The Rapid Khabar

लद्दाख में हिंसा और GenZ का उग्र प्रदर्शन, हालात काबू में करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात

लद्दाख में हिंसा और GenZ का उग्र प्रदर्शन, हालात काबू में करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात

Ladakh GenZ Protest News

Ladakh GenZ Protest News- लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से GenZ आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में लद्दाख के पॉपुलर जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक धरने पर बैठे हुए थे।

Ladakh GenZ Protest News- लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने ख़त्म की भूख हड़ताल, 15 दिन से कर रहे थे अनशन

Ladakh genz protest news

लेह लद्दाख में हालात बेकाबू

पिछले 15 दिनो से जारी अनशन और GenZ की मांग के बीच हालात अस्थिर हो गए हैं। लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर शुरू हुए इस आंदोलन ने तब उग्र रूप ले लिया जब सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में GenZ सड़कों पर उतर आए।

इस दौरान पुलिस द्वारा स्थिति को संभालने की कोशिश के दौरान युवाओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। सोनम वांगचुक के साथ प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग थी कि लद्दाख को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। युवाओं ने सरकार द्वारा नौकरी ना दिए जाने पर राजधानी लेह में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस और सीआरपीएफ के साथ कई बार तीखी बहस भी हुई।

बीजेपी ऑफिस में भी लगाई आग

प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में GenZ लेह में इक्कठा हुए। इस दौरान पुलिस से हाथापाई और झड़प होने के बाद उन्होंने लेह स्थित बीजेपी के ऑफिस पर धावा बोल दिया। पहले पथराव करने के बाद GenZ ने ऑफिस में आग लगा दी। इससे ऑफिस के साथ साथ वहां मौजूद CRPF की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

70 से ज्यादा लोग घायल

लद्दाख में हो रहे GenZ प्रोटेस्ट की वजह से यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस दौरान अलग अलग हिंसक झड़पों में 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

पूरे लद्दाख में CRPF और पुलिस की कई टीम लगाई गई है, जिससे हालत को काबू किया जा सके। हालांकि बांग्लादेश और नेपाल में हुए GenZ Protest के बाद अब युवाओं में अलग बदलाव देखने को मिल रहा है।

क्यों शुरू हुआ प्रदर्शन

आपको बता दें कि प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है। 15 दिन पहले भी सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल करते हुए प्रदर्शन की शुरुआत की थी। उनके साथ GenZ भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

पहले कुछ दिन तो धरना शांतिपूर्ण रूप में था, लेकिन जब सरकार की तरफ कोई उत्तर नहीं मिला तो GenZ अपना आपा खो बैठे और उग्र प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की। अब लद्दाख में पुलिस को तैनात किया गया है।

वांगचुक ने तोड़ा अनशन

लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए सोनम वांगचुक ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। बातचीत में उन्होंने मीडिया को बताया कि

पूरे लेह में GenZ लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं। आगजनी की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इनमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मेरा उद्देश्य किसी को हानि पहुंचाना नहीं, बल्कि सरकार तक अपनी बात शांत तरीके से पहुंचाना था।

बातचीत के दौरान ही उन्होंने कहा कि लद्दाख में हो रही आगजनी की घटनाओं से वे मन ही मन बहुत व्यथित हैं। इस तरह से राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अपनी बात कहना सही नहीं है।

आगे इस तरह की आगजनी और तोड़फोड़ को रोकने के लिए ही वे अपना अनशन खत्म कर रहे हैं। हालांकि वे लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाए जाने की बात पर दृढ़ हैं और सरकार तक अपनी बात अन्य माध्यमों से पहुंचाएंगे।

शांति की अपील


अपना अनशन खत्म करते हुए सोनम वांगचुक ने लद्दाख के GenZ से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह हिंसा के जरिए अपनी बात कहना बिल्कुल भी उचित नहीं है।

सरकार तक अपनी बात शांति से पहुंचाना ही मेरा संदेश था, लेकिन तोड़फोड़ और आगजनी की कई घटनाओं ने इस संदेश को विफल कर दिया। लद्दाख के सभी युवाओं से अपील है कि वे लद्दाख में शांति स्थापित करने में मदद करें। हम अन्य तरीकों से सरकार तक अपनी बात जरूर पहुंचाएंगे।


इमेज सोर्स: Twitter

Atlanta Electricals IPO में निवेशकों की जोरदार रुचि, ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To