Landfall Of Cyclone Dana Latest Update: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ लगातार उड़ीसा के तटों की ओर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। खबरों के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान दाना उड़ीसा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा। ऐसे में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर अपनी कमर कस ली है।
आपको बता दे उड़ीसा में दाना तूफान जल्द ही दस्तक देने वाला है, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की सरकार ने दाना तूफान को लेकर सारी तैयारी कर ली हैं। शुक्रवार तक के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है इतना ही नहीं उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रेन और विमान सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
Landfall Of Cyclone Dana Latest Update: कई राज्यों में होगा इस तूफान का असर।
आपको बता दो चक्रवर्ती तूफान दाना का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है तूफान के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, और तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है।
उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट पर दाना चक्रवात के गंभीर प्रभाव के आशंकाओं को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय नौसेना, मानवीय सहायता, और आपदा राहत अभियान चलाने की पूरी तैयारी हो गई है।
12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा ‘दाना’ तूफान।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर सरकार ने सभी तरह की तैयारी कर ली है। पूर्वी नौसेना कमान ने आंध्र प्रदेश उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नौसेना अधिकारियों के साथ मिलकर एक बेहतर सिस्टम तैयार किया है। ताकि राज्य प्रशासन के तरफ से आपातकालीन स्थिति में मदद मांगे जाने पर पूरी सहायता की जा सके।
Severe cyclonic Storm “Dana”, as captured by the Paradip doppler weather radar. IMD. Follow IMD updates and guidelines. #CycloneDana #TakeCare @ClimateImd @Hosalikar_KS pic.twitter.com/EfyeWvkPar
— Sakha Sanap (@SakhaSanap) October 24, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को सीवियर साइक्लोन की कैटेगरी में रखा गया है जो अब उड़ीसा के तट की और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान दाना के साथ-साथ घने बादल भी तट की ओर बढ़ रहे हैं।
ऐसे में आसपास के राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी शुरू हो गई है। वही लेटेस्ट खबरों के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के 24 से 25 अक्टूबर के बीच उड़ीसा पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।
−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−−
Images: Twitter
दीवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम।
चीजे जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।