Lapu Lapu Festival Accident- कनाडा के वैंकूवर में एक बड़ा हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान तेज स्पीड से आ रही कार ने भीड़ को टक्कर मार दी है। कार की तेज स्पीड की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Lapu Lapu Festival Accident-लापु लापु फेस्टिवल मना रहे लोगों को तेज स्पीड कार ने रौंदा
कब हुआ हादसा
कनाडा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना रात 8 बजे ( कनाडा के समयानुसार) के समय East 41 Avenue aur फ्रेजर स्ट्रीट के बीच घटित हुई। तेज स्पीड से आ रही कार के भीड़ में घुसने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई, जिसकी वजह से कई लोगों की जानें चली गई और कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।
लापु लापु फेस्टिवल मना रहे थे लोग
From vibrant performances to local food, storytelling and smiles all around, Lapu Lapu Day reminds us of the power of coming together.#LapuLapuDay @filipinos_BC @SunsetFraser #vancouver #vanpoli #southvan pic.twitter.com/HV3wM98THq
— ABC Vancouver (@Vote4ABC) April 26, 2025
कनाडा पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर कार ने लोगों को कुचला, वहां पर लोग फिलीपींस का प्रसिद्ध फेस्टिवल लापु लापु (Lapu Lapu Festival in Vancouver) मना रहे थे। यह फेस्टिवल फिलीपींस के प्रसिद्ध नेता और राष्ट्रीय नायक लापु लापु की याद में मनाया जाता है। 16वीं शताब्दी में लापु लापु की अगुवाई में ही फिलीपींस को स्पेनिश उपनिवेश से आजादी मिली थी।
युवक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने तेज स्पीड से कार चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि कार चलाने वाला युवक मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। फिलहाल दुर्घटना के कारण घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
पीएम मार्क कार्नी ने जताया दुःख
A number of people have been killed and multiple others are injured after a driver drove into a crowd at a street festival at E. 41st Avenue and Fraser shortly after 8 p.m. tonight. The driver is in custody. We will provide more information as the investigation unfolds. pic.twitter.com/Iqh5AK5Au3
— Vancouver Police (@VancouverPD) April 27, 2025
कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने वैंकूवर के मेयर से बात करके सभी घायलों के इलाज के साथ इस दुर्घटना के जांच (Lapu Lapu Festival in Vancouver) के भी निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो
Initial reports of several killed and over a dozen injured, after an SUV plowed into a closed-off street filled with people celebrating the Lapu Lapu Festival in Vancouver, Canada. pic.twitter.com/cLQQPfOMCq
— OSINTdefender (@sentdefender) April 27, 2025
कनाडा में मनाए जा रहे इस लापु लापु फेस्टिवल के बीच तेज रफ्तार से कार के घुसने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
अक्षय तृतीया कब है 29 या 30 अप्रैल जाने सही तारीख, शुभ मुहूर्त
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।