज को फिर से चुनौती देगा। शेफाली शाह एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली हैं।
View this post on Instagram
अश्वत्थामा: द इनमॉर्टल वेब सीरीज़
प्लेटफॉर्म: डिज़्नी+ हॉटस्टार
रिलीज़: दिसंबर 2025
फैंटेसी और थ्रिलर से भरपूर यह वेब सीरीज़ महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा पर आधारित है, लेकिन इसमें उसे मॉडर्न टाइम के रूप में दिखाया जाएगा। आज की आधुनिक लाइफस्टाइल में अश्वत्थामा कैसे जीवित है और किस तरह से उसका अतीत और वर्तमान टकराते हैं।
यही इस वेब सीरीज की मुख्य कहानी है। ऐसे में माइथोलॉजी और मॉडर्न दोनों रूपों में अश्वत्थामा को देखने के लिए इस वेब सीरीज को जरूर देखें।
View this post on Instagram
स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय स्टोरी
प्लेटफॉर्म: SonyLIV
रिलीज़: नवंबर 2025
हर्षद मेहता और अब्दुल करीम तेलगी की कहानियों के बाद अब दर्शकों के सामने आने वाली है सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय की कहानी। बायोपिक, क्राइम-थ्रिलर बेस्ड इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि कैसे एक समय करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए सहारा ग्रुप सामने आता है और फिर काई विवादों और घोटालों में फंस जाता है।
इस बायोपिक की कहानी से दर्शक यह समझ पायेंगे कि आखिर सुब्रत रॉय कैसे इतने अमीर बने और बाद में सहारा क्यों डूब गया। अगर आपको भी बायोपिक देखना पसंद है तो इसे जरूर देखें।
View this post on Instagram
मेड इन हेवन सीजन 3
प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम
रिलीज़: 2025 अंत तक
अर्जुन माथुर और शोभिता धूलिपाला एक बार फिर सोशल ड्रामा, रिलेशनशिप को अपनी वेडिंग प्लानिंग कंपनी के साथ दिखाने के लिए हाजिर होने वाले हैं। हर एपिसोड में एक नई शादी की कहानी, समाज के दोहरे मापदंड, और रिश्तों की गहराई दिखाई जाएगी।
View this post on Instagram
2025 का साल वेब सीरीज़ प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। अलग-अलग जॉनर, बेहतरीन निर्देशन, दमदार कहानी और बड़ी स्टारकास्ट के साथ ये वेब सीरीज़ दर्शकों को एक नया अनुभव देंगी। OTT Platforms ने आज मनोरंजन को हर व्यक्ति की जेब तक मोबाइल के माध्यम से पहुंचा दिया है।
2025 की ये वेब सीरीज़ इस डिजिटल एंटरटेनमेंट को और भी आगे ले जाने वाली हैं। अब सिर्फ इंतज़ार है पॉपुलर वेब सीरीज और मूवीज की रिलीज डेट का, और फिर शुरू होगा रोमांच, रहस्य और मनोरंजन का नया सफर।
इमेज सोर्स: Freepik
रोमांचक कहानी और मनोरंजन से भरपूर हैं IMDb की ये वेब सीरीज
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।