TheRapidKhabar

Lapu Lapu Festival Accident News-वैंकूवर में लापु लापु फेस्टिवल मना रहे लोगों को तेज स्पीड कार ने रौंदा, कई लोगों की हुई मौत

Lapu Lapu Festival Accident News-वैंकूवर में लापु लापु फेस्टिवल मना रहे लोगों को तेज स्पीड कार ने रौंदा, कई लोगों की हुई मौत

Lapu Lapu Festival Accident News

Lapu Lapu Festival Accident- कनाडा के वैंकूवर में एक बड़ा हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान तेज स्पीड से आ रही कार ने भीड़ को टक्कर मार दी है। कार की तेज स्पीड की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में लोगों के घायल होने की भी खबर है।

Lapu Lapu Festival Accident-लापु लापु फेस्टिवल मना रहे लोगों को तेज स्पीड कार ने रौंदा

कब हुआ हादसा

Lapu lapu festival accident news

कनाडा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना रात 8 बजे ( कनाडा के समयानुसार) के समय East 41 Avenue aur फ्रेजर स्ट्रीट के बीच घटित हुई। तेज स्पीड से आ रही कार के भीड़ में घुसने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई, जिसकी वजह से कई लोगों की जानें चली गई और कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।

लापु लापु फेस्टिवल मना रहे थे लोग

कनाडा पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर कार ने लोगों को कुचला, वहां पर लोग फिलीपींस का प्रसिद्ध फेस्टिवल लापु लापु (Lapu Lapu Festival in Vancouver) मना रहे थे। यह फेस्टिवल फिलीपींस के प्रसिद्ध नेता और राष्ट्रीय नायक लापु लापु की याद में मनाया जाता है। 16वीं शताब्दी में लापु लापु की अगुवाई में ही फिलीपींस को स्पेनिश उपनिवेश से आजादी मिली थी।

युवक हुआ गिरफ्तार

Lapu lapu festival accident news

पुलिस ने तेज स्पीड से कार चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि कार चलाने वाला युवक मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। फिलहाल दुर्घटना के कारण घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।

पीएम मार्क कार्नी ने जताया दुःख


कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने वैंकूवर के मेयर से बात करके सभी घायलों के इलाज के साथ इस दुर्घटना के जांच (Lapu Lapu Festival in Vancouver) के भी निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो

कनाडा में मनाए जा रहे इस लापु लापु फेस्टिवल के बीच तेज रफ्तार से कार के घुसने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

अक्षय तृतीया कब है 29 या 30 अप्रैल जाने सही तारीख, शुभ मुहूर्त

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल